उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय शिक्षक बनें


प्रत्येक विद्यालय में रिक्त पदों का विज्ञापन समाचार पत्रों  में आने लगा है। अधोलिखित वेबसाइट पर  भी विज्ञापन उपलब्ध हो सकता है । 

UP Madhyamik Sanskrit Teacher Recruitment 2021

साहित्य, व्याकरण, नव्य व्याकरण, वेदांत, सामवेद, शुक्ल यजुर्वेद, हिन्दी, गणित आदि विषयों के लिए पदों का विज्ञापन हुआ आरम्भ


माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट                           https://madhyamikshiksha.upsdc.gov.in 
सम्बन्धित जनपद की आधिकारिक (NIC) वेबसाइट 
 मानदेय की धनराशि 
प्रथमा एवं पूर्व मध्यमा स्तर हेतु शिक्षण कार्य पर रु0 12000/- 
उत्तर मध्यमा स्तर हेतु शिक्षण कार्य पर रु0 15000/- मानदेय दिये जायेंगे। 
इसमें संस्थाओं के प्रधानों, अध्यापकों एवं संस्थाओं के अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति मानदेय पर की जानी है। इसमें आधुनिक विषय में हिन्दी अध्यापकों की भी रिक्तियाँ आयी हैं।

Jagdanand Jha यूट्यूब चैनल पर सितम्बर 2021 से सोमवार से शनिवार रात्री बजे से कक्षा संचालित होगी। 


फार्म भरने का शुल्क-

सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी हेतु रू0 250/-, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनुसूचित जाति को रू0 150/- तथा अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी हेतु रू0 100/-का बैंक ड्राफ्ट अथवा रेखांकित पोस्टल आर्डर, संस्था प्रबन्धक के पक्ष में देय होगा। 

संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में आवेदन करने के लिए आवेदन फार्म डाउनलोड करें।
 
विज्ञापन एवं आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
समाचार पत्रों में दिये विज्ञापन के अतिरिक्त फार्म भरने के लिए सामान्य दिशा निर्देश पर क्लिक करें।
 
जनपद एवं विद्यालय में प्रत्येक विषय के रिक्तियों की संख्या जानने के लिए क्लिक करें। 

         संस्कृत शिक्षा अनुभाग(माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-9) लखनऊ ने दिनांक: 18 अगस्त, 2021 को अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 (ग्रीष्मावकाश की अवधि को छोड़कर) अथवा नियमित चयनित शिक्षक के आने तक जो भी पहले हो, नितान्त अस्थायी रूप से मानदेय पर शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में एक पत्र जारी किया गया है। उक्त पत्र के अनुसार शासनादेश संख्या:-794/पन्द्रह-9-2021-2001(01)/2020 दिनांक 24 जुलाई, 2021 के क्रम में अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 (ग्रीष्मावकाश की अवधि को छोड़कर) अथवा नियमित चयनित शिक्षक के आने तक जो भी पहले हो, नितान्त अस्थायी रूप से मानदेय पर शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रक्रिया निर्धारित की गयी है। 
2- उक्त के क्रम में अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 (ग्रीष्मावकाश की अवधि को छोड़कर) अथवा नियमित चयनित शिक्षक के आने तक जो भी पहले हो, नितान्त अस्थायी रूप से मानदेय पर शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में निम्न समयसारिणी निर्धारित की गयी है: 
 20 अगस्त, 2021 तक 
1 अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना सम्बन्धित प्रवन्धतंत्र द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित किया जाना। 
 1.2 जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विज्ञापन प्रकाशित करने हेतु जिला सूचना अधिकारी के समन्वय से समाचार पत्रों का चिन्हांकन। 
 1.3 आवेदन पत्र की प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक की ई-मेल आई०डी० बनाया जाना। 
 1.4 शासनादेश में निर्गत दिशा-निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा चयन समिति का गठन। 
 1.5 जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा रिक्त पदों का अधियाचन प्रेषित किये जाने की पुष्टि तथा विज्ञापन करने हेतु दिशा-निर्देश का निर्गमन। 
24 अगस्त, 2021 तक 
 2. समाचार पत्रों में रिक्त पदों का विज्ञापन संलग्न प्रारूप पर । 
15 सितम्बर, 2021 तक 
3. आवेदन करने तथा उसकी छायाप्रति जिला विद्यालय निरीक्षक की ई-मेल आई0डी0 पर प्रेषण। 
22 सितम्बर, 2021 तक 
 4.1 आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी एवं शैक्षिक गुणांक बनाया जाना। 
 4.2 साक्षत्कार हेतु पत्र का प्रेषण। 
 23 सितम्बर, 2021 से 09 अक्टूबर, 2021 तक 
 5. साक्षात्कार। 
13 अक्टूबर, 2021 तक 
 6. परिणाम प्रकाशन 
 20 अक्टूबर, 2021 तक 
7. चयनित अभ्यर्थियों को संस्था में योगदान कराया जाना। 
 अन्य जानकारियां- 
1.जनपदवार अधियाचित पदों की सूची को उपरोक्त वेबसाइट पर अपलोड करने के पश्चात् उक्त सापेक्ष रिक्त पदों का विज्ञापन कराया जाना जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। 
 2. अभ्यर्थियों के शैक्षिक एवं साक्षात्कार गुणांक को वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा। 
 3. यदि सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है, तो उनको हटाया नहीं जायेगा। उक्त पद को घटाकर अन्य पदों का विज्ञापन प्रकाशित कराया जायेगा। 
 4. मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा चयन की सम्पूर्ण प्रक्रिया में शुचिता एवं पारदर्शिता को बनाये रखने हेतु अपने स्तर पर समीक्षा तथा मॉनिटरिंग की जायेगी। 
 5. चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों के शैक्षिक योग्यता के आधार पर आगणित गुणांक की पुष्टि जिलाधिकारी द्वारा स्वतन्त्र टीम से करायी जायेगी। 
 6. माध्यमिक शिक्षा विभाग के मुख्यालय स्थित अधिकारियों द्वारा मण्डलवार नियुक्ति की मॉनिटरिंग की जायेगी तथा उसकी रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जायेगी। 

7-विलम्ब से पहुँचने वाले आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिये जायेंगे। डाक विलम्ब का उत्तरदायित्व स्वंय अभ्यर्थी का होगा ।

8-आवेदन पत्र में यथास्थान अपना नवीनतम फोटो अवश्य चिपकाएं ।

9-आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा जाए तथा लिफाफे पर पते वाले स्थान के ऊपर बायें कोने पर विज्ञापन संख्या, पद का नाम विषय का नाम वर्ग स्पष्ट शब्दों में अवश्य लिखें ।

10. केवल एक विषय एवं एक वर्ग के लिए केवल एक आवेदन पत्र मान्य होगा । अतः आवेदन पत्र में लिफाफे पर किसी एक विषय के ही पद का उल्लेख होना चाहिए ।

11. शक्षिक अर्हता के लिए अंकपत्र, प्रमाण-पत्र/ स्थायी प्रमाण पत्र अन्तिम संस्था द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र दिये गये कमानुसार ही यथास्थान संलग्न किया जाय और उनपर संलग्नक संख्या भी अंकित की जाए ।

12. आरक्षित अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र के साथ शासनादेशानुसार सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित प्रारूप पर नवीनतम जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें अन्यथा आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा ।

13. आवेदन पत्र के साथ प्रेषित किया जाने वाला बैंक ड्राफ्ट सहीं एवं पूर्ण होना चाहिए बैंक ड्राफट के त्रुटिपूर्ण होने की दशा में आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा ।

 चयन समिति 
 1- सम्बन्धित अशासकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्रबन्धक - अध्यक्ष 
 2 - सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी द्वारा नामित जनपदीय अधिकारी - सदस्य 
 3- सम्बन्धित जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक- -सदस्य सचिव 
4- मंडलीय उप निरीक्षक, संस्कृत पाठशालायें - सदस्य 
5- सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी द्वाराः नामित- 02 विशेषज्ञ 

क्रम संख्या 1, 3 एवं 4 में नामित सदस्यगण में से अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं , अनुसूचित जनजाति का प्रतिनिधित्व न होने पर जिलाधिकारी द्वारा उनके प्रतिनिधित्व हेतु कम संख्या-2 के लिए उक्त श्रेणी के किसी अधिकारी/अधिकारियों को नामित किया जायेगा। साक्षात्कार में प्रदान किये जाने वाले अंक की प्रकिया के संबंध में समिति द्वारा तत्समय नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। 
2- उक्त चयन समिति द्वारा निम्नवत् प्रक्रिया के अनुसार अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों एवं राजकीय संस्कृत विद्यालयों में पठन-पाठन हेतु उक्त व्यवस्था, शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं पदों के विज्ञापन के प्रकाशन हेतु जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये गये सबसे अधिक प्रचलन के राज्य स्तरीय समाचार पत्रों की नवीनतम सूची में से चार समाचार पत्रों का चयन करते हुये सम्बन्धित प्रबन्धतंत्र को सूचित किया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अनुमोदित समाचार पत्रों में से कम से कम दो समाचार पत्रों में सम्बन्धित प्रबन्धतंत्र द्वारा पदों का विज्ञापन प्रकाशित कराया जायेगा। 

 3. नियत मानदेय पर चयन हेतु विषयवार निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक अर्हता एवं आवेदन प्राप्ति के स्थान का उल्लेख करते हुए अन्तिम दिनांक (जो साधारणतया विज्ञापन प्रकाशन के दिनांक से 21 दिन से कम नहीं होना चाहिये) विहित करते हुए विज्ञापित किया जायेगा। 

4. अभ्यर्थी द्वारा अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित विद्यालय को रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित किया जायेगा तथा उसकी छायाप्रति जिला विद्यालय निरीक्षक के ई-मेल आई0 डी0 पर प्रेषित किया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक की ई-मेल आई0डी0 को विज्ञप्ति में प्रकाशित कराया जायेगा। 

 5. विज्ञापन प्रकाशन की तिथि के समय अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
 6. किसी अभ्यर्थी द्वारा अधिकतम 5 विद्यालयों में आवेदन किया जा सकता है। 

 7. प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अपनी देखरेख में करायी जायेगी। 

 8. स्क्रूटनी के उपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सम्बन्धित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों को चयन समिति के समक्ष रखा जायेगा। 

 9. चयन हेतु शैक्षिक अर्हता उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद् (संस्थाओं के प्रधानों अध्यापकों एवं संस्थाओं के अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति तथा सेवा शर्ते) विनियमावली, 2009 में वर्णित शैक्षिक अर्हता के अनुसार होगी। जैसी-"परिशिष्ट-क" में दी गयी है। चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों के शैक्षिक पृष्ठभूमि एवं साक्षात्कार के अंको के आधार पर चयन की कार्यवाही की जायेगी। 

 10. चयन हेतु शैक्षिक पृष्ठभूमि से 120 अंक एवं साक्षात्कार से 80 अंक प्रदान किये जायेंगे, जो निम्नानुसार होंगे। 

किसी संस्था के सहायक अध्यापक के लिए गुण विषयक माप मान कुल अंक-200 
 1- चयन समिति द्वारा साक्षात्कार में प्रदान किया जाना वाला अधिकतम गुण विषयक अंक-80 
 2- शैक्षिक अर्हता पर दिये जाने वाले अधिकतम अंक-120 



        


अतिरिक्त शैक्षिक अर्हता पी०एच०डी उपाधि धारक अभ्यर्थी को 20 अंक प्रदान किये जायेंगे। 

अभ्यर्थी के चयन में चयन की तिथि को राज्य सरकार की विद्यमान आरक्षण नीति के अनुरूप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग को नियमानुसार आरक्षण देय होगा। क्षैतिज आरक्षण महिला अभ्यर्थियों दिव्यांगजनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों तथा भूतपूर्व सैनिकों (स्वयं) का कोटा चयन की तिथि को उ0प्र0 लोक सेवा अधिनियम 1993, 1997 तथा 1999 (यथा संशोधित) के अनुसार होगा। 

इन आरक्षित रिक्तियों के प्रति चयनित अभ्यर्थियों को उन श्रेणियों में रखा जायेगा, जिससे सम्बन्धित हैं। उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग, द्वारा जारी शासनादेशसंख्या-3/2019/4/1/2002/का-2/19 टी0 सी0-|| दिनांक 14 मार्च, 2019 में विहित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण प्राविधानानुसार देय होगा। 

 12. विज्ञापन में यथाविहित सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी हेतु रू0 250/-, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनुसूचित जाति को रू0 150/- तथा अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी हेतु रू0 100/-का बैंक ड्राफ्ट अथवा रेखांकित पोस्टल आर्डर, संस्था प्रबन्धक के पक्ष में देय होगा। 

 13. मानदेय पर चयनित शिक्षक की सेवाओं की व्यवस्था शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 (ग्रीष्मावकाश की अवधि को छोडकर) अथवा नियमित चयनित शिक्षक के आने तक जो भी पहले हो, पर स्वतः समाप्त हो जायेगी। 

 14. मानदेय पर नियुक्त शिक्षकों को वर्ष में अधिकतम 10 दिन का आकस्मिक अवकाश देय होगा। अनाधिकृत अनुपस्थिति पर मानदेय देय नहीं होगा। चेतावनी के उपरान्त भी अनाधिकृत अनुपस्थित पाये जाने पर प्रबन्धतंत्र की संस्तुति पर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उ0प्र0 द्वारा कार्य समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। 

15. मानदेय पर नियुक्त शिक्षकों के मानदेय का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जायेगा। मानदेय पर नियुक्ति हेतु चयन समिति में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी द्वारा नामित विशेषज्ञों द्वारा परम्परागत विषय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार "संस्कृत भाषा" में ही लिया जायेगा। 

 17. चयन हेतु पदों एवं चयनित अभ्यर्थियों के विद्यालय में नियुक्ति के संबंध में विवाद की स्थिति में विवाद का निस्तारण शिक्षा निदेशक माध्यमिक द्वारा किया जायेगा।

कतिपय प्रश्नों के उत्तर-

प्रश्न- विद्यालय में आवेदन करने के लिए फार्म कहाँ मिलेगा?

उत्तर – मैंने आवेदन करने के लिए फार्म डाउनलोड करने के लिए ऊपर में लिंक दिया हूँ। डाउनलोड पर क्लिक

करके फार्म डाउनलोड कर लें।

प्रश्न- क्या मैं किसी एक जनपद के 5 माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों में आवेदन कर सकता हूँ ?

उत्तर – आप सम्पूर्ण प्रदेश के किन्हीं पाँच 5 माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों में आवेदन कर सकते है।

प्रश्न- जिला विद्यालय निरीक्षक का ईमेल विज्ञापन में प्रकाशित नहीं है। आवेदन की साफ्टकापी किस ईमेल पर

भेजूँ ? ई-मेल का पता कैसे चलेगा?

उत्तर – 1. जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय से पता करें। 2. गूगल पर सम्बन्धित जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक का ईमेल खोजें। जैसे - जिला विद्यालय निरीक्षक, ललितपुर फोन तथा ईमेल। 3. माध्यमिक शिक्षा परिषद्,उत्तर प्रदेश पर क्लिक करें। 4. माध्यमिक शिक्षा विभाग।   इस लिंक पर जिला विद्यालय निरीक्षक तथा उनके कार्यालय का फोन नं. उपलब्ध है। फोन करके समस्या का समाधान करें। 

प्रश्न- मैंने संस्कृत से एम. ए. किया है। क्या मैं उत्तर मध्यमा स्तर के विद्यालय में आवेदन कर सकता हूँ ?

उत्तर- संस्कृत से एम. ए. भी किसी विषय से होता है। यदि आप साहित्य से एम. ए. उत्तीर्ण हैं तो साहित्य अध्यापक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप देखें कि आपने किस विषय से एम. ए. किया है, उसी विषय के लिए आवेदन करें।

प्रश्न- मुझे अपने जनपद के विज्ञापन के बारे में पता नहीं चल रहा है। विज्ञापन के बारे में कहाँ से पता चलेगा ?

उत्तर- हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र में 21 अगस्त 2021 से 29 अगस्त 2021 तक विज्ञापन देखें। घर बैठे ई-पेपर में विज्ञापन देखें। माध्यमिक संस्कृत विद्यालय या जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पता करें।       

  प्रश्न- बैंक ड्राफ्ट अथवा रेखांकित पोस्टल आर्डर किसके नाम से बनेगा ?

उत्तर - बैंक ड्राफ्ट अथवा रेखांकित पोस्टल आर्डर प्रबन्धक, विद्यालय का जो भी नाम हो, इसके नाम से बनेगा। बैंक ड्राफ्ट अथवा रेखांकित पोस्टल आर्डर, संस्था (विद्यालय) प्रबन्धक के पक्ष में देय होगा।

इसके अतिरिक्त आप अपना प्रश्न कमेंट बाक्स में लिख सकते हैं।


आवेदन करने वालों की तैयारी के लिए ऑनलाइन फ्री कोचिंग सितम्बर 2021 से ।

Jagdanand Jha यूट्यूब चैनल पर 6 सितम्बर 2021 से सोमवार से शनिवार रात्री 7 बजे से कक्षा संचालित होगी। 

इसमें साक्षात्कार की तैयारी कराने के साथ संस्कृत बोलना भी सिखाया जाएगा। याद रखें इसमें सम्बन्धित विषय पर संस्कृत में प्रश्न पूछे जायेंगें, जिसका संस्कृत में ही उत्तर देना है। अतः आपको विषय ज्ञान के साथ संस्कृतमें उत्तर देना आना चाहिए। इच्छुक व्यक्ति कमेंट में अपना नाम लिखें।

माध्यमिक संस्कृत विद्यालय का पाठ्यक्रम इसपर क्लिक कर तैयारी आरम्भ करें।


👉 उत्तर प्रदेश में स्थित अशासकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय अध्यापक को साक्षात्कार की निःशुल्क तैयारी कराने के लिए दिनांक 6 सितम्बर 2021 से सायं 7 बजे से यूट्यूब पर Live कक्षा शुरु हो रही है। इच्छुक व्यक्ति इस फार्म को भरें ।
👉 www.youtube.com/jagdanand73 पर कक्षा का लाभ लें। यह कक्षा आपकी योग्यता तथा विषय को ध्यान में रखकर कक्षा संचालित की जाएगी।
Share:

30 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. लगता है आप इस लेख को पूरा पढ़े बिना ही प्रश्न पूछ रहे हैं। आपके प्रश्न का उत्तर इसी में है। कृपया पढ़ें।

      हटाएं
  2. बाकी हम तो संस्कृत से पढ़ कर भी संस्कृत वालों द्वारा ही बहिष्कृत हैं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपका दर्द हम प्रतिदिन महसूस कर रहे हैं। यद दर्द तब और बढ़ जाता है जब संस्कृत वाले अपने लोगों का साथ न देकर विना संस्कृत पढ़े हुए लोगों का साथ देते हैं। यह संस्कृत समाज छलावा है। जो इसमें उलझ चुका है, उसका दम इसी फंदे में फंसकर घुट जाता है। जैसे एक बेटी ईश्वर से प्रार्थना करती है कि अगले जन्म में मुझे बेटी मत बनाना वैसे ही आप अब सिर्फ प्रार्थना ही कर सकते कि अगले जनम मुझे संस्कृत मत पढ़ाना।

      हटाएं
  3. शैक्षिक योग्यता परिशिष्ट के क्या है यह स्पष्ट नहीं हो रहा है इसके अलावा आरक्षण विद्यालय में कौन सा पद है या अभी और स्पष्ट नहीं हो रहा किसी के पास जानकारी हो तो कृपया बताएं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. क्रम सं. 9 पर लिंक दिया गया है। इसपर क्लिक कर परिशिष्ट क तक जायें तथा शैधिक योग्यता देखें। वैसे मैंने कुछ सामान्य प्रश्नों का उत्तर लिख दिया है। पोस्ट को पुनः पढ़ें। उत्तर मध्यमा स्तर के विद्यालय के लिए सम्बन्धित विषय में आचार्य या एम. ए. की उपाधि निर्धारित है। इसमें आचार्य उपाधिधारक को वरीयता दी जाएगी।

      हटाएं
    2. शैक्षिक योग्गता स्पष्ट करें, आधुनिक विषय हेतु आचार्य साहित्य बी एड योग्यता पर नियुक्त किया जा सकता है। बताएं?

      हटाएं
  4. हाँ मुझे class करना है सर्
    संस्कृत साहित्य का
    सत्येंद्र राव

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. स्वागत है। मेरे इस ब्लॉग के कोर्स मीनू बटन पर जायें। https://sanskritbhasi.blogspot.com/2020/11/blog-post_12.html इस लिंक को टाइप कर तैयारी आरम्भ करें।

      हटाएं
  5. Apane form ko bhejne ke liye DOIS ka email ID KHAN SE MILEGA SIR JI .

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इस पोस्ट में आपके इस प्रश्न का उत्तर लिख दिया हूँ। कृपया प्रश्न तथा उत्तर कॉलम को पढ़ लें।

      हटाएं
  6. 6 सितम्बर से होने वाले क्लास को हम भी पढ़ना चाहते हैं|

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. स्वागत है। अन्य लोगों को भी सूचना दें। यह निः शुल्क है। मेरे यूट्यूब चैनल jagdanand jha पर Live कक्षा चलेगी।

      हटाएं
  7. Sir ji kya TGT 2021me joining pane par mandey ke post ko chhod sakte hain koi badha to nahi hogi yadi koi samsya ho to application hi n kare please bataye

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप कभी भी इस नौकरी को छोड़ सकते हैं। यह स्थायी नियुक्ति नहीं है। इसपर अध्यापकों के सभी सेवा शर्त लागू नहीं होते। यदि आपका TGT 2021 में चयन हो जाता है तो आप इसे छोड़ सकते हैं।

      हटाएं
  8. नमस्ते महोदय जी
    इसका फॉर्म कहां मिलेगा ये बता दीजिए

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. फार्म यहाँ भी मिलता है। ऊपर में फार्म डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया गया है। उसे डाउनलोड कर प्रिंट करा लें। कई समाचार पत्रों में भी आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है उस आधार पर भी फार्म तैयार कर सकते हैं या उसे बड़े आकार में प्रिंट कराकर आवेदन कर सकते हैं।

      हटाएं
  9. विषय, वर्ग में क्या डालें महोदय!🙏 क्योंकि
    यहां पर साहित्य, व्याकरण और आधुनिक विषय में १-१ जगह है। और मुझे संस्कृत विषय की अध्यापिका बनना है। ,

    विज्ञापन संख्या के विषय में भी बता दें, महोदय!🙏

    जवाब देंहटाएं
  10. उत्तर
    1. यहाँ गूगल फार्म तथा यूट्यूब का लिंक दे दिया हूँ। दिनांक 6 सितम्बर 2021 से सायं 7 बजे कक्षा में उपस्थित रहें। गूगल फार्म से मुझे छात्रों की पृष्ठभूमि ज्ञात हो जाएगी, जिससे मैं ठीक से कक्षा संचालित कर सकूँगा।

      हटाएं
  11. महोदय ,,,
    मेरा BA में संस्कृत साहित्य,इतिहास,अर्थशास्त्र है । मैने बीटीसी के साथ यूपीटीईटी और सीटीईटी भी कर ली है।। किरप्या आप मुझे थोड़ी सलाह दे कि मैं क्या करूं।।।।

    जवाब देंहटाएं
  12. नमस्ते महोदय जी

    जवाब देंहटाएं
  13. मेरा संस्कृत साहित्य से BA है,,, बीटीसी,uptet, CTET भी आप बताए

    जवाब देंहटाएं
  14. आधुनिक विषय हिंदी के लिए भी कोई कोचिंग है

    जवाब देंहटाएं
  15. सर अगर संस्कृत साहित्य की वीडियो हों तो लिंक शेयर करने का कष्ट करें आपकी महान कृपा हाेगी

    जवाब देंहटाएं
  16. रिजल्ट किस बेबसाईड पर आएगा

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अपने प्रश्न का उत्तर पाने के लिए पाठ्यक्रम का एक श्लोक लिखें।

      हटाएं
  17. क्या भविष्य में कन्फर्म शिक्षक के रूप में इन्हे किया जाएगा अथवा पुनः रिक्तियां निकालकर वान्ट भर कर मानदेय शिक्षकों को कुछ वरियता देकर नियुक्ति किया जाएगा

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपने साक्षात्कार दिया इस बात की पुष्टि के लिए सम्बन्धित विषय का एक श्लोक लिखने पर ही उत्तर दिया जाएगा। शेष व्यक्तियों के लिए उत्तर लिखना उचित नहीं।

      हटाएं

अनुवाद सुविधा

ब्लॉग की सामग्री यहाँ खोजें।

लोकप्रिय पोस्ट

जगदानन्द झा. Blogger द्वारा संचालित.

मास्तु प्रतिलिपिः

इस ब्लॉग के बारे में

संस्कृतभाषी ब्लॉग में मुख्यतः मेरा
वैचारिक लेख, कर्मकाण्ड,ज्योतिष, आयुर्वेद, विधि, विद्वानों की जीवनी, 15 हजार संस्कृत पुस्तकों, 4 हजार पाण्डुलिपियों के नाम, उ.प्र. के संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि के नाम व पता, संस्कृत गीत
आदि विषयों पर सामग्री उपलब्ध हैं। आप लेवल में जाकर इच्छित विषय का चयन करें। ब्लॉग की सामग्री खोजने के लिए खोज सुविधा का उपयोग करें

समर्थक एवं मित्र

सर्वाधिकार सुरक्षित

विषय श्रेणियाँ

ब्लॉग आर्काइव

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 1

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 2

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 3

Sanskritsarjana वर्ष 2 अंक-1

Recent Posts

लेखानुक्रमणी

लेख सूचक पर क्लिक कर सामग्री खोजें

अभिनवगुप्त (1) अलंकार (3) आधुनिक संस्कृत गीत (16) आधुनिक संस्कृत साहित्य (5) उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान (1) उत्तराखंड (1) ऋग्वेद (1) ऋषिका (1) कणाद (1) करवा चौथ (1) कर्मकाण्ड (47) कहानी (1) कामशास्त्र (1) कारक (1) काल (2) काव्य (18) काव्यशास्त्र (27) काव्यशास्त्रकार (1) कुमाऊँ (1) कूर्मांचल (1) कृदन्त (3) कोजगरा (1) कोश (12) गंगा (1) गया (1) गाय (1) गीति काव्य (1) गृह कीट (1) गोविन्दराज (1) ग्रह (1) छन्द (6) छात्रवृत्ति (1) जगत् (1) जगदानन्द झा (3) जगन्नाथ (1) जीवनी (6) ज्योतिष (20) तकनीकि शिक्षा (21) तद्धित (11) तिङन्त (11) तिथि (1) तीर्थ (3) दर्शन (19) धन्वन्तरि (1) धर्म (1) धर्मशास्त्र (14) नक्षत्र (2) नाटक (4) नाट्यशास्त्र (2) नायिका (2) नीति (3) पतञ्जलि (3) पत्रकारिता (4) पत्रिका (6) पराङ्कुशाचार्य (2) पर्व (2) पाण्डुलिपि (2) पालि (3) पुरस्कार (13) पुराण (3) पुस्तक (1) पुस्तक संदर्शिका (1) पुस्तक सूची (14) पुस्तकालय (5) पूजा (1) प्रतियोगिता (1) प्रत्यभिज्ञा शास्त्र (1) प्रशस्तपाद (1) प्रहसन (1) प्रौद्योगिकी (1) बिल्हण (1) बौद्ध (6) बौद्ध दर्शन (2) ब्रह्मसूत्र (1) भरत (1) भर्तृहरि (2) भामह (1) भाषा (1) भाष्य (1) भोज प्रबन्ध (1) मगध (3) मनु (1) मनोरोग (1) महाविद्यालय (1) महोत्सव (2) मुहूर्त (1) योग (5) योग दिवस (2) रचनाकार (3) रस (1) रामसेतु (1) रामानुजाचार्य (4) रामायण (4) रोजगार (2) रोमशा (1) लघुसिद्धान्तकौमुदी (46) लिपि (1) वर्गीकरण (1) वल्लभ (1) वाल्मीकि (1) विद्यालय (1) विधि (1) विश्वनाथ (1) विश्वविद्यालय (1) वृष्टि (1) वेद (6) वैचारिक निबन्ध (26) वैशेषिक (1) व्याकरण (46) व्यास (2) व्रत (2) शंकाराचार्य (2) शरद् (1) शैव दर्शन (2) संख्या (1) संचार (1) संस्कार (19) संस्कृत (15) संस्कृत आयोग (1) संस्कृत कथा (11) संस्कृत गीतम्‌ (50) संस्कृत पत्रकारिता (2) संस्कृत प्रचार (1) संस्कृत लेखक (1) संस्कृत वाचन (1) संस्कृत विद्यालय (3) संस्कृत शिक्षा (6) संस्कृत सामान्य ज्ञान (1) संस्कृतसर्जना (5) सन्धि (3) समास (6) सम्मान (1) सामुद्रिक शास्त्र (1) साहित्य (7) साहित्यदर्पण (1) सुबन्त (6) सुभाषित (3) सूक्त (3) सूक्ति (1) सूचना (1) सोलर सिस्टम (1) सोशल मीडिया (2) स्तुति (2) स्तोत्र (11) स्मृति (12) स्वामि रङ्गरामानुजाचार्य (2) हास्य (1) हास्य काव्य (2) हुलासगंज (2) Devnagari script (2) Dharma (1) epic (1) jagdanand jha (1) JRF in Sanskrit (Code- 25) (3) Library (1) magazine (1) Mahabharata (1) Manuscriptology (2) Pustak Sangdarshika (1) Sanskrit (2) Sanskrit language (1) sanskrit saptaha (1) sanskritsarjana (3) sex (1) Student Contest (2) UGC NET/ JRF (4)