50 चाइनीज ऐप्स जिन्हें एजेंसियों ने
सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक बताया है। ये आपका डाटा की चोरी तो करते ही है, साथ
ही वायरस भेजकर आपके डिवायस को नुकसान भी पहुँचा सकते हैं। यहाँ हानिकारक ऐप की
सूची दी जा रही है। इसे अपने मोबाइल और डेस्कटॉप से तत्काल हटा दें। लेख के अंत
में इनमें से कुछ ऐप का विकल्प भी दिया गया है।
टिक-टॉक (TikTok)
हेलो (Helo)
यूसी ब्राउजर (UC Browser)
यूसी न्यूज (UC News)
शेयर इट (Sharit)
लाइकी (Likee)
360 सिक्योरिटी (360 Security)
न्यूज डॉग (NewsDog)
शिन (SHEIN)
विगो वीडियो (Vigo Video)
वी चैट (WeChat)
वीबो (Weibo)
जूम (ZOOM)
वीबो लाइव (Vibo live)
क्लब फैक्टरी (Club Factory)
शेंडर (Xender)
ब्यूटी प्लस (BeautyPlus)
क्वाई (Kwai)
रोमवी (ROMWE)
फोटो वंडर (Photo Wonder)
एपीयूएस ब्राउजर (APUS Browser)
वीवा वीडियो (VivaVideo)
क्यूयू वीडियो इंक (QU Video Inc)
परफेक्ट कोर्प (Perfect Corp)
सीएम ब्राउजर (CM Browser)
वायरस क्लीनर (Virus Cleaner)
हाई सिक्योरिटी लैब (Hi Security Lab)
एमआई कम्यूनिटी (Mi Community)
डीयू रिकाॅर्डर (DU recorder)
यूकैम मेकअप (YouCam Makeup)
एमआई स्टोर (Mi Store)
डीयू बैटरी सेवर (DU Battery Saver)
डीयू ब्राउजर (DU Browser)
डीयू क्लीनर (DU Cleaner)
डीयू प्राइवेसी (DU Privacy)
क्लीन मास्टर (Clean Master)
बैदू ट्रांसलेट (Baidu Translate)
बैदू मैप वंडर कैमरा (Baidu Map Wonder Camera)
ईएस फाइल एक्पलोरर (ES File Explorer)
क्यूक्यू इंटरनेशनल (QQ International)
क्यूक्यू लाॅन्चर (QQ Launcher)
क्यूक्यू सिक्योरिटी सेंटर (QQ Security Centre)
क्यूक्यू प्लेयर (QQ Player)
क्यूक्यू म्यूजिक-क्यूक्यूमेल (QQ Music QQ Mail)
क्यूक्यू न्यूज फीड (QQ NewsFeed)
वी सिंक (WeSync)
सेल्फी सिटी(SelfieCity)
क्लैश ऑफ किंग्स मेलमास्टर (Clash of Kings Mail
Master)
एमआई वीडियो काॅल-शाओमी (Mi Video call-Xiaomi)
पैरेलल स्पेस (Parallel Space)
फाइल स्कैनर
फाइल को स्कैन करने के लिए बहुत सारे यूजर
कैमस्कैनर एप का इस्तेमाल करते हैं। यह चाइनीज एप है। कई सारे एंड्रॉयड फोन में यह
एप पहले से प्री-इंस्टॉल्ड होता है। इसे स्टाप कर दें। इसके विकल्प के तौर पर आप
एडोब स्कैन (Adobe Scan) या फिर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लेंस (Microsoft Office Lens) का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों एप्स फ्री हैं और यह एड-फ्री भी है.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लेंस इस्तेमाल करने में आसान है और इसमें वनड्राइव के साथ दूसरे
माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट का इंटीग्रेशन भी मौजूद है. एडोब स्कैन में यूजर को
ऑटोमैटिक डिटेक्शन, ओसीआर आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ऑफलाइन फाइल ट्रांसफर करने के लिए चाइनीज एप
जेंडर (Xender) और शेयरइट ( Shareit)
का खूब इस्तेमाल होता है, लेकिन इसका
बेहतर विकल्प भी मौजूद है। आप इन चाइनीज एप्स का इस्तेमाल नहीं करें । इसके स्थान
पर गूगल का फाइल शेयरिंग एप फाइल्स बाय गूगल ( Files by Google) को प्रयोग में लाए। अगर आप चाहें, तो इसके लिए
इंडियन एप्स जियो स्वीच ( Jio Switch) या फिर शेयरऑल ( ShareAll)
को भी आजमा कर देख सकते हैं।
शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म
यदि आप शॉर्ट वीडियो एंटरटेनमेंट एप्स टिकटॉक, लाइकी, कवई, विगो वीडियो आदि का प्रयोग कर रहे हों तो उसे तत्काल डिलीट कर दें यह चाइनीस ऐप है। इसकी जगह पर आप यूट्यूब (YouTube), डबस्मैश (Dubsmash) और ट्रिलर (Triller) का उपयोग कर सकते हैं। ये सभी अमेरिकन एप्स हैं. इस कैटेगरी में भारतीय एप्स की बात करें, तो रोपोसो (Roposo ) और बोलो इंडिया (Bolo Indya) भी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. इन दोनों एप्स को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
वीडियो कॉलिंग एप जूम प्राइवेसी को लेकर विवादों में रहा है। जूम
का हैडक्वार्टर कैलिफॉर्निया में है। चाइनीस ऐप डिटेक्टर एक ऐसा ऐप है जो आपके
मोबाइल में स्थित सभी चाइनीस ऐप के बारे में स्कैन कर बता देता है। इसी प्रकार
चाइनीज ऐप रिमूवर नाम से भी ऐप आ रहा है। जूम को यह चाइनीस ऐप नहीं मान रहा है। इस
कैटेगरी में बहुत सारे विकल्प मौजूद है। जैसे गूगल मीट, स्काइप मीट नाउ, माइक्रसॉफ्ट टीम्स के अलावा,
सिस्को वेबएक्स, जियो मीट और से-नमस्ते का
उपयोग कर सकते हैं. कैजुअल वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर के पास वाट्सअप, फेसबुक मैसेंजर और गूगल डुओ जैसे बेहतरीन विकल्प भी मौजूद हैं।
गेमिंग एप्स
चाइनीज गेमिंग एप्स पबजी (PUBG) और कॉल ऑफ ड्यूटी ( Call of Duty) के स्थान पर यूजर फ्रीफायर ( FreeFire) और फोर्टनाइट (Fortnite ) ट्राई कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें