संस्कृत नाट्य प्रशिक्षण क्यों और कैसे?

संस्कृत भाषा के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए नाट्यकला प्रबलतम साधन है। संस्कृत भाषा को जनभाषा बनाने के लिए अभी तक भाषा के स्तर पर ही प्रयास किया जाता रहा है। जबसे सूचना एवं संचार का तकनीक जन सुलभ हुआ तब से इसका भी उपयोग बढ़ा है,परन्तु इसमें भी रोचकता का अभाव रहा है। संस्कृत के पाठ्यक्रमों में नाट्य शास्त्र का अध्ययन -अध्यापन किया जाता है, परन्तु कहीं भी इसके प्रायोगिक प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं हैं। फलतः इसका प्रदर्शन भी नहीं हो पाता। संस्कृत नाटकों के अभिनय प्रशिक्षण के द्वारा एक साथ दो कार्य पूर्ण किये जा सकते हैं। पहला सामाजिकों एवं रंगकर्मियों का संस्कृत के प्रति अभिमुखीकरण। दूसरा कलात्मक कौशल विकास। संस्कृत नाट्य प्रशिक्षण में मञ्चीय शिल्प, अभिनय कला, ध्वनि संयोजन, संवाद, आहार्य (वेशभूषा एवं साजसज्जा) आदि का गहन प्रशिक्षण के द्वारा संस्कृत नाट्यकला को पुनः जीवन्त किया जा सकता है।
          संस्कृत नाट्य प्रशिक्षण का चातुर्मासिक पाठ्यक्रम या स्वरूप निम्नानुसार बनाया जा सकता है।
मूल विषय
1.     अभिनेता की तैयारी।
2.    मंचीय शिल्प का विधिवत् ज्ञान।
3.    नाट्यकला का उद्भव और विकास का समुचित ज्ञान।
4.    प्रायोगिक प्रदर्शन

अभिनेता की तैयारी
1.     वाणी
(क)  श्वसन प्रणाली ।
(ख) स्वर यंत्र । (शुद्ध, स्पष्ट एवं संतुलित उच्चारण)
(ग) ध्वनि को शब्द में बदलने की प्रक्रिया और उन अंगों पर काम करना।

2.    शरीर पर नियंत्रण (ऊर्जा, संतुलन, लचीलापन)
(क)  करण
(ख) आसन
(ग)  शारीरिक गति और अभिनटन
3.    मस्तिष्क की तैयारी
(क)  धैर्य
(ख) एकाग्रता
(ग) चिन्तनशीलता
(घ)  विश्लेषण शक्ति
(ङ)  तर्क शक्ति
(च)  कुशाग्रता
4.    मन
(क)  सम्वेदनशीलता
(ख) कल्पनाशीलता

मंचीय शिल्प
(क)  रंग स्थापत्य (भारतीय, पाश्चात्य, आधुनिक)
(ख) दृश्य अभिकल्पना (Theatre set designing)
(ग)  वेश अभिकल्पना (costume designing)
(घ) प्रकाश अभिकल्पना या रंगदीपन (light designing)
(ङ)  मुख सज्जा (make up)
(च)  मंच प्रबन्धन (stage management)

नाट्यकला का उद्भव और विकास
(क)  मानवशास्त्रीय दृष्टिकोण
(ख) यूनानी दृष्टिकोण
(ग) भारतीय दृष्टिकोण

चातुर्मासिक पाठ्यक्रम की समय सारिणी
प्रथम माह -      संस्कृत भाषा के प्रति उन्मुखीकरण ।
दूसरा माह -      अभिनेता की तैयारी ।
तीसरा माह -     नाट्यकला से सम्बन्धित अन्य विषयों का परिचयात्मक ज्ञान तथा प्रस्तुति की तैयारी।
चौथा माह -      प्रस्तुति की तैयारी और मंचन

प्रशिक्षण हेतु अपेक्षित स्थान और संसाधन
30 x 25 फीट का स्थान, 1 कुर्सी, 1 टेबल, 1 आलमारी, हारमोनियम, ढ़ोलक, नगाड़ा, झांझ

Share:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अनुवाद सुविधा

ब्लॉग की सामग्री यहाँ खोजें।

लोकप्रिय पोस्ट

जगदानन्द झा. Blogger द्वारा संचालित.

मास्तु प्रतिलिपिः

इस ब्लॉग के बारे में

संस्कृतभाषी ब्लॉग में मुख्यतः मेरा
वैचारिक लेख, कर्मकाण्ड,ज्योतिष, आयुर्वेद, विधि, विद्वानों की जीवनी, 15 हजार संस्कृत पुस्तकों, 4 हजार पाण्डुलिपियों के नाम, उ.प्र. के संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि के नाम व पता, संस्कृत गीत
आदि विषयों पर सामग्री उपलब्ध हैं। आप लेवल में जाकर इच्छित विषय का चयन करें। ब्लॉग की सामग्री खोजने के लिए खोज सुविधा का उपयोग करें

समर्थक एवं मित्र

सर्वाधिकार सुरक्षित

विषय श्रेणियाँ

ब्लॉग आर्काइव

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 1

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 2

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 3

Sanskritsarjana वर्ष 2 अंक-1

Recent Posts

लेखानुक्रमणी

लेख सूचक पर क्लिक कर सामग्री खोजें

अभिनवगुप्त (1) अलंकार (3) आधुनिक संस्कृत गीत (14) आधुनिक संस्कृत साहित्य (5) उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान (1) उत्तराखंड (1) ऋग्वेद (1) ऋषिका (1) कणाद (1) करवा चौथ (1) कर्मकाण्ड (47) कहानी (1) कामशास्त्र (1) कारक (1) काल (2) काव्य (16) काव्यशास्त्र (27) काव्यशास्त्रकार (1) कुमाऊँ (1) कूर्मांचल (1) कृदन्त (3) कोजगरा (1) कोश (12) गंगा (1) गया (1) गाय (1) गीति काव्य (1) गृह कीट (1) गोविन्दराज (1) ग्रह (1) छन्द (6) छात्रवृत्ति (1) जगत् (1) जगदानन्द झा (3) जगन्नाथ (1) जीवनी (6) ज्योतिष (20) तकनीकि शिक्षा (21) तद्धित (10) तिङन्त (11) तिथि (1) तीर्थ (3) दर्शन (19) धन्वन्तरि (1) धर्म (1) धर्मशास्त्र (14) नक्षत्र (2) नाटक (4) नाट्यशास्त्र (2) नायिका (2) नीति (3) पतञ्जलि (3) पत्रकारिता (4) पत्रिका (6) पराङ्कुशाचार्य (2) पर्व (2) पाण्डुलिपि (2) पालि (3) पुरस्कार (13) पुराण (3) पुस्तक (1) पुस्तक संदर्शिका (1) पुस्तक सूची (14) पुस्तकालय (5) पूजा (1) प्रत्यभिज्ञा शास्त्र (1) प्रशस्तपाद (1) प्रहसन (1) प्रौद्योगिकी (1) बिल्हण (1) बौद्ध (6) बौद्ध दर्शन (2) ब्रह्मसूत्र (1) भरत (1) भर्तृहरि (2) भामह (1) भाषा (1) भाष्य (1) भोज प्रबन्ध (1) मगध (3) मनु (1) मनोरोग (1) महाविद्यालय (1) महोत्सव (2) मुहूर्त (1) योग (5) योग दिवस (2) रचनाकार (3) रस (1) रामसेतु (1) रामानुजाचार्य (4) रामायण (3) रोजगार (2) रोमशा (1) लघुसिद्धान्तकौमुदी (45) लिपि (1) वर्गीकरण (1) वल्लभ (1) वाल्मीकि (1) विद्यालय (1) विधि (1) विश्वनाथ (1) विश्वविद्यालय (1) वृष्टि (1) वेद (6) वैचारिक निबन्ध (26) वैशेषिक (1) व्याकरण (46) व्यास (2) व्रत (2) शंकाराचार्य (2) शरद् (1) शैव दर्शन (2) संख्या (1) संचार (1) संस्कार (19) संस्कृत (15) संस्कृत आयोग (1) संस्कृत कथा (11) संस्कृत गीतम्‌ (50) संस्कृत पत्रकारिता (2) संस्कृत प्रचार (1) संस्कृत लेखक (1) संस्कृत वाचन (1) संस्कृत विद्यालय (3) संस्कृत शिक्षा (6) संस्कृत सामान्य ज्ञान (1) संस्कृतसर्जना (5) सन्धि (3) समास (6) सम्मान (1) सामुद्रिक शास्त्र (1) साहित्य (7) साहित्यदर्पण (1) सुबन्त (6) सुभाषित (3) सूक्त (3) सूक्ति (1) सूचना (1) सोलर सिस्टम (1) सोशल मीडिया (2) स्तुति (2) स्तोत्र (11) स्मृति (12) स्वामि रङ्गरामानुजाचार्य (2) हास्य (1) हास्य काव्य (2) हुलासगंज (2) Devnagari script (2) Dharma (1) epic (1) jagdanand jha (1) JRF in Sanskrit (Code- 25) (3) Library (1) magazine (1) Mahabharata (1) Manuscriptology (2) Pustak Sangdarshika (1) Sanskrit (2) Sanskrit language (1) sanskrit saptaha (1) sanskritsarjana (3) sex (1) Student Contest (2) UGC NET/ JRF (4)