Ø सूचना एवं संचार तकनीक के ज़रिए विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के हिसाब से पाठ्य सामग्री को बोधगम्य बनाया जा सकता है ।
Ø Ø शिक्षक सूचना एवं संचार तकनीक के उपकरणों का इस्तेमाल करके कक्षा में पढ़े गए गद्य या पद्य की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और छात्रों को सुना सकते हैं ।
Ø Ø शिक्षक सूचना एवं संचार तकनीक के ज़रिए घर पर अभ्यास के लिए इंटरनेट पर सामग्री उपलब्ध करा सकते हैं ।
Ø Ø सूचना एवं संचार तकनीक के ज़रिए संस्कृत साहित्य के शिक्षण को जीवंत बनाया जा सकता है।
सूचना एवं संचार तकनीक के कुछ और फ़ायदे हैं:
· शिक्षकों के पेशेवर विकास को सुनिश्चित करना ।
· शिक्षा की प्रभावशीलता बढ़ाना ।
· संस्कृत को जनसुलभ बनाने में मदद प्राप्त करना ।
· दूरस्थ विद्यार्थियों को भी तेज़ी से शिक्षा देना ।
· शिक्षा और अनुसंधान से जुड़ी विषय सामग्री को लोगों तक पहुंचाना ।
· संस्कृत साहित्य की अलग-अलग विधाओं को जीवंत बनाना।
· संस्कृत साहित्य की अलग-अलग विधाओं का राष्ट्रीय डेटाबेस बनाना ।
प्रशासकीय उपयोग
सूचना
एवं संचार तकनीकी ज्ञान के स्तर में वृद्धि, सूचना
विश्लेषण, सूचना संग्रह, सूचना में
परिवर्तन एवं प्रसार को सम्भव बनाते है।
सरकारी,
गैर सरकारी और आम जन के मध्य क्रियाकलापों को गति प्रदान करने में
उपयोगी है।
शिक्षार्थियों
की उपस्थिति अभिलेख निर्मित करने, उपस्थिति अभिलेख के आकड़े को विश्लेषित करने,
शिक्षकों का वेतनमान तैयार करने, शिक्षार्थियों
के अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित करने, शिक्षार्थियों से प्राप्त शुल्क का हिसाब-
किताब रखने, शिक्षार्थियों के प्रवेश से सम्बन्धित रिकार्ड
रखने, स्थानांतरण प्रमाणपत्र का रिकार्ड रखने, परीक्षाफल
तैयार करने, आदि कार्यों में उपयोगी है।
समयसारिणी
बनाने, अनुशासन बनाये रखने में उपयोगी है।
शैक्षणिक
उपयोग
दूरस्थ
शिक्षा हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है।
शिक्षा
प्रणाली को सुचारु रूप से कार्यरत एवं समस्या निवारण हेतु महत्वपूर्ण सहयोग मिलता
है।
पाठ्यचर्या
का निर्माण, पाठ्यक्रमों को संचालित करने के
लिए महत्वपूर्ण है।
सरल
अध्ययन-अध्यापन हेतु महत्वपूर्ण है।
टेलीकान्फ्रेंसिंग
के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
वृत्तिक
विकास, छात्रों से जुड़ी छात्रवृत्ति आदि योजनाओं, प्रतियोगिता आदि गतिविधियों की
सूचना एकत्र करने में प्रभावी है।
इंटरनेट
की सहायता से ज्ञान के भण्डार को खोज करने में सक्षम है।
ई-लर्निंग
द्वारा कक्षा मुक्त अध्ययन को प्रोत्साहित किया जा सकता है।
कहीं
भी कभी भी शिक्षा पाने में उपयोगी है।
संस्कृत
क्षेत्र में ई-लर्निंग के लिए उपलब्ध तकनीकी के प्रकार
इसे
मुख्यतः तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है -
(1)
वेबसाइट (2) टूल्स (3) ऐप
(1)
वेबसाइट
(क)
विकिपिडिया (Wiki) –
ख)
ब्लॉग (Blogs
/ Webblog)
संस्कृतभाषी - https://sanskritbhasi.blogspot.com/
ग)
“संस्कृत हेरिटेज”https://sanskrit.inria.fr/
घ)
https://worldsanskrit.net/wiki/Main_Page
ङ)
http://www.sanskritabhyas.in/
च)
https://www.education.gov.in/language-education-5-hi/language-education-5-hi
(2)
टूल्स (भाषा प्रौद्योगिकी)
(क)
“संसाधनी” https://sanskrit.uohyd.ac.in/scl/
Sanskrit
world - https://www.sanskritworld.in/
http://www.sanskrit-linguistics.org/dcs/index.php
The
Computational Linguistics R&D at the School of Sanskrit and Indic Studies,
J.N.U
http://sanskrit.jnu.ac.in/index.jsp
(3)
ऐप
https://play.google.com/store/search?q=srujan%20jha&c=apps
अन्य
उपयोगी लिंक
शैक्षणिक संस्थाओं के वेबसाइट पर उपलब्ध ई-बुक
1. केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
2. SREE SANKARACHARYA UNIVERSITY OF SANSKRIT, KALADY
3. महर्षि पाणिनि एवं वैदिक विश्वविद्यालय,
उज्जैन
4. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय
5. लाल बहादुर शास्त्री केन्द्रीय संस्कृत विद्यापीठ ,
नई दिल्ली
संस्कृत पुस्तकों के लिए महत्वपूर्ण ई- पुस्तकालय
भारत सरकार संस्कृत पुस्तकालय नेटवर्क
https://eg4.nic.in/SANSKRIT/OPAC/Default.aspx
https://archive.org/details/millionbooks
स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्य / व्यक्तिगत कार्य
6.
http://www.sanskritweb.net/ इस
वेबसाइट पर चारों वेदों के मंत्र दिये गये हैं।
7. https://sanskritdocuments.org/
ई- रिसोर्स (E-Resourses) के लिए यहाँ
जायें-
सेज का ई विद्या- https://evidya.sagepub.in/evidya
संस्कृत की पुस्तकों के लिए महत्वपूर्ण वेबसाइट
https://sanskritbhasi.blogspot.com/2019/04/best-websites-for-sanskrit-books.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें