उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर में नई शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत अधोलिखित पाठ्यक्रम को लागू किया किया है । इसमें संस्कृत, हिन्दी, उर्दू आदि भाषाओं के अध्येताओं और शिक्षकों के अधिगम क्षमता में वृद्धि के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा और आधुनिक ज्ञान में सामंजस्य स्थापित करने और कौशल के रूप में अपनाना अपेक्षित है । पाठ्यक्रम की ई- अध्ययन सामग्री में चित्र, PDF और VIDEO को भी शामिल किया गया है। PDF डाउनलोड किया जा सकता है। प्रत्येक पाठ के अंत में पूछे जाने प्रश्नों तथा उसके उत्तर का नमूना भी दिया जा रहा है।
पाठ्यक्रम के विषयों को पढ़ने के लिए नीचे
दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
यूनिट - 7
1. कंप्यूटर का सामान्य परिचय ।
2. संस्कृत की दृष्टि से कंप्यूटर की उपयोगिता ।
4. कंप्यूटर में संस्कृत-हिंदी लेखन हेतु उपयोगी टूल्स,
गूगल इनपुट टूल।
5. यूनिकोड
7. वाइस टाइपिंग Voice Typing / Speech to Text
यूनिट - 8
8. इण्टरनेट का प्रयोग एवं वेब सर्च।
9. ई-टेक्स्ट,
10. ई-बुक्स,
ऑनलाइन टीचिंग लर्निंग प्लेटफॉर्म, -
13. जूम,
14. टीम,
15. मीट,
16. वेबेक्स ।
17. ऑनलाइन लर्निंग एवं रिसर्च
प्लेटफॉर्म- स्वयं,मूक,ई-पाठशाला।
18. डेलनेट, इनफ्लाइबनेट, शोधगंगा आदि।
19. गूगल स्कालर ।
इस विषय से सम्बन्धित अन्य लेख-
1. संस्कृत क्षेत्र में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
3. संस्कृत टूल्स (संसाधन) का परिचय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें