उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक बनें


प्रत्येक विद्यालय में रिक्त पदों का विज्ञापन समाचार पत्रों  में आने लगा है। अधोलिखित वेबसाइट पर  भी विज्ञापन उपलब्ध हो सकता है । 

UP Madhyamik Sanskrit Teacher Recruitment 2021

साहित्य, व्याकरण, नव्य व्याकरण, वेदांत, सामवेद, शुक्ल यजुर्वेद, हिन्दी, गणित आदि विषयों के लिए पदों का विज्ञापन हुआ आरम्भ


माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट                           https://madhyamikshiksha.upsdc.gov.in 
सम्बन्धित जनपद की आधिकारिक (NIC) वेबसाइट 
 मानदेय की धनराशि 
प्रथमा एवं पूर्व मध्यमा स्तर हेतु शिक्षण कार्य पर रु0 12000/- 
उत्तर मध्यमा स्तर हेतु शिक्षण कार्य पर रु0 15000/- मानदेय दिये जायेंगे। 
इसमें संस्थाओं के प्रधानों, अध्यापकों एवं संस्थाओं के अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति मानदेय पर की जानी है। इसमें आधुनिक विषय में हिन्दी अध्यापकों की भी रिक्तियाँ आयी हैं।

Jagdanand Jha यूट्यूब चैनल पर सितम्बर 2021 से सोमवार से शनिवार रात्री बजे से कक्षा संचालित होगी। 


फार्म भरने का शुल्क-

सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी हेतु रू0 250/-, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनुसूचित जाति को रू0 150/- तथा अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी हेतु रू0 100/-का बैंक ड्राफ्ट अथवा रेखांकित पोस्टल आर्डर, संस्था प्रबन्धक के पक्ष में देय होगा। 

संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में आवेदन करने के लिए आवेदन फार्म डाउनलोड करें।
 
विज्ञापन एवं आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
समाचार पत्रों में दिये विज्ञापन के अतिरिक्त फार्म भरने के लिए सामान्य दिशा निर्देश पर क्लिक करें।
 
जनपद एवं विद्यालय में प्रत्येक विषय के रिक्तियों की संख्या जानने के लिए क्लिक करें। 

         संस्कृत शिक्षा अनुभाग(माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-9) लखनऊ ने दिनांक: 18 अगस्त, 2021 को अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 (ग्रीष्मावकाश की अवधि को छोड़कर) अथवा नियमित चयनित शिक्षक के आने तक जो भी पहले हो, नितान्त अस्थायी रूप से मानदेय पर शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में एक पत्र जारी किया गया है। उक्त पत्र के अनुसार शासनादेश संख्या:-794/पन्द्रह-9-2021-2001(01)/2020 दिनांक 24 जुलाई, 2021 के क्रम में अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 (ग्रीष्मावकाश की अवधि को छोड़कर) अथवा नियमित चयनित शिक्षक के आने तक जो भी पहले हो, नितान्त अस्थायी रूप से मानदेय पर शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रक्रिया निर्धारित की गयी है। 
2- उक्त के क्रम में अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 (ग्रीष्मावकाश की अवधि को छोड़कर) अथवा नियमित चयनित शिक्षक के आने तक जो भी पहले हो, नितान्त अस्थायी रूप से मानदेय पर शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में निम्न समयसारिणी निर्धारित की गयी है: 
 20 अगस्त, 2021 तक 
1 अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना सम्बन्धित प्रवन्धतंत्र द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित किया जाना। 
 1.2 जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विज्ञापन प्रकाशित करने हेतु जिला सूचना अधिकारी के समन्वय से समाचार पत्रों का चिन्हांकन। 
 1.3 आवेदन पत्र की प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक की ई-मेल आई०डी० बनाया जाना। 
 1.4 शासनादेश में निर्गत दिशा-निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा चयन समिति का गठन। 
 1.5 जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा रिक्त पदों का अधियाचन प्रेषित किये जाने की पुष्टि तथा विज्ञापन करने हेतु दिशा-निर्देश का निर्गमन। 
24 अगस्त, 2021 तक 
 2. समाचार पत्रों में रिक्त पदों का विज्ञापन संलग्न प्रारूप पर । 
15 सितम्बर, 2021 तक 
3. आवेदन करने तथा उसकी छायाप्रति जिला विद्यालय निरीक्षक की ई-मेल आई0डी0 पर प्रेषण। 
22 सितम्बर, 2021 तक 
 4.1 आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी एवं शैक्षिक गुणांक बनाया जाना। 
 4.2 साक्षत्कार हेतु पत्र का प्रेषण। 
 23 सितम्बर, 2021 से 09 अक्टूबर, 2021 तक 
 5. साक्षात्कार। 
13 अक्टूबर, 2021 तक 
 6. परिणाम प्रकाशन 
 20 अक्टूबर, 2021 तक 
7. चयनित अभ्यर्थियों को संस्था में योगदान कराया जाना। 
 अन्य जानकारियां- 
1.जनपदवार अधियाचित पदों की सूची को उपरोक्त वेबसाइट पर अपलोड करने के पश्चात् उक्त सापेक्ष रिक्त पदों का विज्ञापन कराया जाना जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। 
 2. अभ्यर्थियों के शैक्षिक एवं साक्षात्कार गुणांक को वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा। 
 3. यदि सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है, तो उनको हटाया नहीं जायेगा। उक्त पद को घटाकर अन्य पदों का विज्ञापन प्रकाशित कराया जायेगा। 
 4. मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा चयन की सम्पूर्ण प्रक्रिया में शुचिता एवं पारदर्शिता को बनाये रखने हेतु अपने स्तर पर समीक्षा तथा मॉनिटरिंग की जायेगी। 
 5. चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों के शैक्षिक योग्यता के आधार पर आगणित गुणांक की पुष्टि जिलाधिकारी द्वारा स्वतन्त्र टीम से करायी जायेगी। 
 6. माध्यमिक शिक्षा विभाग के मुख्यालय स्थित अधिकारियों द्वारा मण्डलवार नियुक्ति की मॉनिटरिंग की जायेगी तथा उसकी रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जायेगी। 

7-विलम्ब से पहुँचने वाले आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिये जायेंगे। डाक विलम्ब का उत्तरदायित्व स्वंय अभ्यर्थी का होगा ।

8-आवेदन पत्र में यथास्थान अपना नवीनतम फोटो अवश्य चिपकाएं ।

9-आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा जाए तथा लिफाफे पर पते वाले स्थान के ऊपर बायें कोने पर विज्ञापन संख्या, पद का नाम विषय का नाम वर्ग स्पष्ट शब्दों में अवश्य लिखें ।

10. केवल एक विषय एवं एक वर्ग के लिए केवल एक आवेदन पत्र मान्य होगा । अतः आवेदन पत्र में लिफाफे पर किसी एक विषय के ही पद का उल्लेख होना चाहिए ।

11. शक्षिक अर्हता के लिए अंकपत्र, प्रमाण-पत्र/ स्थायी प्रमाण पत्र अन्तिम संस्था द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र दिये गये कमानुसार ही यथास्थान संलग्न किया जाय और उनपर संलग्नक संख्या भी अंकित की जाए ।

12. आरक्षित अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र के साथ शासनादेशानुसार सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित प्रारूप पर नवीनतम जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें अन्यथा आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा ।

13. आवेदन पत्र के साथ प्रेषित किया जाने वाला बैंक ड्राफ्ट सहीं एवं पूर्ण होना चाहिए बैंक ड्राफट के त्रुटिपूर्ण होने की दशा में आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा ।

 चयन समिति 
 1- सम्बन्धित अशासकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्रबन्धक - अध्यक्ष 
 2 - सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी द्वारा नामित जनपदीय अधिकारी - सदस्य 
 3- सम्बन्धित जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक- -सदस्य सचिव 
4- मंडलीय उप निरीक्षक, संस्कृत पाठशालायें - सदस्य 
5- सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी द्वाराः नामित- 02 विशेषज्ञ 

क्रम संख्या 1, 3 एवं 4 में नामित सदस्यगण में से अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं , अनुसूचित जनजाति का प्रतिनिधित्व न होने पर जिलाधिकारी द्वारा उनके प्रतिनिधित्व हेतु कम संख्या-2 के लिए उक्त श्रेणी के किसी अधिकारी/अधिकारियों को नामित किया जायेगा। साक्षात्कार में प्रदान किये जाने वाले अंक की प्रकिया के संबंध में समिति द्वारा तत्समय नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। 
2- उक्त चयन समिति द्वारा निम्नवत् प्रक्रिया के अनुसार अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों एवं राजकीय संस्कृत विद्यालयों में पठन-पाठन हेतु उक्त व्यवस्था, शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं पदों के विज्ञापन के प्रकाशन हेतु जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये गये सबसे अधिक प्रचलन के राज्य स्तरीय समाचार पत्रों की नवीनतम सूची में से चार समाचार पत्रों का चयन करते हुये सम्बन्धित प्रबन्धतंत्र को सूचित किया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अनुमोदित समाचार पत्रों में से कम से कम दो समाचार पत्रों में सम्बन्धित प्रबन्धतंत्र द्वारा पदों का विज्ञापन प्रकाशित कराया जायेगा। 

 3. नियत मानदेय पर चयन हेतु विषयवार निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक अर्हता एवं आवेदन प्राप्ति के स्थान का उल्लेख करते हुए अन्तिम दिनांक (जो साधारणतया विज्ञापन प्रकाशन के दिनांक से 21 दिन से कम नहीं होना चाहिये) विहित करते हुए विज्ञापित किया जायेगा। 

4. अभ्यर्थी द्वारा अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित विद्यालय को रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित किया जायेगा तथा उसकी छायाप्रति जिला विद्यालय निरीक्षक के ई-मेल आई0 डी0 पर प्रेषित किया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक की ई-मेल आई0डी0 को विज्ञप्ति में प्रकाशित कराया जायेगा। 

 5. विज्ञापन प्रकाशन की तिथि के समय अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
 6. किसी अभ्यर्थी द्वारा अधिकतम 5 विद्यालयों में आवेदन किया जा सकता है। 

 7. प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अपनी देखरेख में करायी जायेगी। 

 8. स्क्रूटनी के उपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सम्बन्धित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों को चयन समिति के समक्ष रखा जायेगा। 

 9. चयन हेतु शैक्षिक अर्हता उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद् (संस्थाओं के प्रधानों अध्यापकों एवं संस्थाओं के अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति तथा सेवा शर्ते) विनियमावली, 2009 में वर्णित शैक्षिक अर्हता के अनुसार होगी। जैसी-"परिशिष्ट-क" में दी गयी है। चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों के शैक्षिक पृष्ठभूमि एवं साक्षात्कार के अंको के आधार पर चयन की कार्यवाही की जायेगी। 

 10. चयन हेतु शैक्षिक पृष्ठभूमि से 120 अंक एवं साक्षात्कार से 80 अंक प्रदान किये जायेंगे, जो निम्नानुसार होंगे। 

किसी संस्था के सहायक अध्यापक के लिए गुण विषयक माप मान कुल अंक-200 
 1- चयन समिति द्वारा साक्षात्कार में प्रदान किया जाना वाला अधिकतम गुण विषयक अंक-80 
 2- शैक्षिक अर्हता पर दिये जाने वाले अधिकतम अंक-120 



        


अतिरिक्त शैक्षिक अर्हता पी०एच०डी उपाधि धारक अभ्यर्थी को 20 अंक प्रदान किये जायेंगे। 

अभ्यर्थी के चयन में चयन की तिथि को राज्य सरकार की विद्यमान आरक्षण नीति के अनुरूप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग को नियमानुसार आरक्षण देय होगा। क्षैतिज आरक्षण महिला अभ्यर्थियों दिव्यांगजनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों तथा भूतपूर्व सैनिकों (स्वयं) का कोटा चयन की तिथि को उ0प्र0 लोक सेवा अधिनियम 1993, 1997 तथा 1999 (यथा संशोधित) के अनुसार होगा। 

इन आरक्षित रिक्तियों के प्रति चयनित अभ्यर्थियों को उन श्रेणियों में रखा जायेगा, जिससे सम्बन्धित हैं। उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग, द्वारा जारी शासनादेशसंख्या-3/2019/4/1/2002/का-2/19 टी0 सी0-|| दिनांक 14 मार्च, 2019 में विहित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण प्राविधानानुसार देय होगा। 

 12. विज्ञापन में यथाविहित सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी हेतु रू0 250/-, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनुसूचित जाति को रू0 150/- तथा अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी हेतु रू0 100/-का बैंक ड्राफ्ट अथवा रेखांकित पोस्टल आर्डर, संस्था प्रबन्धक के पक्ष में देय होगा। 

 13. मानदेय पर चयनित शिक्षक की सेवाओं की व्यवस्था शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 (ग्रीष्मावकाश की अवधि को छोडकर) अथवा नियमित चयनित शिक्षक के आने तक जो भी पहले हो, पर स्वतः समाप्त हो जायेगी। 

 14. मानदेय पर नियुक्त शिक्षकों को वर्ष में अधिकतम 10 दिन का आकस्मिक अवकाश देय होगा। अनाधिकृत अनुपस्थिति पर मानदेय देय नहीं होगा। चेतावनी के उपरान्त भी अनाधिकृत अनुपस्थित पाये जाने पर प्रबन्धतंत्र की संस्तुति पर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उ0प्र0 द्वारा कार्य समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। 

15. मानदेय पर नियुक्त शिक्षकों के मानदेय का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जायेगा। मानदेय पर नियुक्ति हेतु चयन समिति में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी द्वारा नामित विशेषज्ञों द्वारा परम्परागत विषय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार "संस्कृत भाषा" में ही लिया जायेगा। 

 17. चयन हेतु पदों एवं चयनित अभ्यर्थियों के विद्यालय में नियुक्ति के संबंध में विवाद की स्थिति में विवाद का निस्तारण शिक्षा निदेशक माध्यमिक द्वारा किया जायेगा।

कतिपय प्रश्नों के उत्तर-

प्रश्न- विद्यालय में आवेदन करने के लिए फार्म कहाँ मिलेगा?

उत्तर – मैंने आवेदन करने के लिए फार्म डाउनलोड करने के लिए ऊपर में लिंक दिया हूँ। डाउनलोड पर क्लिक

करके फार्म डाउनलोड कर लें।

प्रश्न- क्या मैं किसी एक जनपद के 5 माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों में आवेदन कर सकता हूँ ?

उत्तर – आप सम्पूर्ण प्रदेश के किन्हीं पाँच 5 माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों में आवेदन कर सकते है।

प्रश्न- जिला विद्यालय निरीक्षक का ईमेल विज्ञापन में प्रकाशित नहीं है। आवेदन की साफ्टकापी किस ईमेल पर

भेजूँ ? ई-मेल का पता कैसे चलेगा?

उत्तर – 1. जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय से पता करें। 2. गूगल पर सम्बन्धित जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक का ईमेल खोजें। जैसे - जिला विद्यालय निरीक्षक, ललितपुर फोन तथा ईमेल। 3. माध्यमिक शिक्षा परिषद्,उत्तर प्रदेश पर क्लिक करें। 4. माध्यमिक शिक्षा विभाग।   इस लिंक पर जिला विद्यालय निरीक्षक तथा उनके कार्यालय का फोन नं. उपलब्ध है। फोन करके समस्या का समाधान करें। 

प्रश्न- मैंने संस्कृत से एम. ए. किया है। क्या मैं उत्तर मध्यमा स्तर के विद्यालय में आवेदन कर सकता हूँ ?

उत्तर- संस्कृत से एम. ए. भी किसी विषय से होता है। यदि आप साहित्य से एम. ए. उत्तीर्ण हैं तो साहित्य अध्यापक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप देखें कि आपने किस विषय से एम. ए. किया है, उसी विषय के लिए आवेदन करें।

प्रश्न- मुझे अपने जनपद के विज्ञापन के बारे में पता नहीं चल रहा है। विज्ञापन के बारे में कहाँ से पता चलेगा ?

उत्तर- हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र में 21 अगस्त 2021 से 29 अगस्त 2021 तक विज्ञापन देखें। घर बैठे ई-पेपर में विज्ञापन देखें। माध्यमिक संस्कृत विद्यालय या जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पता करें।       

  प्रश्न- बैंक ड्राफ्ट अथवा रेखांकित पोस्टल आर्डर किसके नाम से बनेगा ?

उत्तर - बैंक ड्राफ्ट अथवा रेखांकित पोस्टल आर्डर प्रबन्धक, विद्यालय का जो भी नाम हो, इसके नाम से बनेगा। बैंक ड्राफ्ट अथवा रेखांकित पोस्टल आर्डर, संस्था (विद्यालय) प्रबन्धक के पक्ष में देय होगा।

इसके अतिरिक्त आप अपना प्रश्न कमेंट बाक्स में लिख सकते हैं।


आवेदन करने वालों की तैयारी के लिए ऑनलाइन फ्री कोचिंग सितम्बर 2021 से ।

Jagdanand Jha यूट्यूब चैनल पर 6 सितम्बर 2021 से सोमवार से शनिवार रात्री 7 बजे से कक्षा संचालित होगी। 

इसमें साक्षात्कार की तैयारी कराने के साथ संस्कृत बोलना भी सिखाया जाएगा। याद रखें इसमें सम्बन्धित विषय पर संस्कृत में प्रश्न पूछे जायेंगें, जिसका संस्कृत में ही उत्तर देना है। अतः आपको विषय ज्ञान के साथ संस्कृतमें उत्तर देना आना चाहिए। इच्छुक व्यक्ति कमेंट में अपना नाम लिखें।

माध्यमिक संस्कृत विद्यालय का पाठ्यक्रम इसपर क्लिक कर तैयारी आरम्भ करें।


👉 उत्तर प्रदेश में स्थित अशासकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय अध्यापक को साक्षात्कार की निःशुल्क तैयारी कराने के लिए दिनांक 6 सितम्बर 2021 से सायं 7 बजे से यूट्यूब पर Live कक्षा शुरु हो रही है। इच्छुक व्यक्ति इस फार्म को भरें ।
👉 www.youtube.com/jagdanand73 पर कक्षा का लाभ लें। यह कक्षा आपकी योग्यता तथा विषय को ध्यान में रखकर कक्षा संचालित की जाएगी।
Share:

संस्कृत सप्ताह 2021

इस वर्ष 19 अगस्त से 25 अगस्त 2021 तक संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है। प्रतिवर्ष मैं इस पावन पर्व का उत्सुकता से प्रतीक्षा करता हूं क्योंकि मैं इसे बहुत ही मनोयोग और धूमधाम से मनाता हूं। संस्कृत सप्ताह पर विविध प्रकार का आयोजन पूरे विश्व भर में होता है। कुछ आयोजन सामूहिक तो कुछ व्यक्तिगत होते हैं इसे 5 मिनट में भी मना कर पूरा किया जा सकता है और 7 दिन *12 घंटे निरंतर किया जा सकता है यह व्यक्ति की अभिरुचि तथा कार्य करने की क्षमता पर निर्भर करता है। मैं प्रतिवर्ष संसकृत सप्ताह पर आयोजित किये जाने योग्य कार्यों की एक सूची जारी करता हूँ। इससे आयोजकों तथा संस्कृत सप्ताह मनाने वाले को वैचारिकी मिल जाती है। 

संस्कृत में दो प्रकार की विद्यायें मिलती हैं। द्वे विद्ये वेदितव्ये परा अपरा चेति। संस्कृत में परा अर्थात् ब्रह्म विद्या को अपरा विद्या भौतिक प्रकृति पर आधारित ज्ञान से श्रेष्ठ माना जाता रहा है। संस्कृत में परा विद्या तथा अपरा विद्या पर लिखित पुस्तकों तथा लेखकों के बारे में अलग से चर्चा करूँगा। महर्षि भारद्वाज, कणाद, व्यास जैसे ऋषियों ने सृष्टि उत्पत्ति, भूगोल, गणित, खगोल आदि विषयों पर लिखा। कालक्रम से उस दिशा में अधिक शोध नहीं होने के कारण वह ज्ञान रोजगार देने में असमर्थ हो गया है। जीवन को सुगम तथा सुखमय करने के लिए मानवीय जीवन मूल्य, जीवों के साथ सह अस्तित्व, पर्यावरण संरक्षण तथा भौतिक संसाधन इन दोनों की आवश्यकता होती है। संस्कृत में निहित ज्ञान जितना सम्मान एक उल्लू को, एक सिंह को, एक चूहे को देता है, उतना ही मानव को । वृक्षों, पशुओं से लेकर सभी जीवों में ईश्वर का रूप देखने वाली विद्या संस्कृत विद्या है। क्योंकि उनके अस्तित्व से ही मानव जीवन का अस्तित्व है। अस्तु।

मैं प्रयास करता हूँ कि मैं प्रतिवर्ष एक ऐसा लेख लिखूँ, जिसमें संस्कृत के एक वर्ष का लेखा जोखा उपस्थित हो। इसमें मैं संस्कृत की वर्तमान स्थिति, इसके समक्ष उपस्थित चुनौतियाँ, संस्कृत क्षेत्र की प्रमुख समस्यायें, विद्यालयों में संस्कृत विषयों तथा अध्यापकों की स्थिति, शिक्षण में व्यावहारिक समस्यायें, संस्कृत शिक्षा के लिए उपलब्ध संसाधन, विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में संस्कृत की स्थिति, छात्रावासों और पुस्तकालयों की स्थिति, भारत में विभिन्न राज्यों में संस्कृत के समक्ष उत्पन्न समस्यायें, यथा- किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए संस्कृत की उपाधि को अयोग्य ठहराना, संस्कृत शिक्षा के लिए स्थापित न्यासों तथा इसके लिए समर्पित अचल सम्पत्ति की स्थिति (विगत कुछ दशक से दाता की इच्छा के विरुद्ध उनका धन अंग्रेजी शिक्षा में लगाया जा रहा है अथवा उसकी सम्पत्ति को हड़पा जा रहा है) संस्कृत महाविद्यालयों के अध्यापकों/कर्मचारियों की वेतन विसंगति आदि विषयों पर तथ्यपरक लेख लिखता हूँ। मैं अपने लेख में सरकारों/ स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा संस्कृत के हित के लिए किये जा रहे कार्यों से भी परिचय कराता हूँ, ताकि सरकारों / स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुँच सके। 

मैं आये दिन संस्कृत के समक्ष उपस्थित विविध प्रकार की समस्याओं से परिचित होते रहता रहता हूँ। मेरा मानना है कि भाषा के प्रसार में डिजिटल संसाधन तथा संस्कृत समाचार पत्र पत्रिकाओं की अहम भूमिका होती है। संस्कृत पत्रों की आत्मनिर्भरता विषय पर मेरे एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सूरत से प्रकाशित दैनिक संस्कृत समाचार पत्र विश्वस्य वृत्तान्तः के मालिक श्री मान् मूर्तुजा ने बताया कि एक अंक के एक पत्र को प्रकाशित करने में लगभग 16 रूपये से 20 रूपये तक खर्च आता है। सरकार या अन्य प्रतिष्ठानों की ओर से संस्कृत पत्रों को विज्ञापन नहीं मिल पाता। गुजरात सरकार ने समाचार पत्र में विज्ञापन पाने के लिए न्यूनतम 50 हजार प्रतियां मुद्रितहोने का शर्त लगा रखी है। किसी भी संस्कृत समाचार पत्र के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना असंभव है। संस्कृत पत्रों को इस कठोर शर्त से बाहर रखने की आवश्यकता है, जिससे हमें डी. ए. वी.पी. दर पर विज्ञापन मिल सके। सरकारों को विज्ञापन देना चाहिए। यदि हमें 1000 प्रतियों का ग्राहक मिल जायें तो हमारा पत्र आत्मनिर्भर हो सकता है। मैं संस्कृत पत्रों को विज्ञापन देना पसन्द करता हूँ। आशा है संस्कृत समाचार पत्रों को प्रति सप्ताह न्यूनतम 40 हजार रूपये तक का विज्ञापन सरकारों द्वारा मिल सकेगी।

संस्कृत क्षेत्र मे डिजिटल साक्षरता का घोर अभाव है। इसके पीछे वे गरीब लोग हैं, जो मंहगी शिक्षा के विकल्प के रूप में संस्कृत शिक्षा को देखते हैं। वे डि़जिटल संसाधन जुटाने में असमर्थ रहता हैं। यहाँ डिजिटल वातावरण भी नहीं है। जो शिक्षक वेतनभोगी हैं, वे भी काफी पिछड़े हैं। मैंने कम्प्यूटर द्वारा संस्कृत शिक्षा का आरम्भ करते हुए शिक्षकोों को विद्यालयों तक भेजा, परन्तु शिक्षकों में इसके प्रति आकर्षण का अभाव रहा। डिजिटल साक्षरता के अभाव में शिक्षण और सूचना की अवाप्ति में घोर अनियमितता व कठिनाईयां हैं। माध्यमिक कक्षाओं के पाठ्यक्रमों का ई- पाठ्यसामग्री निर्माण हेतु मैं कृत संकल्पित हूँ, ताकि बच्चे इस माध्यम से भी पढ़ सकें। विद्यालयों में शिक्षकों के अभाव का यह एक विकल्प हो सकता है। इस सामग्री के निर्माण में उन माध्यमिक शिक्षकों को आगे आना चाहिए, जो उन विषयों को कक्षा में प्रतिदिन पढ़ाते हैं। इस योजना में शिक्षकों की ओर से सकारात्मक पहल की प्रतीक्षा है।

समस्या ज्ञात हो जाने के बाद समाधान प्रस्तुत करना और अंत में उस समाधान को प्रस्तावों के रूप में शासन/ सरकार को प्रेषित करना, जिससे सरकारें संस्कृत के प्रति अनुकूल हो सके, मेरा लक्ष्य होता है।

इस वर्ष संस्कृत से जुड़े अच्छे व दुखद समाचार निम्नवत् हैं

उत्तर प्रदेश में संस्कृत के लिए सभी तरफ से सकारात्मक पहल की जा रही है।











उत्तर प्रदेश के माननीय  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से अब संस्कृत भाषा में भी प्रेस रिलीज जारी हो रही है। मा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय एवं सूचना विभाग ने संस्कृत में प्रथम प्रेस रिलीज जारी कर दिया है।

दिनांक 5 जून 2018 को अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों में रिक्त पदों का अधियाचन मांगा जा चुका है।

माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड से प्रथमा, पूर्व मध्यमा, एवं उत्तर मध्यमा में सर्वोच्च अंक पाए छात्रों के नाम समाचार पत्रों की हेडिंग बन रही है।

1 सितम्बर 2019 को पूर्वाह्न 11:00 बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के प्रथमा, पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा की कक्षाओं में के टॉप टेन छात्रों को यूपी बोर्ड के छात्रों के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों के द्वारा एक भव्य समारोह में पारितोषिक दिया। अब यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित होने लगा है।



माननीय मुख्यमंत्री जी ऐसे मेधावी छात्रों को सम्मानित करने की घोषणा कर चुके हैं।

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान संस्कृत पढ़ने वाले 1000 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देने लगा है। विद्यालयों का निःशुल्क पुस्तकें, कम्प्यूटर तथा फर्नीचर दे रहा है। आज दिनांक 20 अगस्त 2021 के समाचार पत्र से ज्ञात हुआ कि उत्तर प्रदेश सरकार संस्कृत छात्रों को छात्रवृत्ति देने जा रही है। ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को टैबलेट मिलेगा। आशा है कि इस योजना का लाभ संस्कृत छात्रों को भी मिल सकेगा। 

बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त 68500 पदों के लिए संपन्न परीक्षा में संस्कृत विषय को सम्मिलित कराने के फलस्वरूप संस्कृत पढ़ें छात्रों को नौकरी में जबरदस्त लाभ मिला। 

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की  नियुक्तियों में आचार्य उपाधि धारक को भी अवसर मिला।

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान को संस्कृत के विकास के लिए प्रभूत धनराशि दी गई, जिसके फलस्वरूप प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संभाषण कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।

संस्कृत विषय लेकर सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए निःशुल्क कोचिंग खोली गयी। इसमें प्रत्येक छात्र को प्रतिमाह रु. 3000/- छात्रवृत्ति दी जाती है।

प्रयाग कुंभ के लोगो की थीम 'सर्वसिद्धिप्रदः कुम्भः' रखा गया। इस थीम को मैं तथा प्रो. प्रभुनाथ द्विवेदी ने मिलकर बनाया था। थीम बनाने में केवल 1 घंटे लगे।

दुखद समाचार

उत्तराखण्ड तथा राजस्थान में संस्कृत शिक्षा प्राप्त व्यक्तियों के बीच घमासान छिड़ा । परंपरागत संस्कृत विद्यालयों में आधुनिक विधा के अध्यापक अध्यापन कर पाएंगे या नहीं? यहाँ संस्कृत को दो खेमे में बांटा गया, जबकि आधुनिक धारा तथा परम्परागत धारा के दोनों छात्र एक ही पुस्तकें पढ़ते हैं। परंपरागत शिक्षा प्राप्त व्यक्तियों को अवसर दिया जाए अथवा आधुनिक संस्कृत धारा के लोगों को इस पर रह रहकर विवाद पैदा किया जाता है। इस प्रकार का प्रश्न उत्तर प्रदेश सहित तमाम राज्यों में उठता रहा है।

सेना का धर्मगुरु पद के लिए कुछ विश्वविद्यालय की उपाधि को मान्य नहीं किया गया। उड़ीसा में शिक्षा शास्त्री उपाधि को बी. एड. के समकक्ष नहीं माना गया।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि अभी तक  कोई संस्था या सरकार इस प्रकार का डाटा कभी संकलित नहीं कराया कि अध्येताओं और रोजगार के बीच अनुपात क्या है? किसी संस्था के पास इसका डाटा नहीं है कि पूर्ववर्ती छात्रों में से कितने छात्रों को रोजगार मिल पाया ।

अनेक विश्वविद्यालय इंटीग्रेटेड कोर्स आरंभ कर चुका है। इसमें इंटर के बाद सीधे बी ए तथा बी एड का कोर्स किया जा सकता है। जागरूक छात्र वहां प्रवेश लेंगे और b.a. संस्कृत या शास्त्री करने वालों की संख्या और भी कम होगी।

पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से संस्कृत को विद्यालयों से निकाल बाहर करने का समाचार समाचार पत्रों तथा सोशल मीडिया पर आता रहता है। मध्यप्रदेश सरकार संस्कृत के विकल्प में कौशल विकास जैसे रोजगार परक पाठ्यक्रम को रख देती है। गुजरात सरकार द्वारा कक्षा 9 से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने का समाचार हो या अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालय खोले जाने की। इसको लेकर संस्कृत समाज कोई आक्षेप नहीं करता, परन्तु संस्कृत विद्यालयों के लिए जरूरी भवन मरम्मत व संसाधन के धनराशि न देना, वर्षों तक अध्यापकों के पद को खाली रखना दुखद है।

संस्कृत को मैकाले अर्थात् पूंजीवादी अर्थव्यवस्था से मुकाबला करने के लिए उसे अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। पूंजीवादी अर्थव्यवस्था और प्रजातंत्र के उदय होने से संस्कृत अपने र्थिक आधार को खोता जा रहा है। साथ ही पूंजीवादी समाज के दुष्प्रभाव से संस्कृत समाज भी नहीं बचा। फलतः आर्थिक कारणों से इस विद्या से जुड़े लोग भी मैकाले को पीछे छोड़ आये हैं। यह एकाएक समझ में नहीं आता। उथले उदाहरणों से यह मुद्दा समझ में नहीं आता। भ्रमित तथा बुभुक्षित इस ओर आकर्षित है। जिनका पेट भरा है, वे अंतिम पंक्ति को प्राप्त हैं।  संस्कृत मर रही है। इसके सम्भावित लाश के दावेदारों में कॉव- कॉव हो रहा है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सद्यः हमें हरिद्वार में देखने को मिला, जहाँ साहित्य अकादमी तथा अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से विभूषित संस्कृत के जाने माने विद्वान् डॉ. निरंजन मिश्र को जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया गया।

डॉ. लक्ष्मीनाथ मिश्र जैसे लोग संस्कृत की दुरवस्था पर खेद प्रकट करते हुए कहते हैं- “अध्ययन अध्यापन में रुचि तभी हो सकती है, जब उदरम्भरी समस्या का समाधान हो सके” बुभुक्षितैर्व्याकरणं नभुज्यते । सरकारें मतदाता ढूंढती हैं । अपने पूर्वजों के ज्ञान की थाती को अनुरक्षित करने का आयास परमावश्यक है ।

संस्कृत पढ़ने वाले में से एक तबका ऐसा भी है, जो संस्कृत के समक्ष उपस्थित समस्याओं पर विमर्श करने पर उस विमर्श को संस्कृत को आधार बनाकर अपनी "जीविका" चलाने वालों की चिन्ता कहकर खारिज कर देते हैं। वे इस दुश्चिन्ता या समस्या को "व्यक्तिपरक" मानते है। उनके विचार से "संस्कृत देववाणी है" अतः यह अपनी दिव्यता के कारण सदैव अपने धारक का चयन करती रहेगी।

वर्तमान विश्व के लोग अपने दैनिक-जीवन में अनेक ऐसे दायित्व स्वेच्छा से उठा रहे हैं, जिनसे उन्हें असीम आनन्द मिलता है। संस्कृत-अध्ययन भी उनमें से एक है। निष्कर्षतः ऐसे लोगों के विचार से संस्कृत सम्पूर्ण देश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में एक "Undercurrent" (अदृश्य धारा) के रूप में शनै: शनै: प्रसृत हो रही है। 

आईये देखें कि किस तरह से संस्कृत सप्ताह का आयोजक बना जा सकता है-

  1. जानकारी लेकर तथा जानकारी देकर.

 कई लोग संस्कृत सप्ताह में सम्मिलित होना चाहते, परंतु जानकारी के अभाव में वंचित रह जाते हैं. अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित संस्कृत सप्ताह की सूचना का व्यापक प्रचार घर बैठे भी किया जा सकता है. अपने कार्यस्थल पर संस्कृत की वर्तमान स्थिति विषय को चर्चा का विषय बनाना चाहिए। विद्यालयों में जाकर संस्कृत साहित्य में उपस्थित वैज्ञानिक विषयों पर छात्रों एवं अध्यापकों का ध्यानाकर्षण करना चाहिए। संस्कृत साहित्य में विश्व के लिए मानव मूल्यों होतु मार्गदर्शन मिलता है। यह मानव अधिकारों का सबसे बड़ा लिखित दस्तावेज है। आधुनिक विज्ञान की आधारशिला तथा मानव मूल्यों की शिक्षा देने वाली संस्कृत भाषा के उन पक्षों से लोगों को परिचित कराया जाय। समाज हो या विद्यालय संस्कृत की अनुपस्थिति संस्कृत के लेखकों के चिंतन को सामाजिक एवं कलात्मक अभिव्यक्ति तक सीमित कर देती हैं । ऐसी स्थिति मे सारी विद्वत्ता या तो लिखित रूप में अथवा कर्मकाण्ड की भाषा के रूप में ही सीमित हो कर रह जाती है। संस्कृत को ऊर्ध्व की ओर उन्मुख करने हेतु विद्यालयों से लेकर विश्विद्यालय तक को भरपूर वित्तीय पोषण देना चाहिए। इससे संस्कृत में निबद्ध विषय वस्तु परिष्कृत एवं पाठ्यक्रमों एवं पाठ्य सामग्रियों को विस्तृत किए जा सकेंगें l आज संस्कृत की स्थिति उस व्यक्ति की तरह होती जा रही है, जैसे किसी को भाषा आती हो पर वह क्या कहें यही ज्ञात न हो ।

2. दृष्टिदान कर :-{ अनेक तरह के कार्यक्रमों की रूपरेखा का निर्माण:-)

कई युवा साथी संस्कृत दिवस को यादगार बनाना चाहते हैं परंतु वह सोच नहीं पाते कि इस अवसर पर क्या और कैसे किया जाए. इसके लिए कार्यक्रमों का विविध स्वरुप , उसकी रूपरेखा तैयार कर शिष्यों, साथी युवाओं को उपलब्ध कराया जा सकता है. इसका डॉक्यूमेंटेशन कर सर्व समाज के हित में जारी किया जा सकता है.

जैसा कि मैंने 16 अगस्त को फेसबुक पर लिखा-

इस अवसर पर उत्साह के साथ नये कार्य किये जायें। संस्कृत सप्ताह में स्कूली बच्चों तथा नागरिकों को संस्कृत बोलने का प्रशिक्षण दिया जाय। इसके लिए इस प्रकार की तैयारी व संचालन किया जा सकता है।

1. प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम तथा पाठ्योपकरण तैयार करें।

2. प्रशिक्षण देने वालों के लिए दिशा निर्देश बना लें।

3. प्रशिक्षण केन्द्र का चयन कर लें।

4. सम्पूर्ण आयोजन के प्रबन्धन की रूपरेखा तैयार कर लें।

प्रशिक्षण देने के लिए उत्सुक विशेषज्ञों की कार्यशाला आयोजित करें। इस कार्यशाला में अधोलिखित कार्य किये जायें-

पाठ्यक्रम तथा पाठ्योपकरण की सहायक सामग्री का निर्माण

1. स्फोरक पत्र/ पी. पी. टी का निर्माण ।

इन पत्रकों के माध्यम से शिविर में अध्यापन कराया जाए। पाठ्यसामग्री में लगभग 25 से 30 प्रकार के पत्रक का निर्माण किया जाए।

2. प्रचार पत्रक का निर्माण।

सम्भाषण शिविर के व्यापक प्रचार हेतु विद्यालयों के सूचना पट्ट पर चस्पा करने, छात्रों के मध्य वितरित करने तथा अभिभावकों तक शिविर की सूचना पहुंचाने के लिए प्रचार पत्रक का निर्माण किया जाए।

3. संस्कृत गीत का चयन व अभ्यास

कक्षा के आरम्भ, मध्य तथा अंत में गीतों द्वारा संस्कृत वाचन का अभ्यास कराने के लिए उद्बोधन गीत, वर्णमाला गीत, संख्या स्मरण कराने के लिए गीतों का संकलन करें। यह गीत आयु एवं कक्षा के अनुरूप अलग-अलग निर्धारित किये जायें।

4. मंत्रों श्लोकों तथा सुभाषितों का उच्चारण ।

विभिन्न छन्दों में रचित मंत्रों, श्लोकों तथा सुभाषितों की लयात्मकता भिन्न-भिन्न होती है। पाठविन्दु में उद्धृत श्लोक का निर्धारित मानदण्ड के अनुसार उच्चारण निश्चित किये जायें।

5. मंत्रों, श्लोकों तथा सुभाषितों का अभ्यास पत्रक का निर्माण किया जाएगा।

6. सभी आयु एवं स्तर के अनुरूप विडियो/ दृश्य संसाधनों का संकलन एवं निर्माण किया जाए।

7. कथा-पाठ

कथा द्वारा भाषा सिखाना सरल होता है। आयु के अनुसार विभिन्न प्रकार की कथाओं का संकलन तथा लेखन किया जाए।

8. क्रीडा-

बच्चों को खेल के माध्यम से संस्कृत सिखाना अत्यन्त उपयोगी होगा। अनेक प्रकार के खेल और उसके नियमों पर चर्चा की जाय।

9. वस्तु प्रदर्शिनी-

दैनिक व्यवहार में आने वाली वस्तुओं को संस्कृत नाम के साथ प्रदर्शित कर शिक्षा देना अधिक आकर्षक होगा। इसमें ऐसे वस्तुओं के संस्कृत में नाम संकलित किये जायें। कुछ वस्तुओं का उपयोग कक्षा शिक्षण में भी किया जा सकता है।

10. अभ्यास पत्रक-

शिविर में समय, विभक्ति उपसर्ग, लिंग, वचन आदि का अभ्यास कराने के लिए लगभग 35 से 40 प्रकार के पत्रक का निर्माण किया जाय।

11. संभाषण सिखाने हेतु पाठ्यपुस्तकों/ पाठबिन्दुओं का निर्धारण किया जाए।

शिक्षक के लिए निर्देशिका का निर्माण किया जाए।

12. उद्घाटन, समापन एवं शिविर संचालन के लिए किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा का निर्माण कर लें।

13. शिविर का अभिलेखीकरण एवं रिपोर्टिंग के लिए किसी एक सदस्य को तैयार करें। 

14. शिविर आयोजन के समय मिडिया प्रबन्धन हेतु आवश्यक सामग्री तथा निर्देशिका का निर्माण कर लें।

अब आप संस्कृत सप्ताह में संस्कृत सिखाना आरम्भ करें।

दिनांक 7 अगस्त 2021 को यह पोस्टर जारी किया।

3. सामूहिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी द्वारा।

अपने - अपने विद्यालय, महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागों में इसका सामूहिक आयोजन करें. इसके अतिरिक्त और जहां कहीं भी संस्कृत सप्ताह का आयोजन हो रहा हो उसमें सक्रिय सहयोग करें. संस्कृत सप्ताह में प्रत्येक विद्यालय में संस्कृत में प्रार्थना कार्यक्रम, श्लोक पठन-गायन स्पर्धा, वक्तव्य, सुलेखन, चित्रप्रदर्शन करना चाहिए। बच्चों को अपने किन्हीं पांच पड़ोसियों से संस्कृत सप्ताह पर शुभकामना लिखवाकर लाने का कार्य किया जाय।  

4. व्यक्तिगत आयोजन के द्वारा।

आप अकेले भी संस्कृत सप्ताह को खुशनुमा माहौल दे सकते हैं. अपने मित्रों, परिचितों से मिलते जुलते समय संस्कृत सप्ताह की शुभकामना दीजिए. फोन,  SMS, WhatsApp, Facebook  पत्र आदि माध्यमों से सभी को शुभकामना संदेश भेजें. सभी प्रकार के संचार माध्यमों यथा-  दैनिक समाचार पत्र, पत्रिकाएं, पंपलेट, सभी प्रकार की सोशल मीडिया पर संस्कृत से जुड़े लेख लिख सकते हैं. आप स्वयं का छोटा सा वीडियो बनाकर भी प्रसारित कर सकते हैं. उसमें ऐसा संदेश या कथोपकथन हो जो दिल को छू जाए. अध्यापक बच्चों को प्रोजेक्ट वर्क भी दे सकते हैं

5. महिलाओं के बीच का आयोजन।

पिछले वर्ष मैंने मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन शुरू कराया था छात्राएं अपने हाथ में मेहंदी लगाती है और उसके बीच में संस्कृत से जुड़ा छोटा सा वाक्य लिखती है जैसे जयतु संस्कृतम्, पठतु संस्कृतम्  आदि। महिलाएं अपने घर में संस्कृत कजरी गायन का कार्यक्रम भी रख सकती है।

6. व्यापारिक आयोजन

संस्कृत सप्ताह के बीच किसी एक दिन जिससे आप सब्जियां या फल खरीदते हैं उसे सब्जियों तथा फलों का संस्कृत में नाम लिखकर प्रदर्शित करायें तथा उसकी दुकान के पीछे संस्कृत सप्ताह का बैनर लगवा दें। कुछ सब्जियां आप अपने मित्रों के साथ जाकर खरीदें। हो सके तो सब्जियों को खरीदने के लिए उसे अग्रिम धनराशि का भुगतान भी करें।

    उज्जैन निवासी डॉ. राजेश्वर शास्त्री मुसळगाँवकर का कहना है कि संस्कृत दिवस, संस्कृत सप्ताह, जैसे आत्मघाती कार्यक्रमों की आयोजना से बचें , क्योंकि दिवस उनके मनाएँ जाते हैं जो कालातीत हो जाते हैं  जैसे - पितरों की तिथि । संस्कृत जीवित है काल बाह्य नहीं है ।  उसका अकुण्ठित प्रवाह है    क्यों अपने ही हाथों से हम जीवित का श्राद्ध कर रहे हैं ? हिन्दी पखवाड़ा मनाने वाले इसका प्रत्यक्ष फल भोग रहे हैं हिन्दी को आजतक उसका स्थान प्राप्त न होने में यही एक मात्र हेतु है  । क्षणभर सोचने  की आवश्यकता है कि भारत में अंग्रेज़ी दिवस क्यों नहीं मनाया जाता ? दिवस मनाने की वकालात करनेवाले एक दुर्बल तर्क उपस्थापित करते हैं कि जन सामान्य के आकर्षण हेतु उक्त दिवस की परिकल्पना है । परन्तु इस तथ्य को भी भुलाया नहीं जा सकता है कि दिवस जिनके भी मने  वे अपमानित ही नहीं हुए हैं अपितु सम्प्रति अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं चाहे मातृ , पितृ ,मित्र, महिला, प्रेम और हिन्दी दिवस ही क्यों न हों ।

 संस्कृत को सम्भाषण तक ही सीमित करने का विचार भी एकदेशीय प्रतीत होता है , क्योंकि संस्कृत का महत्त्व जो आज तक अक्षुण्ण है वह इसमें निबद्ध वैश्विक विषयों के कारण है और प्रकृत में यह ध्यातव्य है कि उन ग्रन्थों की भाषा आज प्रचलित सम्भाषण की भाषा से सर्वथा पृथक् है । सम्भाषण पण्डितों को इस विषय में  विचार करने की महती आवश्यकता है ।

    हजारों वर्षों से लाखों वर्गमील में बसे हुए करोडों मनुष्यों ने कई पीढियों तक संस्कृत साहित्य का सृजन किया है और आज भी वह क्रिया बन्द नहीं हुई है । संस्कृत मे निबद्ध साहित्य की ओर सरसरी निगाह से देखने पर हजारों वर्षों से निरन्तर प्रवहमान मानवचिन्तन का विराट् स्रोत प्रत्यक्ष दिखाई दे जाता है । हम हजारों वर्षों के मनुष्य और उसके चिन्तन के साथ युगपत् एकसूत्र में आबद्ध हो जाते हैं । कितने संघर्षों के बाद मानवसमाज ने यह रूप ग्रहण किया है । विशाल शत्रुवाहिनी क्षुधित वृकराजि के समान इस देश में आईं हैं किन्तु उनका प्रचण्ड प्रतापानल थोडे ही दिनों में फेन बुद् बुद् के समान विलीन हो गया है । दुर्दान्त राजशक्तियाँ मेघघटा की भाँति घुमडकर आईं और अचानक आये हुए प्रचण्ड वायु के झोके से न जाने कहाँ विलीन हो गईं । संस्कृत का साहित्य हमें इतिहास की कठोर वास्तविकताओं के समक्ष खड़ा कर देता है । मनुष्य अन्त तक अजेय है , उसकी प्रगति अवरुद्ध नहीं हो सकती । उतावली व्यर्थ है । सबकुछ आज ही समाप्त नहीं हो जाता । चार दिन की शक्ति पर अभिमान करना व्यर्थ है ।

 सहसा विदधीत न क्रियाम् । बुद्ध्वा कर्माणि चारभेत् । क्षमस्व ।

संस्कृत सप्ताह के पक्ष तथा विपक्ष में कई लोग खड़े हैं। सबके अपने अपने विचार व तर्क हैं। स्थिति यह है कि आज देश ही नहीं विदेश में भी संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है। भाजपानीत की सरकार हर संभव कोशिश करती है कि विद्यालयों में इसका आयोजन हो। इसके लिए समय-समय पर निर्देश भी जारी किये जाते हैं। इसका परिणाम यह है कि विद्यालयों के प्रातःकालीन प्रार्थनावधि में चार पाँच बच्चों से संस्कृत के किसी विधा की प्रस्तुति करवाया जा रहा हैं। कभी श्लोकगायन, कभी श्लोकान्त्याक्षरी, कभी छोटी एकांकी, कभी वाद विवाद तो कभी किसी विषय विशेष पर वक्तृता का आयोजन होता है । प्रार्थनावधि में आयोजन का लाभ यह है कि इसे सभी बच्चे सुनते समझते हैं। सप्ताह के अंतिम दिन विद्यालय सभागार में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को पुरस्कृत कर उन सभी का उत्साह वर्धन किया जाता है।

Share:

अनुवाद सुविधा

ब्लॉग की सामग्री यहाँ खोजें।

लोकप्रिय पोस्ट

जगदानन्द झा. Blogger द्वारा संचालित.

मास्तु प्रतिलिपिः

इस ब्लॉग के बारे में

संस्कृतभाषी ब्लॉग में मुख्यतः मेरा
वैचारिक लेख, कर्मकाण्ड,ज्योतिष, आयुर्वेद, विधि, विद्वानों की जीवनी, 15 हजार संस्कृत पुस्तकों, 4 हजार पाण्डुलिपियों के नाम, उ.प्र. के संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि के नाम व पता, संस्कृत गीत
आदि विषयों पर सामग्री उपलब्ध हैं। आप लेवल में जाकर इच्छित विषय का चयन करें। ब्लॉग की सामग्री खोजने के लिए खोज सुविधा का उपयोग करें

समर्थक एवं मित्र

सर्वाधिकार सुरक्षित

विषय श्रेणियाँ

ब्लॉग आर्काइव

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 1

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 2

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 3

Sanskritsarjana वर्ष 2 अंक-1

Recent Posts

लेखानुक्रमणी

लेख सूचक पर क्लिक कर सामग्री खोजें

अभिनवगुप्त (1) अलंकार (3) आधुनिक संस्कृत गीत (16) आधुनिक संस्कृत साहित्य (5) उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान (1) उत्तराखंड (1) ऋग्वेद (1) ऋषिका (1) कणाद (1) करवा चौथ (1) कर्मकाण्ड (47) कहानी (1) कामशास्त्र (1) कारक (1) काल (2) काव्य (18) काव्यशास्त्र (27) काव्यशास्त्रकार (1) कुमाऊँ (1) कूर्मांचल (1) कृदन्त (3) कोजगरा (1) कोश (12) गंगा (1) गया (1) गाय (1) गीति काव्य (1) गृह कीट (1) गोविन्दराज (1) ग्रह (1) छन्द (6) छात्रवृत्ति (1) जगत् (1) जगदानन्द झा (3) जगन्नाथ (1) जीवनी (6) ज्योतिष (20) तकनीकि शिक्षा (21) तद्धित (11) तिङन्त (11) तिथि (1) तीर्थ (3) दर्शन (19) धन्वन्तरि (1) धर्म (1) धर्मशास्त्र (14) नक्षत्र (2) नाटक (4) नाट्यशास्त्र (2) नायिका (2) नीति (3) पतञ्जलि (3) पत्रकारिता (4) पत्रिका (6) पराङ्कुशाचार्य (2) पर्व (2) पाण्डुलिपि (2) पालि (3) पुरस्कार (13) पुराण (3) पुस्तक (1) पुस्तक संदर्शिका (1) पुस्तक सूची (14) पुस्तकालय (5) पूजा (1) प्रतियोगिता (1) प्रत्यभिज्ञा शास्त्र (1) प्रशस्तपाद (1) प्रहसन (1) प्रौद्योगिकी (1) बिल्हण (1) बौद्ध (6) बौद्ध दर्शन (2) ब्रह्मसूत्र (1) भरत (1) भर्तृहरि (2) भामह (1) भाषा (1) भाष्य (1) भोज प्रबन्ध (1) मगध (3) मनु (1) मनोरोग (1) महाविद्यालय (1) महोत्सव (2) मुहूर्त (1) योग (5) योग दिवस (2) रचनाकार (3) रस (1) रामसेतु (1) रामानुजाचार्य (4) रामायण (4) रोजगार (2) रोमशा (1) लघुसिद्धान्तकौमुदी (46) लिपि (1) वर्गीकरण (1) वल्लभ (1) वाल्मीकि (1) विद्यालय (1) विधि (1) विश्वनाथ (1) विश्वविद्यालय (1) वृष्टि (1) वेद (6) वैचारिक निबन्ध (26) वैशेषिक (1) व्याकरण (46) व्यास (2) व्रत (2) शंकाराचार्य (2) शरद् (1) शैव दर्शन (2) संख्या (1) संचार (1) संस्कार (19) संस्कृत (15) संस्कृत आयोग (1) संस्कृत कथा (11) संस्कृत गीतम्‌ (50) संस्कृत पत्रकारिता (2) संस्कृत प्रचार (1) संस्कृत लेखक (1) संस्कृत वाचन (1) संस्कृत विद्यालय (3) संस्कृत शिक्षा (6) संस्कृत सामान्य ज्ञान (1) संस्कृतसर्जना (5) सन्धि (3) समास (6) सम्मान (1) सामुद्रिक शास्त्र (1) साहित्य (7) साहित्यदर्पण (1) सुबन्त (6) सुभाषित (3) सूक्त (3) सूक्ति (1) सूचना (1) सोलर सिस्टम (1) सोशल मीडिया (2) स्तुति (2) स्तोत्र (11) स्मृति (12) स्वामि रङ्गरामानुजाचार्य (2) हास्य (1) हास्य काव्य (2) हुलासगंज (2) Devnagari script (2) Dharma (1) epic (1) jagdanand jha (1) JRF in Sanskrit (Code- 25) (3) Library (1) magazine (1) Mahabharata (1) Manuscriptology (2) Pustak Sangdarshika (1) Sanskrit (2) Sanskrit language (1) sanskrit saptaha (1) sanskritsarjana (3) sex (1) Student Contest (2) UGC NET/ JRF (4)