(खण्ड 1)
(खण्ड 2)
सामान्य ज्ञान
संस्कृत की संस्थायें
प्रश्न - उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ की स्थापना कब की गई ?
उत्तर- 31 दिसम्बर 1976 को
प्रश्न- सार्वभौम संस्कृत प्रचार संस्थानम् वाराणसी,के संस्थापक का नाम बताइये ।
उत्तर- पंडित वासुदेव द्विवेदी शास्त्री ।
प्रश्न- मध्य प्रदेश में भारत सरकार द्वारा सञ्चालित वेद
विद्याविषयक संस्था का पूरा नाम क्या है?
उत्तर- महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय
वेद विद्या प्रतिष्ठानम् (नवीन नाम महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद संस्कृत शिक्षा
बोर्ड)
प्रश्न- राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान
का नया नाम क्या है?
उत्तर- केन्द्रीय संस्कृत
विश्वविद्यालय ।
प्रश्न- श्री लाल बहादुर शास्त्री
राष्ट्रीय संस्कृतविद्यापीठ की स्थापना कब हुई
उत्तर- 8 अक्टूबर 1962
प्रश्न- सिविल सेवा प्रतियोगी
परीक्षाओं हेतु निःशुल्क संस्कृत कोचिंग की व्यवस्था उत्तरप्रदेश की कौन सी सरकारी
संस्था करती है?
उत्तर- उत्तर प्रदेश संस्कृत
संस्थान ।
प्रश्न- गुरुकुल काँगड़ी
विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
उत्तर- हरिद्वार
प्रश्न- संस्कृत का विश्वभर में
प्रचार-प्रसार करने वाली किसी गैरसरकारी संस्था का नाम बताइये।
उत्तर- संस्कृतभारती
प्रश्न- संस्कृतसंवर्द्धन
प्रतिष्ठानम् कहाँ स्थित है?
उत्तर- नई दिल्ली
प्रश्न- संस्कृतसंवर्द्धन प्रतिष्ठानम् का अँग्रेज़ी में क्या नाम है?
उत्तर- संस्कृत प्रमोशन फाउण्डेशन
प्रश्न- सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय का पूर्व नाम क्या था?
उत्तर- वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय
प्रश्न -अड्यार संस्कृत पुस्तकालय
तथा शोध केन्द्र कहाँ है?
उत्तर- चेन्नई, तमिलनाडु
प्रश्न- महाराष्ट्र में संस्कृत का
कौन सा प्रसिद्ध संस्थान स्थित है?
उत्तर- भण्डारकर ओरिएण्टल रिसर्च इंस्टीट्यूट ।
प्रश्न- भण्डारकर ओरिएण्टल रिसर्च इंस्टीट्यूट किस नगर में है?
उत्तर- पुणे में।
प्रश्न - उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ का कार्यालय किस नगर में स्थित है ?
उत्तर- लखनऊ नगर में स्थित है ।
प्रश्न- संस्कृत
प्रतिभा खोज के अन्तर्गत कुल कितनी प्रतियोगिताएँ हो रही है ?
उत्तर - कुल 12 प्रतियोगिताएँ आयोजित हो रही है।
प्रश्न- संस्कृत बोर्ड के छात्र संस्कृत प्रतिभा खोज की कुल कितनी प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं ?
उत्तर - कुल 8 प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है।
प्रश्न- संस्कृत
प्रतिभा खोज की कुल कितनी प्रतियोगिताओं में यू.पी. बोर्ड के छात्र भाग ले सकते है
?
उत्तर - कुल 9 प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है।
प्रश्न- संस्कृत
वाचन प्रतियोगिता में प्रतिभागी जनपद तथा मंडल की प्रतियोगिता में किस पुस्तक का
वाचन करता है ?
उत्तर - अपनी कक्षा की संस्कृत पुस्तक का वाचन करता है।
प्रश्न- संस्कृत
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का नमूना प्रश्न पत्र संस्कृत प्रतिभा खोज के किस-किस
मीनू बटन के भीतर मिलता है ?
उत्तर - अध्ययन सामग्री तथा डाउनलोड मीनू बटन के भीतर मिलता
है ।
प्रश्न- संस्कृत प्रतिभा खोज के वेब पोर्टल का नाम बताइये
उत्तर - upsanskritpratibhakhoj.com यूपीसंस्कृतप्रतिभाखोज डॉट कॉम ।
प्रश्न- संस्कृत प्रतिभा खोज में मंडल स्तर पर कौन-कौन प्रतियोगिताएँ हो
रही है ?
उत्तर - संस्कृत गीत (बाल वर्ग), संस्कृत वाचन, संस्कृत सामान्य ज्ञान, श्लोकान्त्याक्षरी तथा संस्कृत गीत प्रतियोगिता (युवा वर्ग) ।
प्रश्न- संस्कृत प्रतिभा खोज की राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएँ किस दिनांक से प्रस्तावित है ?
उत्तर - 28 से 29 अक्टूबर 2023 को प्रस्तावित है ।
प्रश्न- मंडल स्तरीय संस्कृत गीत (बाल वर्ग) तथा श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को कितनी पुरस्कार राशि दी जाती है ?
उत्तर - रूपये दो हजार की पुरस्कार राशि दी जाती है ।
प्रश्न- संस्कृत प्रतिभा खोज की एक प्रतियोगिता में एक विद्यालय / महाविद्यालय से अधिकतम कितने छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं ?
उत्तर - एक प्रतियोगिता में एक विद्यालय / महाविद्यालय से अधिकतम 4 छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं ।
प्रश्न- तर्कसंग्रह
कंठस्थपाठ प्रतियोगिता में किस कक्षा से किस कक्षा तक के छात्र भाग ले सकते हैं
उत्तर - कक्षा
6 से 12 तक की छात्र/ छात्राएँ ।
प्रश्न- श्लोकान्त्याक्षरी
प्रतियोगिता में किस कक्षा से किस कक्षा तक के छात्र भाग ले सकते हैं
उत्तर - कक्षा 6 से 12 तक की छात्र/ छात्राएँ ।
संस्थाओं का संस्कृत में ध्येय वाक्य
प्रश्न - उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान,लखनऊ का ध्येयवाक्य क्या है ?
उत्तर- भूमा वै सुखम् ।
प्रश्न - केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का ध्येय
वाक्य क्या है ?
उत्तर- असतो मा सद्गमय ।
प्रश्न - सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय का ध्येय वाक्य क्या है ?
उत्तर- श्रुतं मे गोपाय ।
प्रश्न - केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय का ध्येय वाक्य क्या है ?
उत्तर- योऽनूचानः स नो महान्
प्रश्न - लोक सभा का ध्येय वाक्य क्या है ?
उत्तर- धर्मचक्र प्रवर्तनाय
प्रश्न - उच्चतम न्यायालय का ध्येय वाक्य क्या है ?
उत्तर- यतो धर्मस्ततो जयः
प्रश्न - दूरदर्शन का ध्येय वाक्य क्या है ?
उत्तर-सत्यं शिवम् सुन्दरम् ।
प्रश्न - भारत सरकार का ध्येय वाक्य क्या है ?
उत्तर- सत्यमेव जयते
प्रश्न - काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का ध्येय वाक्य क्या है ?
उत्तर-विद्ययाऽमृतमश्नुते ।
प्रश्न - गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार का ध्येय वाक्य क्या है ?
उत्तर- ब्रह्मचर्येण तपसा देवा मृत्युमपाघ्नत ।
प्रश्न - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का ध्येय वाक्य क्या है ?
उत्तर- शरीरमाद्यं खलु
धर्मसाधनम् ।
प्रश्न - विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का ध्येय वाक्य क्या है ?
उत्तर- ज्ञान-विज्ञानं
विमुक्तये ।
प्रश्न - केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का ध्येय वाक्य क्या है ?
उत्तर- असतो मा सद्गमय ।
प्रश्न - केन्द्रीय विद्यालय का ध्येय वाक्य क्या है ?
उत्तर- तत् त्वं पूषन् अपावृणु
।
प्रश्न - जवाहर नवोदय विद्यालय का ध्येयवाक्य क्या है ?
उत्तर- प्रज्ञानम् ब्रह्म ।
प्रश्न -संस्कृत
संवर्धन समिति (गोरखपुर) का ध्येय
वाक्य क्या है ?
उत्तर- यत्र विश्वं
भवत्येकनीडम् ।
प्रश्न-चातुर्वेद
संस्कृत प्रचार संस्थानम् (वाराणसी)का ध्येय वाक्य
क्या है ?
उत्तर-वेदोऽखिलो धर्ममूलम् ।
प्रश्न - राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एन॰सी॰ई॰आर॰टी॰) का ध्येयवाक्य क्या है ?
उत्तर- विद्ययाऽमृतमश्नुते ।
प्रश्न - आयकर विभाग का ध्येयवाक्य क्या है ?
उत्तर- कोष मूलो दण्डः ।
सङ्केत-
थल सेना – सेवा अस्माकं धर्मः ।
वायु सेना – नभःस्पृशं दीप्तम् ।
जल सेना – शं नो वरुणः ।
दिल्ली विश्वविद्यालय –निष्ठा
धृति: सत्यम् ।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड – असतो मा सद् गमय ।
भारतीय जीवन बीमा निगम - योगक्षेमं वहाम्यहम्
डाक तार विभाग - अहर्निशं सेवामहे ।
श्रम मंत्रालय- - श्रम एव जयते ।
ज.रा.रा.संस्कृत विश्विद्यालय- ऋतञ्च स्वाध्याय-प्रवचने च ।
गोरखपुर विश्वविद्यालय- आ नो भद्रा ऋतवो: यन्तु विश्वतः ।
आकाशवाणी- सर्वजनहिताय सर्वजनसुखाय
बिड़ला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, पिलानी- ज्ञानं
परं बलम्
वनस्थली विद्यापीठ- सा विद्या या विमुक्तये
भारतीय प्रशासनिक कर्मचारी महाविद्यालय, हैदराबाद-
संगच्छध्वं संवदध्वम्
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- योगः कर्मसु कौशलम्
नेपाल सरकार- जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी
इण्डोनेशिया जलसेना- जलेष्वेव जयामहे
धर्मचक्रप्रवर्तनाय किसका ध्येयवाक्य है- लोकसभा
संस्कृत गीत और गीतकार
प्रश्न- तदेव गगनं सैव धरा गीत के गीतकार का नाम बोलिए।
उत्तर - श्रीनिवास रथ
प्रश्न- याति न जाने केन पथेयं मम जीवनशकटी गीत के गीतकार का नाम बोलिए।
उत्तर - डॉ. नवलता
प्रश्न- राघव ! माधव ! सीते ! ललिते ! विमानयानं रचयाम इस गीत के गीतकार का नाम बोलिए।
उत्तर - राघव ! माधव ! गीत के गीतकार डॉ. विश्वास हैं।
प्रश्न- ‘वन्दे सदा स्वदेशम्’ गीत के रचयिता कौन हैं
उत्तर- पद्मश्री अभिराज राजेन्द्र मिश्र
प्रश्न- पद्मश्री रमाकान्त शुक्ल का कौन सी कविता सर्वाधिक लोकप्रिय हुई
उत्तर- भाति मे भारतम्
प्रश्न- प्रसिद्ध स्वागत गीत ‘महामहनीय मेधाविन् त्वदीयं स्वागतं कुर्मः’ किसकी रचना है
उत्तर- प. वासुदेव द्विवेदी
प्रश्न- प्रसिद्ध सरस्वती वन्दना ‘निनादय नवीनामये वाणि वीणाम्’ के रचयिता कौन हैं
उत्तर- जानकी बल्लभ शास्त्री
प्रश्न- ‘रौति कोकिला मदालसा तमालतरौ’ के रचयिता कौन हैं
उत्तर- पद्मश्री अभिराज राजेन्द्र मिश्र
प्रश्न- ‘भारतजनताहम्’ के रचयिता कौन हैं
उत्तर- पद्मश्री रमाकान्त शुक्ल
प्रश्न- ‘यस्य रागादिना नो मनो दूषितं तेन काशी अयोध्या गता वा न वा’ इस गीत की रचना किसने की
उत्तर- पंडित वासुदेव द्विवेदी शास्त्री
प्रश्न- ‘उदिते सूर्ये धरणी विहसति’ गीत के रचयिता कौन हैं?
उत्तर- सम्पदानन्द मिश्र
प्रश्न- ‘वन्दे भारतवर्षम्’ गीत के रचयिता कौन हैं?
उत्तर- नन्द प्रदीप्त कुमार
प्रश्न- ‘पठत संस्कृतम्, वदत संस्कृतं’ गीत के रचयिता कौन हैं?
उत्तर- मञ्जुनाथ शर्मा
प्रश्न- ‘मम माता देवता’ गीत के रचयिता कौन हैं?
उत्तर- श्री ल.म. चक्रदेव
प्रश्न- ‘जयतात् संस्कृतवाणी मधुरा’ गीत के रचयिता कौन हैं?
उत्तर- गु. गणपय्य होळ्ळ
प्रश्न- ‘वेदवाणीं नुमः’ गीत के रचयिता कौन हैं?
उत्तर- पद्मश्री डॉ. रमाकान्त शुक्ल
प्रश्न- ‘भज भारत देशम्’ गीत के रचयिता कौन हैं?
उत्तर- श्रीधर पाठक
प्रश्न- ‘वेदवाणीं नुमः’ गीत के रचयिता कौन हैं?
उत्तर- पद्मश्री डॉ. रमाकान्त शुक्ल
प्रश्न- ‘भज भारत देशम्’ गीत के रचयिता कौन हैं?
उत्तर- श्रीधर पाठक
प्रश्न- ‘चल चल पुरतो निधेहि चरणम्’ गीत के रचयिता कौन हैं?
उत्तर- श्रीधर भास्कर वर्णेकर
प्रश्न- ‘मनसा सततं स्मरणीयम्’ गीत के रचयिता कौन हैं?
उत्तर- श्रीधर भास्कर वर्णेकर
प्रश्न- ‘अयि भारतजननि ! त्वमेव मम देवता’ गीत के रचयिता कौन हैं?
उत्तर- श्रीधर भास्कर वर्णेकर
प्रश्न- सुन्दरी शरत् समागता गीत के रचयिता कौन हैं?
उत्तर- डॉ नवलता
गीतकार तथा गीत के लिए संकेत -
अरविन्द कुमार तिवारी - तिरङ्गाध्वजो यस्य हस्ते स पूज्यो । मातः स्वदेशसेवा । रविवासरे प्रातः बालाः । सखे वर्धतां भारतं कामयेऽहम् । भारतीया धरा मातृका बन्धवः! ।
अशोक अकलूजकर - अग्रे चल, अग्रे चल !
ओगेटि परीक्षित शर्मा - आयाहि रे ! विहायसि-सराग-रश्मि-चन्द्रमा ।
इच्छाराम द्विवेदी ‘प्रणव’ - राष्ट्ररक्षाविधौ यास्ति काष्ठा परा ।
कृष्णप्रसाद घिमिरे - शङ्कर ! शङ्कर ! शं कुरु शम्
जि. महाबलेश्वर भट्ट: - भुवमवतीर्णा नाकस्पर्धिनी ।
जनार्दन हेगड़े- मृदपि च चन्दनम् ।
नारायण भट्ट: - सुन्दरसुरभाषा ।
नवलता - सुन्दरी शरत्समागता। गर्जति नभसि पयोदः । नव्या गीतिः नव्यारीतिः ।
नन्दप्रदीप्त कुमार - वन्दे भारतवर्षम् कल-कल प्रवहति पावनी गङ्गा >
नारायण भट्ट- सुन्दरसुरभाषा । चिरनवीना संस्कृता एषा ।
मायाप्रसाद त्रिपाठी - चल मुदा समम् । ज्योत्स्ना- स्मित ! मा वर्ष प्रणयम् । कोकिल ! 'कुहू' त्वं न कुरु मधौ विपिने ।
मञ्जूनाथ शर्मा- पठत संस्कृतम् ।
ल.म. चक्रदेव- मम माता देवता >
वासुदेव द्विवेदी शास्त्री- सादरं समीहताम् ।
डा. वेणीमाधव शास्त्री - घटिके घटिके टिक् टिक् घटिके >
रमाकान्त शुक्ल- स्वागतं पयोद! ते स्वागतं पयोद! ते।।
श्रीधरभास्कर वर्णेकर- लोकहितं मम करणीयम् । चल चल पुरतो निधेहि चरणम् । मनसा सततं स्मरणीयम् । त्वमेव मम देवता । भारतजननि ! त्वमेव शरणम् । भारतदेशो जयतु महान् । प्रबलमतुलं भारतम् । भवतु भारतम् ।
श्रीधर पाठक - बालचर ! भज भारत देशम् ।
सम्पदानन्द मिश्र -
हरेकृष्ण मेहेर - जयतु जननी जन्मभूमि: । विजयतां नो मातृभूमी भारतम् । भारत-माता परम-नमस्या । भारतं विभा-रतम् ।
हरिराम आचार्यः- जय जय हे भगवति सुरभारति ।
पुरस्कार / सम्मान
प्रश्न – संस्कृत पत्रकारिता क्षेत्र के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान किस नाम का पुरस्कार देता है ?
उत्तर- नारद पुरस्कार ।
प्रश्न- सन् 1963 में भारत सरकार ने पांडुरंग वामन काणे को किस पुरस्कार से सम्मानित किया ?
उत्तर- भारत रत्न
प्रश्न – वर्ष 1986 में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान का विश्वभारती पुरस्कार किस विद्वान् को दिया गया ?
उत्तर- पद्मभूषण श्री बलदेव उपाध्याय ।
प्रश्न – वर्ष 1996 में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान का विश्वभारती पुरस्कार किस विद्वान् को दिया गया ?
उत्तर- पं. वासुदेव द्विवेदी शास्त्री ।
प्रश्न – वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान का विश्वभारती पुरस्कार किस विद्वान् को दिया गया ?
उत्तर- प्रो. अभिराज राजेन्द्र मिश्र ।
प्रश्न- डॉ. हरिदत्त शर्मा की किस गीतपुस्तक को साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ
उत्तर- लसल्लतिका
प्रश्न- जनार्दन प्रसाद पाण्डेय 'मणि' की किस गीत पुस्तक को वर्ष 2022 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ
उत्तर- दीपमाणिक्यम् (कविता-संग्रह)
प्रश्न- जनार्दन प्रसाद पाण्डेय 'मणि' की किस पुस्तक को वर्ष 2022 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ?
उत्तर- दीपमाणिक्यम् (कविता-संग्रह)
प्रश्न- महेशचन्द्र शर्मा गौतम की किस पुस्तक को वर्ष 2020 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ
उत्तर- वैशाली (उपन्यास)
प्रश्न- प्रथम विश्व संस्कृत पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
उत्तर- थाईलैंड की राजकुमारी महा चक्री सिरिनधर / सिरिन्दोर्न को।
प्रश्न- भारत सरकार ने संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए किस विश्वविद्यालय को नोडल एजेंसी बनाया है ?
उत्तर- केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
प्रश्न- संस्कृत साहित्य और शिक्षा के लिए जनवरी 2019 में किसे पद्मश्री से सम्मानित किया ?
उत्तर- प्रो. बृजेश कुमार शुक्ल को ।
प्रश्न- संस्कृत सेवा के लिए भारत सरकार ने जनवरी 2017 में किसे पद्मश्री से सम्मानित किया ?
उत्तर- चमू कृष्ण शास्त्री को ।
प्रश्न-उस संस्कृत विद्वान का नाम बताइये जिन्हें संस्कृत सेवा पर भारत रत्न मिला था ?
उत्तर-पांडुरंग वामन काणे ।
प्रश्न- संस्कृत में ज्ञानपीठ पुरस्कार किस विद्वान् को प्राप्त हुआ?
उत्तर- सत्यव्रत शास्त्री
प्रश्न- 2021 का विश्वभारती पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
उत्तर- हरिदत्त शर्मा
प्रश्न- उज्जैन की कालिदास अकादमी कौन सा राष्ट्रीय पुरस्कार देती है?
उत्तर- कालिदास पुरस्कार
प्रश्न- राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?
उत्तर- माघ पुरस्कार
प्रश्न- माघ पुरस्कार के लिये कितनी धनराशि प्रदान की जाती है?
उत्तर- रु. एक लाख इक्कीस हज़ार
प्रश्न- हरियाणा संस्कृत एकादमी द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?
उत्तर- संस्कृत साहित्यालङ्कार पुरस्कार।
संस्कृत में चलचित्र
प्रश्न - किस सन् में सबसे पहली फिल्म संस्कृत में बनी ?
उत्तर - 1983 में
प्रश्न- पहली संस्कृत फिल्म का नाम क्या है ?
उत्तर -आदि शंकराचार्य।
प्रश्न -आदि शंकराचार्य फिल्म के निर्देशक कौन थे ?
उत्तर -जीवी अय्यर
संकेत-
सन् फिल्म
निर्देशक
1992 भगवद् गीता जीवी अय्यर
2015 प्रियमानसम् विनोद
मनकारा
2016 इष्टि जी. प्रभा ने
2016 सूर्यकांता एम. सुरेंद्रम
2017 अनुरक्ति
पी.के. अशोकन
2019 मधुरस्मितम सुरेश
गायत्री विश्व की पहली बाल संस्कृत फिल्म
2019 पुण्यकोटि रविशंकर वी पहली संस्कृत एनीमेशन फिल्म
2020 अगोचरणार्नवः पूर्णिमा आर अय्यर
2020 प्रकृति डॉ निधीश गोपी
2020 नमो विजेश
मणि
2021 समस्याः शिबू कुमारनल्लूर
2021 शाकुन्तलम् दुष्यन्त
श्रीधर
2021 मधुभाषितम् सुरेश
गायत्री
2022 भगवदज्जुकम् यदु विजयकृष्णन
2022 ताया
जी प्रभा
2022 यानम् विनोद मनकारा
2023 महापीदम् सुरेशगायत्री
2023 मणिरागम सुरेशगायत्री
संकेत-
इष्टि सामाजिक मुद्दे पर आधारित
सूर्यकांता समकालीन जीवन
पर बनी
अनुरक्ति पहली संस्कृत 3डी फिल्म है
पुण्यकोटि संस्कृत की
पहली प्रथम एनिमेशन फिल्म है।
स्वर्गीय श्री जी वी अय्यर संस्कृत सिनेमा के प्रथम निर्देशक थे।
यानम् -पहली सांइस डॉक्यूमेंट्री फिल्म
यानम् डॉक्यूमेंट्री -डॉ. के.राधाकृष्णन की पुस्तक 'माई ओडिसी' पर आधारित है
यानम् -भारत के मंगल मिशन को फिल्माया है
यानम् (संस्कृत फॉर जर्नी) 44 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है।
लघु चलचित्र
किन्हीं दो
लघुसंस्कृत चलचित्रों के नाम बताओ
मनुर्भव, सुखिनो भव, अमेय, शर्मफलम्, देयं दीनजनाय च वित्तम्, मौक्तिकम्, प्रीतिः, अभिज्ञानम्, नागवल्ली, प्रियमानसम्।
संस्कृत की प्रथम लघु फ़िल्म पुत्रो रक्षति निर्देशक निधेश गोपी।
अन्नदाता निधेश गोपी।
प्रियमानसम्
ऐतिहासिक / धार्मिक स्थल
प्रश्न -"आसेतु हिमालय" में सेतु शब्द का प्रयोग किस सेतु के लिए
किया जाता है?
रामसेतु के लिए।
प्रश्न- यमुना नदी का उद्गम स्थल कहां है ?
उत्तर- यमुनोत्री ।
प्रश्न- गंगोत्री किस नदी का उद्गम स्थल है ?
उत्तर- गंगा नदी का ।
प्रश्न- गंगा एवं जमुना नदी का संगम स्थल कहां है ?
उत्तर- प्रयाग,उत्तर प्रदेश ।
प्रश्न- प्रयाग में कितने नदियों का संगम है ?
उत्तर- तीन ।
प्रश्न- तीन नदियों में तीसरी नदी का नाम बताइए ?
उत्तर- सरस्वती ।
प्रश्न- शंकराचार्य द्वारा स्थापित धाम कितने हैं ?
उत्तर- चार
प्रश्न- चारों धाम का नाम बताइये ?
उत्तर- जगन्नाथ पुरी , द्वारका पुरी , बद्रीनाथ और रामेश्वरम ।
प्रश्न- ज्योतिर्लिंग कितने हैं ?
उत्तर- 12
प्रश्न- कौन सा ज्योतिर्लिंग उत्तर प्रदेश में स्थित है ?
उत्तर- भगवान विश्वनाथ
प्रश्न- महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग किस प्रांत में है ?
उत्तर- मध्यप्रदेश
प्रश्न- केदारनाथ ज्योतिर्लिंग किस प्रांत में है ?
उत्तर- उत्तराखंड
बारह ज्योतिर्लिंग : - सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ॐकारेश्वर, वैद्यनाथ, भीमशंकर, रामेश्वर, नागेश्वर, विश्वनाथजी, त्र्यम्बकेश्वर, केदारनाथ, घृष्णेश्वर।
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्।
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम् ।।
परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमशंकरम्।
सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥2॥
वाराणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमी तटे।
हिमालये तु केदारं ध्रुष्णेशं च शिवालये ॥3॥
प्रश्न- शक्तिपीठ कितने है ?
उत्तर- 51
प्रश्न- विंध्यवासिनी मंदिर किस जनपद में स्थित है ?
उत्तर- मिर्जापुर ।
प्रश्न- वैष्णव देवी मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर- जम्मू कश्मीर।
प्रश्न- कैलाश मान सरोवर यात्रा किस देवता की उपासना है ?
उत्तर- भगवान शिव ।
प्रश्न- राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण किस जनपद में हो रहा है ?
उत्तर- अयोध्या ।
प्रश्न- श्री कृष्ण का जन्म स्थान कहां है ?
उत्तर- मथुरा ।
प्रश्न- मथुरा जनपद किस राज्य में है ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश ।
प्रश्न- पशुपतिनाथ मंदिर कहां पर स्थित है ?
उत्तर- नेपाल ।
प्रश्न- नेपाल में सर्वाधिक जनसंख्या किस धर्म के लोगों का है ?
उत्तर- हिन्दू धर्म के ।
प्रश्न- प्रयाग में सबसे बड़े गुरुकुल की स्थापना किस महर्षि ने की थी
उत्तर- महर्षि भरद्वाज ने
प्रश्न- इस गुरुकुल में कितने अन्तेवासी अध्ययन करते थे
उत्तर- लगभग दस हज़ार
प्रश्न वहाँ किन विषयों का अध्यापन होता था
उत्तर- वेद,पुराण, धनुर्वेद, आयुर्वेद, विमानशास्त्र।
प्रश्न- भारत के कौन से पाँच प्राचीन विश्वविद्यालय
प्रसिद्ध हैं
उत्तर- नालन्दा, तक्षशिला, विक्रमशिला, वल्लभी, पुष्पगिरि ।
प्रश्न- बख्तियार खिलजी ने किस विश्वविद्यालय में आग लगवा दी थी ?
उत्तर- नालन्दा विश्वविद्यालय में ।
प्रश्न- बल्लभी
विश्वविद्यालय कहाँ स्थित था?
उत्तर- बिहार के भागलपुर जिले में ।
प्रश्न- चाणक्य किस विश्वविद्यालय के मुख्य आचार्य थे
उत्तर- तक्षशिला विश्वविद्यालय के।
प्रश्न- मथुरा में कौन सी नदी है ?
उत्तर- यमुना नदी ।
प्रश्न- नैमिषारण्य तीर्थ किस प्रांत में है ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश ।
प्रश्न- नैमिषारण्य तीर्थ उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है ?
उत्तर- सीतापुर ।
संस्कार
प्रश्न - प्रमुख संस्कारों की संख्या कितनी है ?
उत्तर- 16
प्रश्न- सनातन धर्म
में कितने संस्कार माने गये हैं
उत्तर- सोलह
प्रश्न- जन्म के
पश्चात् व्यक्ति का पहला संस्कार कौन सा है ?
उत्तर- जातकर्म।
प्रश्न- जातकर्म
संस्कार कौन करता है ?
उत्तर- शिशु का पिता।
प्रश्न- मेधाजजन
संस्कार क्यों किया जाता है ?
उत्तर- बच्चे में
मेधा के विकास के लिये
प्रश्न- उपनयन संस्कार
किन किन वर्णों के लिये विहित है ?
उत्तर- ब्राह्मण,
क्षत्रिय तथा शूद्र।
प्रश्न- जन्म से
पूर्व कौन कौन से संस्कार होते हैं ?
उत्तर- गर्भाधान,
पुंसवन तथा सीमन्तोन्नयन संस्कार
प्रश्न-
शिक्षाप्राप्ति के अन्तिम चरण में कौन सा संस्कार किया जाता है ?
उत्तर- समावर्तन
संस्कार
प्रश्न- संस्कारों का
विधान करने वाले वैदिक ग्रन्थ क्या कहलाते हैं ?
उत्तर- गृह्य
सूत्र
प्रश्न- विवाह
संस्कार के पश्चात् व्यक्ति किस आश्रम में प्रवेश करता है ?
उत्तर- गृहस्थाश्रम
में
प्रश्न- मुण्डन किस
संस्कार को कहते हैं ?
उत्तर- चूडाकर्म या
चूडाकरण
प्रश्न- अन्नप्राशन
संस्कार का मुख्य कर्म क्या है ?
उत्तर- शिशु को अन्न
चखाना।
राज्य और संस्कृत विश्वविद्यालय
प्रश्न - भारत में कितने संस्कृत विश्वविद्यालय हैं ?
उत्तर- 17 सत्रह
प्रश्न - उत्तर प्रदेश में कितने संस्कृत विश्वविद्यालय हैं ?
उत्तर- एक
प्रश्न - उत्तर प्रदेश में स्थित संस्कृत विश्वविद्यालय का नाम बताइए ?
उत्तर- संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ।
2-कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय,दरभंगा (बिहार)।
3- केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति (आन्ध्र प्रदेश)।
4-श्री लाल बहादुर शास्त्री केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ,नई दिल्ली ।
5-राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान(वर्तमान
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय) नई दिल्ली ।
6-श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय,पुरी (ओडिशा ) ।
7-श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय,कालडी (केरल) ।
8-कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय,रामटेक नागपुर (महाराष्ट्र)।
9-जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत
विश्वविद्यालय, जयपुर (राजस्थान)।
10-श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय,वेरावल (गुजरात) ।
11-उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय,हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
12- श्री वेंकटेश्वर वैदिक विश्वविद्यालय,तिरुपति ।
13-पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन(मध्यप्रदेश)
14-कर्नाटक संस्कृत विश्वविद्यालय, बेंगलुरु ।
15-कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत एवं पुरातन अध्ययन
विश्वविद्यालय,नलबाड़ी (असम
प्रदेश) ।
16-श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय (प्रा. श्री. अतुल
तरटे सर) नासिक ।
17-महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय मुंदड़ी, (कैथल), हरियाणा
।
संस्कृत पत्र - पत्रिका (पत्रकारिता)
प्रश्न -DD
News पर शनिवार को वार्तावली का प्रसारण किस समय होता है?
उत्तर - हर शनिवार शाम ६:३० बजे होता है।
प्रश्न - DD News पर रविवार को वार्तावली का प्रसारण किस समय होता है?
उत्तर - रविवार को सुबह ७:३० बजे वार्तावली का प्रसारण होता है
प्रश्न - DD News पर प्रतिदिन कितने बजे वार्ता का प्रसारण होता है ?
उत्तर - प्रतिदिन सुबह ७:१५ पर वार्ता का प्रसारण होता है।
प्रश्न - DD News पर किस-किस दिन दोपहर २ बजे प्रवाहिवार्ता तेज खबरों के रूप में चलता है ?
उत्तर - सोमवार से शनिवार तक प्रवाहिवार्ता
तेज खबरों के रूप में चलता है।
प्रश्न - गाण्डीवम् पत्रिका कहाँ से
प्रकाशित होती है ?
उत्तर - वाराणसी से प्रकाशित होती
है ।
प्रश्न - रसना पत्रिका किस राज्य से
प्रकाशित होती है ?
उत्तर - केरल से प्रकाशित होती है ।
प्रश्न - परिशीलनम् पत्रिका किस
संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है ?
उत्तर - उत्तर प्रदेश संस्कृत
संस्थानम् द्वारा प्रकाशित की जाती है ।
प्रश्न - आह्निकवार्तापत्रम् के
सम्पादक का नाम बताएँ ?
उत्तर - डॉ. आनन्द शुक्ल ।
प्रश्न - संस्कृत-संवादः पत्र कहाँ से प्रकाशित होता है ?
उत्तर - दिल्ली से प्रकाशित होता है
।
प्रश्न - गुजरात के सूरत से
प्रकाशित होने वाला दैनिक संस्कृत समाचार पत्र का नाम क्या है ?
उत्तर - विश्वस्य वृत्तान्तम् ।
प्रश्न - अय्यम्पुष़ हरिकुमारः
द्वारा संचालित ऑनलाइन न्यूज पेपर का नाम बताएँ ?
उत्तर - सम्प्रति वार्ताः ।
प्रश्न - संस्कृत में निरंतर
प्रकाशित हो रहे सबसे प्राचीन दैनिक समाचार पत्र का नाम बताएँ ?
उत्तर - सुधर्मा ।
प्रश्न - सम्भाषण सन्देशः कहाँ से
प्रकाशित होता है ?
उत्तर - बेंगलूरु से प्रकाशित होता है।
संस्कृत की संस्थाओं द्वारा संचालित कार्य
प्रश्न - संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा किस संस्था द्वारा कराई जा रही है ?
उत्तर-उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ द्वारा ।
प्रश्न - उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद,लखनऊ द्वारा किस-किस कक्षा की परीक्षा ली जाती है ?
उत्तर- पूर्वमध्यमा, उत्तर मध्यमा
प्रश्न - विश्व भारती पुरस्कार किस संस्था द्वारा
दी जाती है ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश संस्कृत
संस्थान, लखनऊ द्वारा ।
प्रश्न - महर्षि बाल्मीकि पुरस्कार किस संस्था द्वारा दी जाती है ?
उत्तर-उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ द्वारा ।
प्रश्न - विश्व भारती पुरस्कार में कितनी धनराशि दी जाती है ?
उत्तर- 501000 ₹
प्रश्न - वेद पंडित पुरस्कार किस संस्था द्वारा दी जाती है ?
उत्तर-उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ द्वारा ।
प्रश्न - उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा दी जाने वाली महर्षि व्यास पुरस्कार
की धनराशि कितनी है ?
उत्तर- ₹ 201000/-
प्रश्न - संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता किस संस्था द्वारा कराई जा रही है ?
उत्तर-उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ द्वारा ।
प्रश्न - उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान का मुख्य कार्यालय कहां स्थित है ?
उत्तर- लखनऊ में ।
प्रश्न - उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद,लखनऊ
द्वारा कौन-कौन सी कक्षाएं संचालित की जाती है ?
उत्तर- प्रथमा, पूर्वमध्यमा,उत्तर मध्यमा की
प्रश्न - अखिल भारतीय संस्कृत साहित्य सम्मलेन की स्थापना किसने की
भारतरत्न महामना पं. मदनमोहन मालवीय
प्रश्न - अखिल भारतीय संस्कृत साहित्य सम्मलेन की स्थापना कब हुई
सन् 1917 में
प्रश्न - भांडारकर प्राच्य शोध संस्थान (Bhandarkar Oriental Research
Institute) कहाँ स्थित है
पुणे, महाराष्ट्र
प्रश्न - भांडारकर प्राच्य शोध संस्थान की स्थापना कब हुई
स्थापना 6 जुलाई 1917
प्रश्न - उस संस्था का नाम बोलिए, जो ऑनलाइन माध्यम से निःशुल्क संस्कृत बोलना सिखाती है।
उत्तर- उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान,लखनऊ
प्रसिद्ध आयोजन
प्रश्न - गुरु पूर्णिमा महोत्सव कब मनाया जाता है ?
उत्तर- आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को ।
प्रश्न - विश्व संस्कृत सम्मेलन को कौन आयोजित करता है
उत्तर- अंतरराष्ट्रीय संस्कृत अध्ययन संघ (इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ संस्कृत स्टडीज IASS)
प्रश्न - भारत में अबतक कितनी बार विश्व संस्कृत सम्मेलन आयोजित किया जा चुका
है ।
उत्तर- चार बार (1972, 1981, 1997, 2012)
प्रश्न - वाराणसी में कब विश्व संस्कृत
सम्मेलन आयोजित हुआ
उत्तर- 1981 में
1997 में बैंगलोर और 2012 में नई दिल्ली
प्रश्न - कितने वर्ष के अन्तराल पर विश्व संस्कृत सम्मेलन का आयोजन होता है
उत्तर- हर तीन साल में एक बार आयोजित किया जाता है।
प्रश्न - प्रथम विश्व संस्कृत सम्मेलन कब और कहाँ हुआ
उत्तर- 1972 में
दिल्ली में
प्रश्न - इसका 17 वां सम्मेलन कब और कहाँ हुआ
उत्तर- वर्ष 2018 में वैंकुअर, कनाडा
में हुआ था।
प्रश्न – 9-13 जनवरी, 2023 के मध्य 18 वां विश्व संस्कृत
सम्मेलन, 2023 कहाँ आयोजित
हुआ?
कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न - 19 वां विश्व संस्कृत सम्मेलन, कब
और कहाँ प्रस्तावित है?
काठमांडू, नेपाल 2024 में
टोरिनो , इटली, जून
1975 में।
पेरिस , फ्रांस, 20-25
जून 1977 के बीच
वीमर , जर्मन लोकतांत्रिक गणराज्य, 23-30 मई 1979 के बीच।
1981 में वाराणसी, भारत।
1984 में फिलाडेल्फिया, संयुक्त
राज्य अमेरिका।
1987 में लीडेन, नीदरलैंड्स
वियना, ऑस्ट्रिया; 27
अगस्त- 2 सितंबर 1990।
मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया, जनवरी
1994 में।
जनवरी 1997 में बैंगलुरु, भारत।
ट्यूरिन, इटली, अप्रैल 2000
में।
हेलसिंकी, फ़िनलैंड, जुलाई
2003 में।
एडिनबर्ग, यूनाइटेड किंगडम, जुलाई
2006 में।
क्योटो, जापान, 1 से 6
सितंबर 2009 तक।
नई दिल्ली, भारत 5 से 10 जनवरी 2012 तक।
बैंकॉक, थाईलैंड 28 जून से 2 जुलाई 2015 तक।
प्रश्न - 2020 को 50वां अखिल भारतीय प्राच्य विद्या सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
नागपुर (महाराष्ट्र) में संपन्न हुआ।
प्रश्न - अखिल भारतीय प्राच्य विद्या सम्मेलन (AIOC) की स्थापना कब हुई
वर्ष 1918 में हुई थी।
जयन्ती
प्रश्न - महर्षि वाल्मीकि जयंती कब मनाई जाती है ?
उत्तर- अश्विन माह की पूर्णिमा तिथि को ।
प्रश्न – महर्षि पतंजलि की जयंती कब मनायी जाती है ?
उत्तर – नाग पंचमी के दिन ।
प्रश्न – धन्वन्तरि जयन्ती
उत्तर - कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को
प्रश्न – गीता जयन्ती
उत्तर - मार्गशीर्ष (अगहन) शुक्ल पक्ष एकादशी को
प्रश्न – नारद जयन्ती
उत्तर - ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि को
संकेत-
रामानन्दाचार्य जयन्ती – माघ कृष्ण सप्तमी । शंकराचार्य जयन्ती – वैशाख शुक्ल पंचमी । रामानुजाचार्य जयन्ती – वैशाख शुक्ल षष्ठी ।
धर्म तथा संस्कृति
प्रश्न- त्रिदेव किसे कहा जाता है
ब्रह्मा, विष्णु, महेश।
प्रश्न- तीन लोक कौन-कौन है
पृथ्वी, आकाश, पाताल।
प्रश्न- तीन गुण कौन-कौन है
सत्वगुण, रजोगुण, तमोगुण।
प्रश्न- त्रिकाल संध्या कब-कब किया जाता है
प्रात:, मध्याह्न, सायं।
प्रश्न- समय को विभाजित किये जाने वाले तीन काल का नाम बताएँ
भूत, भविष्य, वर्तमान।
प्रश्न- चारों धाम का नाम बोलिए
बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम्, द्वारका।
प्रश्न- चार मुनि :
सनत, सनातन, सनंद, सनत कुमार।
प्रश्न- चार वर्ण :
ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र।
प्रश्न- चार नीति :
साम, दाम, दंड, भेद।
प्रश्न- ऊँ किस-किस अक्षर के मेल से बना है
अकार, उकार तथा मकार।
प्रश्न- चार आश्रम :
ब्रह्मचर्य, ग्राहस्थ, वानप्रस्थ, संन्यास।
प्रश्न- चार पुरुषार्थ :
धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष।
पौराणिक / ऐतिहासिक
प्रश्न -लव और कुश का लालन पालन किस ऋषि के आश्रम में हुआ ?
उत्तर- महर्षि वाल्मीकि के ।
प्रश्न - राम को कितने वर्ष का वनवास हुआ था ?
उत्तर- 14 वर्ष का ।
प्रश्न - राम के साथ वन में कौन-कौन गया था ?
उत्तर- सीता एवं लक्ष्मण ।
प्रश्न - सीता हरण किसने किया था ?
उत्तर- रावण ने ।
प्रश्न - रावण कहां का राजा था ?
उत्तर- लंका का ।
प्रश्न - लंका का युवराज कौन था ?
उत्तर- मेघनाद ।
प्रश्न - लक्ष्मण को शक्ति वाण किसने मारा था ?
उत्तर- मेघनाद ने ।
प्रश्न - रावण की पत्नी कौन थी ?
उत्तर- मन्दोदरी ।
प्रश्न - कुम्भकर्ण कौन था ?
उत्तर- रावण का भाई ।
प्रश्न - रावण को किसने मारा ?
उत्तर- राम ने ।
प्रश्न - रावण के बाद लंका का राजा कौन बना ?
उत्तर- विभीषण ।
प्रश्न - लंका नगरी किस धातु से बनी थी ?
उत्तर- सोने से ।
प्रश्न - सीता के पिता का क्या नाम था ?
उत्तर- महाराज जनक ।
प्रश्न - राम के कितने पुत्र थे ?
उत्तर- दो ।
प्रश्न - दोनों पुत्रों का नाम बताइये ?
उत्तर- लव और कुश ।
प्रश्न -श्रीराम और लक्ष्मण किस ऋषि के साथ जनकपुरी गए थे?
उत्तर- विश्वामित्र के साथ ।
प्रश्न -राजा दशरथ की पत्नी का क्या नाम था?
(क) केकयी (ख) कैकेयी (ग) केकेयी (घ) कैकयी
कैकेयी पुंयोग में कैकयी
प्रश्न- महाभारत का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ ?
उत्तर- कौरवों एवं पाण्डवों के मध्य ।
प्रश्न- कौरवों के पिता का नाम क्या था ?
उत्तर- धृतराष्ट्र ।
प्रश्न- धृतराष्ट्र की पत्नी कौन थीं ?
उत्तर- गान्धारी ।
प्रश्न- कौरवों में ज्येष्ठ कौन था ?
उत्तर- दुर्योधन ।
प्रश्न- धर्मराज किसे कहते थे ?
उत्तर- युधिष्ठिर को ।
प्रश्न - अर्जुन के सारथी का नाम क्या था ?
उत्तर - श्रीकृष्ण ।
प्रश्न- पांचाली किसका नाम था ।?
उत्तर- द्रौपदी का
प्रश्न- अङ्गराज कौन था ?
उत्तर- कर्ण ।
प्रश्न- शान्तनु कहाँ के राजा थे ?
उत्तर- हस्तिनापुर के ।
प्रश्न - युद्ध से पहले भगवान कृष्ण ने अर्जुन को कौन सा उपदेश दिया था ?
उत्तर- गीता का उपदेश ।
प्रश्न - राम के पिता कौन थे ?
उत्तर- राजा दशरथ ।
प्रश्न- शकुन्तला के
पिता कौन थे ?
उत्तर- विश्वामित्र
प्रश्न- शकुन्तला के
पुत्र का क्या नाम था ?
उत्तर- भरत/सर्वदमन।
प्रश्न- उसका सर्वदमन
नाम क्यों रखा गया
उत्तर- अत्यन्त
शक्तिशाली होने के कारण
प्रश्न- परशुराम
किसके पुत्र थे ?
उत्तर- जमदग्नि ऋषि
के
प्रश्न- शकुन्तला के
पिता कौन थे ?
उत्तर- विश्वामित्र
प्रश्न- शकुन्तला के
पुत्र का क्या नाम था ?
उत्तर- भरत/सर्वदमन।
प्रश्न- उसका सर्वदमन
नाम क्यों रखा गया
उत्तर- अत्यन्त
शक्तिशाली होने के कारण
प्रश्न- परशुराम
किसके पुत्र थे ?
उत्तर- जमदग्नि ऋषि
के
प्रश्न- पिप्पलाद
किसके पुत्र थे ?
उत्तर- महर्षि दधीचि
के।
प्रश्न- इनका नाम
पिप्पलाद क्यों पड़ा ?
उत्तर- क्योंकि शैशवावस्था में पीपल के फलों को खाकर
इन्हें जीवन धारण करना पड़ा था। पिप्पलाद
किसके पुत्र थे ?
उत्तर- महर्षि दधीचि
के।
प्रश्न- इनका नाम
पिप्पलाद क्यों पड़ा ?
उत्तर- क्योंकि शैशवावस्था में पीपल के फलों को खाकर इन्हें जीवन धारण करना पड़ा था।
प्रश्न - श्री राम के कुलगुरु कौन थे ?
उत्तर- गुरु वशिष्ठ ।
प्रश्न- चार आश्रम कौन कौन हैं ?
उत्तर- ब्रह्मचर्याश्रम, गृहस्थाश्रम, वानप्रस्थ आश्रम और संयास आश्रम ।
प्रश्न- चार पुरुषार्थ कौन कौन हैं ?
उत्तर-धर्म अर्थ काम मोक्ष ।
प्रश्न- भगवान शिव के उपासकों को क्या कहा जाता है ?
उत्तर- शैव ।
प्रश्न- भगवान विष्णु के उपासकों को क्या कहा जाता है ?
उत्तर- वैष्णव।
प्रश्न- भगवान सूर्य के उपासकों को क्या कहा जाता है ?
उत्तर- सौर्य ।
प्रश्न- शक्ति के उपासकों को क्या कहा जाता है ?
उत्तर- शाक्त।
प्रश्न - दिशाएं कितनी होती है
प्रश्न - 10
प्रश्न - त्रिलोक का तात्पर्य कौन-कौन लोक है
प्रश्न - पृथ्वी, स्वर्ग, नर्क
प्रश्न- भरद्वाज कौन सा ग्रन्थ सर्वाधिक प्रसिद्ध है
उत्तर- यन्त्रसर्वस्व
प्रश्न पूछने हेतु संकेत
चार भोज्य : खाद्य, पेय, लेह्य, चोष्य।
चार वाद्य : तत्, सुषिर, अवनद्ध, घन।
पंच तत्व : पृथ्वी, आकाश, अग्नि, जल, वायु।
पंचदेवता : गणेश, दुर्गा, विष्णु, शंकर, सूर्य।
पाँच ज्ञानेन्द्रियाँ : आँख, नाक, कान, जीभ, त्वचा।
पाँच कर्म : रस, रूप, गंध, स्पर्श, ध्वनि।
पाँच उंगलियां : अँगूठा, तर्जनी, मध्यमा, अनामिका, कनिष्ठा।
पंचोपचार : गंध, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य।
पंचामृत : दूध, दही, घी, शहद, शक्कर।
पंचपल्लव - पीपल, गूलर, पाकर, आम और बरगद के पल्लव ।
पाँच वायु : प्राण, अपान, व्यान, उदान, समान।
पाँच इन्द्रियाँ : आँख, नाक, कान, जीभ, त्वचा, मन।
पंचकन्या : अहिल्या, द्रौपदी, तारा, कुंती, मंदोदरी ।
पंच महायज्ञ 1- ब्रह्मयज्ञ 2- देवयज्ञ 3- पितृयज्ञ 4- बलिवैश्वदेवयज्ञ 5- अतिथियज्ञ
षड् ॠतु : शीत, ग्रीष्म, वर्षा, शरद, बसंत, शिशिर।
छ: वेदाङ्ग : शिक्षा, कल्प, व्याकरण, निरुक्त, छन्द, ज्योतिष।
सात छंद : गायत्री, उष्णिक्, अनुष्टुप्, वृहती, पंक्ति, त्रिष्टुप्, जगती।
सात स्वर : सा, रे, ग, म, प, ध, नि।
सात सुर : षडज्, ॠषभ्, गांधार, मध्यम, पंचम, धैवत, निषाद।
सात चक्र : सहस्त्रार, आज्ञा, विशुद्ध, अनाहत, मणिपुर, स्वाधिष्ठान, मुलाधार।
सात वार : रवि, सोम, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि।
सप्तमृत्तिका : गौशाला, घुड़साल, हाथीसाल, राजद्वार, बाम्बी की मिट्टी, नदी संगम, तालाब।
सप्तद्वीप : जम्बुद्वीप (एशिया), प्लक्षद्वीप, शाल्मलीद्वीप, कुशद्वीप, क्रौंचद्वीप, शाकद्वीप, पुष्करद्वीप ।
सप्तर्षि : वशिष्ठ, विश्वामित्र, कण्व, भारद्वाज, अत्रि, वामदेव, शौनक।
सात ॠषि : वशिष्ठ, कश्यप, अत्रि, जमदग्नि, गौतम, विश्वामित्र, भारद्वाज।
प्रश्न - सप्त चिरजीवी का नाम बताएँ
उत्तर- अश्वत्थामा, राजा बलि, व्यास, हनुमान्, विभीषण, कृपाचार्य, तथा परशुराम
अश्वत्थामा बलिर्व्यासो हनुमांश्च विभीषण: ।
कृपः परशुरामश्च सप्तैते चिरजीविनः ।।
प्रश्न - मोक्ष देने वाली सप्तपुरी (नगर या तीर्थ) का नाम बताएँ
उत्तर- अयोध्या, मथुरा, माया (हरिद्वार), काशी, (वाराणसी) कांची,(कांचीपुरम्, तमिलनाडु) अवंतिका (उज्जयिनी) और द्वारावती (द्वारिकाधाम गुजरात)
अयोध्या मथुरा माया काशी काञ्ची अवन्तिका ।
पुरी द्वारावती चैव सप्तैता मोक्षदायिकाः॥
सात धातु (शारीरिक) : रस, रक्त, मांस, मेद, अस्थि, मज्जा, वीर्य।
सात रंग : बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी, लाल।
सप्तलोक : अतल, वितल, सुतल, तलातल, महातल, रसातल, पाताल।
भू-लोक, भुवः लोक, स्वः लोक, तपः लोक, महः लोक, जनः लोक और सत्य लोक
सप्तमातृका : ब्राह्मी, माहेश्वरी, कौमारी, वैष्णवी, वाराही, इन्द्राणी, चामुण्डा।
ब्राह्मी माहेश्वरी चैव कौमारी वैष्णवी तथा |
वाराही च तथेन्द्राणी चामुण्डा सप्तमातरः ||
ब्रह्माणी, वैष्णवी, माहेश्वरी, इन्द्राणी, कौमारी, वाराही और चामुण्डा अथवा नारसिंही।
अष्टावसु : अप (अह:/अयज), ध्रुव, सोम, धर, अनिल, अनल, प्रत्युष, प्रभास।
अष्ट सिद्धि : अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व, वशित्व।
अष्ट धातु : सोना, चांदी, ताम्बा, सीसा जस्ता, टिन, लोहा, पारा।
नवदुर्गा : शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कुष्मांडा, स्कन्दमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री।
नवग्रह : सूर्य, चन्द्रमा, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु, केतु।
नवरत्न : हीरा, पन्ना, मोती, माणिक, मूंगा, पुखराज, नीलम, गोमेद, लहसुनिया।
नवनिधि : पद्मनिधि, महापद्मनिधि, नीलनिधि, मुकुंदनिधि, नंदनिधि, मकरनिधि, कच्छपनिधि, शंखनिधि, खर्व/मिश्र निधि।
दस महाविद्या : काली, तारा, षोडशी, भुवनेश्वरी, भैरवी, छिन्नमस्तिका, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी, कमला।
दस दिशाएँ : पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, आग्नेय, नैॠत्य, वायव्य, ईशान, ऊपर, नीचे।
दस दिक्पाल : इन्द्र, अग्नि, यमराज, नैॠिति, वरुण, वायुदेव, कुबेर, ईशान, ब्रह्मा, अनंत।
प्रश्न - दश अवतारों में से किसी 5 अवतारों का नाम बताईये ?
उत्तर - मत्स्यः, कूर्मः, वराहः, नरसिंहः, वामनः, परशुरामः, श्रीरामः, कृष्णः, बुद्धः, कल्किः
व्रत, पर्व, त्योहार की तिथि
प्रश्न -मातृनवमी कब मनाया जाता है ?
उत्तर- आश्विन कृष्णपक्ष नवमी को मातृनवमी मनाया जाता है ।
प्रश्न - दीपावली पर्व कब मनाया जाता है?
उत्तर- कार्तिक कृष्ण अमावस्या
प्रश्न - होलिकोत्त्सव का पर्व कब मनाया जाता है?
उत्तर- फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा
उत्तर- भगवान् शिव की आराधना के लिए विशेष दिन कौन है
उत्तर- सोमवार
प्रश्न - किस तिथि में प्रदोष व्रत में रखा जाता है ?
उत्तर- त्रयोदशी तिथि
प्रश्न- गुरुपूर्णिमा पर्व
उत्तर- आषाढ शुक्ल पूर्णिमा को
प्रश्न - संस्कृत दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को ।
प्रश्न- रक्षाबंधन किस
उत्तर- श्रावण पूर्णिमा
प्रश्न- श्रावणी पूर्णिमा को अन्य कौन-कौन पर्वोत्सव मनाया जाता है
उत्तर- विश्व संस्कृत दिवस, श्रावणी उपाकर्म तथा रक्षाबन्धन।
प्रश्न- उत्तर प्रदेश में नाग पंचमी कब मनाया जाता है ?
उत्तर- श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी
प्रश्न - संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम कितने दिन मनाया जाता है ?
उत्तर- सात दिन ।
प्रश्न- सन्तान सप्तमी किस मास तथा पक्ष में आता है ?
उत्तर- भाद्रपद शुक्ल सप्तमी को
प्रश्न- हरितालिका व्रत किस माह, पक्ष तथा तिथि को मनाया जाता है
उत्तर- भाद्रपद शुक्ल तृतीया
प्रश्न- शारदीय नवरात्र किस मास में आता है
उत्तर- आश्विन मास में
प्रश्न- भ्रातृ द्वितीया (भाईदूज)
उत्तर- कार्तिक मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि
प्रश्न- भातृ
द्वितीया का एक अन्य नाम बोलिये
उत्तर- यम
द्वितीया ।
प्रश्न- किस माह के किस पक्ष को पितृपक्ष कहा जाता है ?
उत्तर- आश्विन माह के कृष्ण पक्ष को पितृपक्ष कहा जाता है ।
प्रश्न- आंवला नवमी कब मनाया जाता है
उत्तर- कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी तिथि
प्रश्न- तुलसी विवाह किस तिथि को मनाया जाता है
उत्तर- कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि
प्रश्न - कौमुदी महोत्सव कब मनाया जाता है ?
उत्तर - कार्तिक पूर्णिमा को
प्रश्न- किस माह तथा तिथि में सीता विवाह का विवाह हुआ ?
उत्तर- मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि
प्रश्न - महाशिवरात्रि पर्व कब मनाया जाता है ?
उत्तर- फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी
प्रश्न-
महालयारम्भ कब होता है
उत्तर – भाद्रपद
शुक्ल पूर्णिमा
प्रश्न- यम
द्वितीया किस माह की तिथि को आता है
उत्तर – कार्तिक
शुक्ल द्वितीया
प्रश्न- गंगा
दशहरा किस माह की किस पक्ष तथा तिथि को
मनाया जाता है
उत्तर –
ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व
मनाया जाता है ।
प्रश्न- मलमास
किसे कहते है
उत्तर –सौर वर्ष और चांद्र वर्ष में सामंजस्य स्थापित करने के लिए हर तीसरे वर्ष
पंचांगों में एक चान्द्रमास की वृद्धि कर दी जाती है। इसी को मलमास कहते हैं।
(जिस मास में
सूर्य संक्रान्ति नहीं होती उसे मलमास कहा जाता है । जब भी सूर्य गुरु की राशि धनु
या मीन राशि में प्रवेश करते हैं तब मलमास लगता है।)
प्रश्न- मलमास का
अन्य नाम बताईये
उत्तर –
अधिमास, अधिक मास, खरमास तथा पुरुषोत्तम मास
संकेत
–
बहुला पूजा – भाद्र कृष्ण चतुर्थी । कुशोत्पाटनी अमावास्या – भाद्रपद अमावास्या । अनन्त व्रत- भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी । जीवत्पुत्रिका – आश्विन कृष्ण अष्टमी । शारदीय नवरात्र का प्रारंभ – आश्विन शुक्ल प्रतिपद् । विजया दशमी - आश्विन शुक्ल दशमी । गोवर्धन पूजा - कार्तिक शुक्ल द्वितीया । देवोत्थान एकादशी - कार्तिक शुक्ल एकादशी । विवाह पंचमी – मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी । गीता जयंती - मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी । जगन्नाथ रथ यात्रा- आषाढ शुक्ल द्वितीया। देव दीपावली – कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा । कोजागरा पूजा - हरिशयनी एकादशी - आषाढ शुक्ल एकादशी । नृसिंह चतुर्दशी – वैशाख शुक्ल चतुर्दशी। वट सावित्री – ज्येष्ठ कृष्ण अमावास्या । रंगभरी एकादशी – फाल्गुन शुक्ल एकादशी । मौनी अमावस्या - । वसंत पंचमी – माघ शुक्ल पंचमी । शीतला अष्टमी – चैत्र कृष्ण अष्टमी । राम नवमी – चैत्र शुक्ल नवमी। निर्जला एकादशी - ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी । गुरु पूर्णिमा –आषाढ शुक्ल पूर्णिमा । नाग पंचमी – श्रावण शुक्ल पंचमी । राधाष्टमी – भाद्रपद शुक्ल अष्टमी ।
प्रश्न- संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय नामक संकाय किस विश्वविद्यालय है ?
उत्तर- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी ।
प्रश्न- प्रथम संस्कृत आयोग का गठन कब किया गया ?
उत्तर- 1 अक्टूबर सन् 1956 में
प्रश्न- प्रथम संस्कृत आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया ?
उत्तर- डॉ. सुनीति कुमार चटर्जी
प्रश्न- ध्रुव और विज्ञ आर्य ने कितनी आयु में अष्टाध्यायी याद किया
उत्तर- 3 वर्ष 8 माह 20 दिन की आयु में।
प्रश्न- ध्रुव और विज्ञ आर्य का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में कब दर्ज हुआ
उत्तर- 2003 में
प्रश्न- सबसे कम आयु में किसने अष्टाध्यायी याद की
उत्तर- श्रद्धा वाजपेयी, लखनऊ
प्रश्न- लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार श्रद्धा वाजपेयी कितनी आयु में अष्टाध्यायी याद की
उत्तर- 2 वर्ष 9 माह 16 दिन की आयु में।
प्रश्न- भारोपीय भाषाओं में सबसे प्राचीन कौन भाषा है ?
उत्तर- संस्कृत।
प्रश्न- चार अनुबन्ध कौन कौन हैं ?
उत्तर-अधिकारी, विषय,सम्बन्ध और प्रयोजन ।
प्रश्न- किसी एक ऐसे राज्य का नाम बताएँ, जहाँ की द्वितीय राजभाषा संस्कृत हो ?
उत्तर- उत्तराखण्ड / हिमाचल प्रदेश ।
संस्कृत ई अध्ययन
प्रश्न
- ई-टेक्स्ट (इलेक्ट्रॉनिक टेक्स्ट) किसे कहते है
?
उत्तर
- ई-टेक्स्ट शब्दों या अक्षर के रूप में लिखित या
मुद्रित वह शब्द है, जो कि किसी विषय से
सम्बन्धित डेटा
हो।
इसे डिजिटल रूप में पढ़ा जाता है।
प्रश्न
- क्या ई-टेक्स्ट को संशोधित (एडिट) किया जा सकता
है ?
उत्तर
– हाँ, संशोधित किया जा सकता है।
प्रश्न
- ई टेक्स्ट (e- text) के रूप में वृत्ति भाष्य आदि सहित
अष्टाध्यायी पुस्तक किस वेबसाइट पर उपलब्ध है ?
उत्तर
- अष्टाध्यायी.कॉम https://ashtadhyayi.com/
प्रश्न
- संस्कृत विकिपिडिया के मुख्य पृष्ठ पर लेखों को
किस-किस विषयों में विभाजित किया गया है ?
उत्तर
- शास्त्रीय लेखाः, आधुनिक लेखाः, अद्यतनं
सुभाषितं तथा ज्ञायते किं भवता ।
प्रश्न
- संस्कृत विकिपिडिया की सह परियोजनाओं में से
किसी दो का नाम बतायें
उत्तर
- विकिस्रोतः, विकिसूक्तिः, विकिशब्दकोशः,
विकिमीडिया, मेटाविकि, विकिकामन्स ।
प्रश्न - ई-पाठ्य से सम्बन्धित किसी दो ब्लॉग का नाम बताइये ?
उत्तर
- https://sanskritbhasi.blogspot.com/ संस्कृतभाषी
प्रश्न – ई - बुक क्या है?
उत्तर – ई- बुक (E-book) एक Non-editable पुस्तक है, जिसे किसी भी डिजिटल
डिवाइस जैसे कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल डिवाइस पर पढ़ने के लिए डिजिटल प्रारूप
में परिवर्तित किया जाता है।
प्रश्न – ई -बुक
के किसी एक फॉर्मेट का नाम बताये
उत्तर – EBUP
ईपीयूबी (इलेक्ट्रॉनिक प्रकाशन), AZW, और PDF
प्रश्न - किन्हीं दो ई-बुक रीडर डिवायस का नाम बतायें
उत्तर - कंप्यूटर, लैपटॉप,
टैबलेट और स्मार्टफोन, ब्यूबोर्ड, स्मार्ट बोर्ड, अमेजन किंडल, बार्न्स एंड नोबेल नुक, सोनी रीडर, एडोब
डिजिटल एडिशन और गूगल प्ले बुक्स, राकुटेन का कोबो ।
प्रश्न - केन्द्रीय सरकार द्वारा ऑनलाइन लर्निंग के लिए उपलब्ध कराए
गए किन्हीं दो वेबसाइट का नाम बताइये
उत्तर -
1. SWAYAM भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम
है ।
2. MOOC मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज़ (Massive Open
Online Courses- MOOCs)।
3. ई-पीजी पाठशाला
4. इडं केट (IndCat)
5. शोधगंगोत्री
प्र प्रश्न – संस्कृत साहित्य उपलब्ध कराने वाले किन्हीं दो डिजिटल लाइब्रेरी का नाम बतायें
उत्तर -
1. Government
Sanskrit Libraries Network
भारत सरकार संस्कृत पुस्तकालय
नेटवर्क
2.संस्कृत पुस्तकालयः The
Sanskrit Library
National
Digital Library of India(NDLI)
(खण्ड 3)
विषय
व्याकरण
संज्ञा सूत्र-
प्रश्न - पाणिनि ने व्याकरण सूत्र के लिए किस ग्रन्थ को लिखा ?
उत्तर - अष्टाध्यायी
प्रश्न - माहेश्वर सूत्रों की संख्या कितनी है ?
उत्तर - 14
प्रश्न - माहेश्वर सूत्र में इत्संज्ञक वर्ण कितने हैं ?
उत्तर – 15
प्रश्न - यण् संधि विधायक सूत्र बताइये ?
उत्तर - इको यणचि
प्रश्न - टुनादि में ट् की इत् संज्ञा किस सूत्र से होगी ?
उत्तर - आदिर्ञिटुडवः
प्रश्न - शप् में श् की इत् संज्ञा किस सूत्र से होगी ?
उत्तर - लशक्वतद्धिते
प्रश्न - डाप् के ड् की इत् संज्ञा किस सूत्र से होगी ?
उत्तर - चुटू
प्रश्न - यण् संधि का सूत्र बताइये ।
उत्तर - इको यणचि
प्रश्न - अंतिम
हल् की इत् संज्ञा किस
सूत्र से होती है ?
उत्तर - हलन्त्यम्
प्रश्न - किस
सूत्र से इत्संज्ञक वर्ण की लोप संज्ञा होती है ?
उत्तर - अदर्शनं लोपः
प्रश्न - किस
प्रत्यय की निष्ठा संज्ञा होती है ?
उत्तर - क्त तथा क्तवतु प्रत्यय की
निष्ठा संज्ञा होती है ।
प्रश्न – आम्रेडित
संज्ञा किसकी होती है ? एक
उदाहरण दीजिए ।
उत्तर - जो हो बार कहा गया हो, उसके
पर (बाद) वाले रूप की आम्रेडित संज्ञा होती है। जैसे- कान् कान् ।
प्रश्न – अव्यय संज्ञा करने वाले 5 सूत्रों में से निपात
को अव्यय संज्ञा करने वाला सूत्र बोलिये ?
उत्तर - स्वरादिनिपातमव्ययम् ।
प्रश्न – अव्यय प्रातिपदिक
होता है अथवा धातु ?
उत्तर - अव्यय प्रातिपदिक होता है ।
प्रश्न – अव्यय से होने वाले सुप्-प्रत्ययों का लुक् होता है
अथवा लोप होता है ?
उत्तर – सुप् प्रत्ययों का लुक् होता है ।
प्रश्न - लघु संज्ञा किन वर्णों की होती है ?
उत्तर - ह्रस्व वर्णों की लघु संज्ञा होती है।
प्रश्न - संयुक्त अक्षरों की अन्य कौन संज्ञा है ?
उत्तर - गुरु संज्ञा होती है।
प्रश्न - किस
वर्ण को सम्प्रसारण कहा जाता है ?
उत्तर - यण् (य्, व्, र्, ल्) वर्ण के
स्थान पर होने वाले इक् (इ, उ, ऋ, ऌ ) वर्ण को सम्प्रसारण कहा जाता है।
प्रश्न - य् वर्ण के स्थान पर होने वाले इ सम्प्रसारण का एक उदाहरण दीजिए ?
उत्तर - यज् = इज्, इज्यते
।
प्रश्न - व् वर्ण के स्थान पर होने वाले इ सम्प्रसारण का एक उदाहरण दीजिए ?
उत्तर - व् = उ, उच्यते
। त्र् = तृ, तृतीय
।
प्रश्न - प्रगृह्यसंज्ञा किसे होती है ?
उत्तर - ऐसा द्विवचन जिसके अंत में ई, ऊ तथा ए हो उसकी प्रगृह्यसंज्ञा होती है।
प्रश्न – मूर्धा और दन्त वर्ण की सवर्ण संज्ञा विधायक वार्तिक का नाम बोलिये।
उत्तर – ऋऌवर्णयोर्मिथः सावर्ण्यं
वाच्यम् ।
प्रश्न – रामः
श्यामश्च गच्छतः में आये हुए च एक पद है, इसे सिद्ध कीजिए ?
उत्तर – च सुबन्त अव्यय है। सुप्तिङन्तं पदम् से इसकी पद संज्ञा होती है।
अव्यय से स्वादि की उत्पत्ति तथा लुक् हो जाता है।
प्रश्न – टित् का आगम किसका अवयव होता है ?
उत्तर – आदि का अवयव होता है
प्रश्न – पद संज्ञा करने वाला कोई दो सूत्र बोलिये ?
उत्तर – सुप्तिङन्तं पदम्, नः क्ये, सिति
पदम् ।
प्रश्न - आपकी संस्कृत पुस्तक किस लिपि में मुद्रित है ?
उत्तर - देवनागरी लिपि
प्रश्न - वेदाङ्ग में व्याकरण को शरीर का कौन सा अंग कहा
गया है ?
उत्तर – मुख
प्रश्न - हल् सन्धि में स्वर वर्णों की संधि होती है अथवा
व्यंजन वर्णों की ?
उत्तर – व्यंजन वर्णों की सन्धि
होती है।
प्रश्न पूछने हेतु संकेत-
सवर्ण संज्ञा - तुल्यास्यप्रयत्नं सवर्णम्
संहिता संज्ञा - परः संन्निकर्षः संहिता
संयोग संज्ञा - हलोऽनन्तराः संयोगः
पद संज्ञा - सुप्तिङन्तं पदम्
गुण संज्ञा - अदेङ् गुणः
अनुनासिक अच् की इत् संज्ञा - उपदेशेऽजनुनासिक इत्
वृद्धि संज्ञा –
वृद्धिरादैच्
टि संज्ञा - अचोन्त्यादि टि
आम्रेडित संज्ञा – तस्य
परमाम्रेडितम्
सर्वनामस्थान संज्ञा – सुडनपुंसकस्य, शि सर्वनामस्थानम् ।
अवसान संज्ञा - विरामोऽवसानम्
प्रत्याहार
प्रश्न- अक् प्रत्याहार में कौन-कौन वर्ण आते हैं ?
1. अक् = अ इ उ ऋ लृ
2. अच् =अ इ उ ऋ लृ ए ओ ऐ औ
3. अट् = अ इ उ ऋ लृ ए ओ ऐ औ ह य व र
4. अश् = अ इ उ ऋ लृ ए ओ ऐ औ ह य व र ल ञ म ड ण न झ भ घ ढ ध ज ब ग ड द
5. अम् = अ इ उ ऋ लृ ए ओ ऐ औ ह य व र ल ञ म ङ ण न
6. अल् = अ इ उ ऋ लृ ए ओ ऐ औ ह य व र ल ञ म ङ ण न झ भ घ ढ ध ज ब ग ड द ख फ छ ठ थ च ट त क प य श ष स ह
7. इक् = इ उ ऋ लृ
8. इच् = इ उ ऋ लृ ए ओ ऐ औ
9. इण् = इ उ ऋ लृ ए ओ ऐ औ ह य व र ल
10. उक् = उ ऋ लृ
11. एङ् = ए ओ
12. एच् = ए ओ ऐ औ
13. ऐच् = ऐ औ
इसी प्रकार हश्, हल्, यण्, यम्, यञ्, यय्, यर्, वश्, वल्, रल्, मय्, ङम्, झष्, शय्, झय्, झर्, झल्, भष्, जश्, बश्, खय्, खर्, छव्, चय्, चर्, शर्, शल् प्रत्याहरों के बारे में पूछें।
लकार
प्रश्न - लट् लकार किस काल का बोधक है
उत्तर - वर्तमान काल
प्रश्न - भूतकाल को बताने के लिए किस लकार का प्रयोग होता है
उत्तर - लङ् लकार
प्रश्न - प्रार्थना या आज्ञा के लिए प्रयुक्त लकार
उत्तर - लोट् लकार
प्रश्न - खेलिष्यन्ति पद किस लकार का रूप है
उत्तर - लृट् लकार का रूप है
सन्धि
प्रश्न- भानूदयः में कौन सन्धि है ?
उत्तर - दीर्घ सन्धि
प्रश्न- बुधश्च में कौन सन्धि है ?
उत्तर - श्चुत्व सन्धि ।
प्रश्न - नदी+ उदकम् में संधि करिए
उत्तर - नद्युदकम्
प्रश्न - मध्वरि में कौन सी संधि है
उत्तर - यण्
प्रश्न - हरये में कौन सी संधि है, विच्छेद करिए
अयादि, हरे+ए
स्वर सन्धि – दीर्घ सन्धि
हिम+आलय = हिमालय
धन + अर्थः = धनार्थ
देव + आलयः = देवालयः
विद्या + अभ्यासः = विद्याभ्यासः
विद्या + आलयः = विद्यालयः
कवि + इन्द्रः = कवीन्द्रः
रवि + इन्द्र = रवीन्द्र:
लक्ष्मी + ईश्वरः = लक्ष्मीश्वरः
नदी + ईश = नदीश
सु + उक्तिः = सूक्तिः
लघु + ऊर्मि = लघूर्मि
हिन्दू + उदयः = हिन्दूदयः
भू + ऊर्ध्व = भूर्ध्व
पितृ + ऋणम् = पितॄणम्
नारी + इन्दु = नारीन्दु
भानु + उदय = भानूदय
वधू + उत्सव = वधूत्सव
स्वर सन्धि – यण् सन्धि
पठतु + अत्र = पठत्वत्र
कुरु + इदम् = कुर्विदम्
अति + आचार: = अत्याचार:
यदि + अपि = यद्यपि
इति + आदि = इत्यादि
नदी + अर्पण = नद्यर्पण
देवी + आगमन = देव्यागमन
सु + आगतम् = स्वागतम्
अनु + अय = अन्वय
अनु + एषण = अन्वेषण
पितृ + आज्ञा = पित्राज्ञा
स्वर सन्धि – अयादि सन्धि
तौ + एकता = तावेकता।
इन्द्रौ + उदिते = इन्द्रावुदिते।
ने + अन = नयन
गै + अक = गायक
पो + अन = पवन
पौ + अक = पावक
नौ + इक = नाविक
स्वर सन्धि – गुण सन्धि
उप + इन्द्र: = उपेन्द्र:।
नर + इन्द्र = नरेन्द्र
नर + ईश = नरेश
माता + इव = मातेव
महा + ईश = महेश
ज्ञान + उपदेश = ज्ञानोपदेश
महा + उत्सव = महोत्सव
जल + ऊर्मि = जलोर्मि
महा + ऊर्मि = महोर्मि
देव + ऋषि = देवर्षि
महा + ऋषि = महर्षि
स्वर सन्धि – वृद्धि सन्धि
एक + एक = एकैक
मत + ऐक्य = मतैक्य
सदा + एव = सदैव
वन + ओषधि = वनौषधि
महा + ओषधि = महौषधि
परम + ओषध = परमौषध
स्वर सन्धि – पूर्वरूप सन्धि
ते + अपि = तेSपि
ततो + अगर्जद्धरिवरः = ततोऽगर्जद्धरिवरः
लोको + अयम् = लोकोSयम्
साधो + अत्र = साधोऽत्र
स्वर सन्धि – पररूप सन्धि
प्र + एजते = प्रेजते
उप + ओषति = उपोषति
स्वर सन्धि प्रकृति भाव सन्धि
हरी + एतौ = हरी एतौ
विष्णू + इमौ = विष्णू इमौ
लते + एते = लते एते
अमी + ईशा = अमी ईशा
कमले + ईर्ष्यतः = कमले ईर्ष्यतः
सन्धि विच्छेद
प्रश्न- पद्मासन का सन्धि विच्छेद कीजिए ।
उत्तर - पद्म + आसन
संकेत-
नदीस्तीर्त्वा = नदीः + तीर्त्वा (विसर्ग०) ।
राम-पादावुपस्पृशन् = राम-पादौ + उपस्पृशन् (अयादि०) ।
नन्दिग्रामेऽकरोत् = नन्दिग्रामे + अकरोत् (पूर्वरूप ० ) ।
व्यञ्जन सन्धि
वाक् + विद् = वाग्विद् (जश्त्व सन्धि)
कृतज्ञश्च = कृतज्ञः + च (विसर्ग सन्धि, श्चुत्व सन्धि ) । विसर्जनीयस्य सः, स्तोः श्चुना श्चुः, ।
सत्यवाक्यो दृढव्रतः = सत्यवाक्यः + दृढव्रतः (विसर्ग सन्धि, उत्व ) । विसर्जनीयस्य सः, हशि च
एतदिच्छाम्यहम् = एतत् + इच्छामि= एतदिच्छामि ( जश्त्व)
तद्वाक्यम् = तत् + वाक्यम् (जश्त्व) ।
सत्यवचनात् + राजा = सत्यवचनाद्राजा (जश्त्व सन्धि)
अगर्जद्धरिवरः = अगर्जत् + हरिवरः, (जश्त्व, पूर्वसवर्ण, व्यञ्जन० ) ।
श्रीमाञ्छत्रुनिवर्हणः = श्रीमान् + शत्रुनिवर्हणः (श्चुत्व सन्धि, व्यञ्जन-सन्धि ) ।
लक्ष्मीवाञ्छुभलक्षणः = लक्ष्मीवान् + शुभलक्षणः (श्चुत्व सन्धि, व्यञ्जन-सन्धि ) ।
अनुनासिक सन्धि
एतत् + मुरारिः = एतन्मुरारिः, एतद्मुरारिः
सत् + मनोहरम् = सन्मनोहरम्, सद्मनोहरम्
ऋक् + मन्त्रः = ऋङ्मन्त्रः
षट् + मासाः = षण्मासाः, षड्मासाः
सत् + मित्रम् = सन्मित्रम्
जगत् + नाथ = जगन्नाथः
दिक् + नागः = दिङ्नागः
कारक
प्रश्न - विभक्ति कितने प्रकार की होती है ? उत्तर - दो
प्रश्न - सम्प्रदान कारक में कौन सी
विभक्ति होगी ? उत्तर - चतुर्थी
प्रश्न - कर्म कारक में कौन सी विभक्ति
होगी ? उत्तर - द्वितीया
प्रश्न - अधिकरण में कौन सी विभक्ति
होगी ? उत्तर - सप्तमी
प्रश्न - तृतीया विभक्ति का सूत्र ? उत्तर - कर्तृकरणयोस्तृतीया
प्रश्न - कारक कितने हैं ? उत्तर - छः
प्रश्न - संस्कृत के 6 कारकों का नाम बताईये
उत्तर - कर्त्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान और अधिकरण
प्रश्न - ओदनं भुंजानो विषं भुंक्ते में कौन सा सूत्र लगा है ?
उत्तर - तथायुक्तं चानीप्सितम्
प्रश्न - बालकः प्रश्नं पृच्छति यहां प्रश्नं में किस सूत्र से द्वितीया है ?
उत्तर - अकथितं च
प्रश्न - मासमास्ते में किस सूत्र से द्वितीया है ?
उत्तर - अकर्मकधातुभिर्योगे देशः कालो भावोगन्तव्योध्वा च
कर्मसंज्ञक इति वाच्यम्
प्रश्न - क्रोशं कुटिला नदी में क्रोशं में किस सूत्र से कर्म कारक हुई ?
उत्तर - कालाध्वनोरत्यन्तसंयोगे
प्रश्न - 'परितः' के योग में विभक्ति
होती है उत्तर - द्वितीया
प्रश्न पूछने हेतु संकेत-
'सर्वत: ' के योग में कारक होता है ? उत्तर
- कर्म
'सह' के
योग में विभक्ति होती है ? उत्तर
– तृतीया
"सहयुक्तेऽप्रधाने' सूत्र किस विभक्ति का है ? उत्तर
- तृतीया
'रुच' अर्थ
की धातु के साथ किस विभक्ति का प्रयोग होता है ? उत्तर - चतुर्थी
'अहं रामेण सह गच्छामि' यहाँ रामेण में कौन विभक्ति है ? उत्तर - तृतीया
प्रश्न - प्रातिपादिकार्थलिंग-परिमाण-वचन-मात्रे " सूत्र किस कारक से
सम्बन्धित है ?
उत्तर - कर्ता कारक से ।
प्रश्न - आत्मनि इत्यत्र का विभक्तिः? उत्तर - सप्तमी
प्रश्न - रामाय स्वस्ति इत्यत्र रामाय पदे का विभक्तिः? उत्तर - चतुर्थी
प्रश्न - कृष्णं भजति इत्यत्र कृष्णं पदे का विभक्तिः? उत्तर - द्वितीया
प्रश्न
- सः अक्ष्णा काणः अस्ति इत्यत्र अक्ष्णा पदे का विभक्तिः? उत्तर - तृतीया
प्रश्न
- ग्रामं निकषा मन्दिरमस्ति इत्यस्मिन् वाक्ये ग्रामं पदे द्वितीया केन कारणेन
भवति?
उत्तर
- निकषा
प्रश्न
- मोहनः अश्वात् निपतति इत्यत्र अश्वात् पदे किं कारकम्?
उत्तर - अपादानम्
प्रश्न
- बाणेन रावणः हतः इत्यत्र बाणेन पदे किं कारकम्? उत्तर
- करणम्
प्रश्न
- वानरः वृक्षे कूर्दते इत्यत्र वृक्षे पदे किं कारकम्? उत्तर - अधिकरणम्
प्रश्न
- रघुवंशमहाकाव्यस्य रचयिता कालिदासः अस्ति इत्यत्र महाकाव्यस्य पदे का विभक्तिः?
उत्तर – षष्ठी
अधोलिखित द्विकर्मक धातुओं के साथ एक वाक्य बनायें-
1) दुह् ( दुहना) , 2) याच् ( मांगना) 3) पच् ( रसोई करना) , 4) दण्ड् ( दण्ड करना) , 5) रूधि ( रोकना), 6) प्रच्छि ( पूछना) , 7) चि ( एकत्र करना), 8) ब्रू ( बोलना), 9) शास् ( शासन करना), 10) जि ( जितना), 11) मथ ( मंथन करना), 12) मुष् (चोरी करना), 13) नी ( ले जाना), 14) हृ ( ले लेना) , 15) कृष् ( खींचना) और 16) वह् ( वहन करना)
उदाहरण-
गोपाल: गां दुग्धं दोग्धि।
1) वामन: बलिं वसुधां याचते।
2) सीता तण्डूलान् ओदनं पचति।
3) नृप: तस्करान् शतं दण्डयति।
4) पथिक: बालकं मार्गं पृच्छति।
5) रमा वृक्षं फलानि अवचिनोति ।
6) गुरू: शिष्यं धर्मं ब्रूते।
7) रमेश: महेशं शतं जयति।
8) इन्द्र: सुधां क्षीरनिधिं मथ्नाति।
9) चौर: देवदत्तं शतं मृष्णाति।
10) गोपाल: अजां नगरं नयति।
11) कपिल: अजां व्रजं कर्षति।
12) राम: सीतां अयोध्यां वहति।
13) गौतमी शकुन्तलां पतिकुलं नयति।
अधोलिखित पदों के साथ एक वाक्य बनायें
ददाति , यच्छति , कथयति, सूचयति , निवेदयति, प्रेषयति, क्रुद्धयति, कुप्यति, द्रुहयति, रोचते, स्पृहयति, अलम्, नमः, स्वस्ति:, स्वाहा, स्वधा ।
उदाहरण
माता पुत्राय भोजनं ददाति ।
धनिक: बटुकाय धनं यच्छति ।
शिक्षक: छात्राय कथयति ।
अधिकारी कर्मकराय सूचयति ।
पुत्र: पित्रे निवेदयति ।
मम भगिनी मह्यं रक्षासूत्रम् प्रेषयति ।
रावण: विभीषणाय क्रुद्धयति ।
आतंकवादी राष्ट्राय द्रुह्यति ।
बालकाय मोदकं रोचते ।
देवकी श्रीकृष्णाय स्पृहयति ।
कृष्णः कंसाय अलम् ।
धातु / धातुरूप का गण
प्रश्न- अस्ति रूप किस गण के धातु से बना है?
उत्तर - अस् धातु अदादिगण
प्रश्न- 'करोति' रूप किस गण की धातु से बना है?
डुकृञ् धातु, तनादि गण।
प्रश्न - वर्तमान काल की क्रिया के बाद किस अव्यय के प्रयोग करने पर वह भूतकाल की क्रिया हो जाती है?
उत्तर – स्म अव्यय ।
वाच्य
प्रश्न - कर्तृवाच्य में कर्ता में कौन विभक्ति होती है ?
उत्तर - प्रथमा विभक्ति
प्रश्न - कर्मवाच्य में कर्ता में कौन विभक्ति होती है ?
उत्तर - तृतीया विभक्ति
प्रश्न - कर्मवाच्य में कर्म में कौन विभक्ति होती है ?
उत्तर - प्रथमा विभक्ति
प्रश्न - तेन प्रतिपादितम् यह वाक्य किस वाच्य में है
उत्तर - कर्म वाच्य में ।
प्रश्न - मोहनः ग्रन्थं पठति इसे कर्मवाच्य में बनायें ।
उत्तर - मोहनेन ग्रन्थः पठ्यते ।
समास
प्रश्न - द्वियमुनयम् में कौन सा समास है
उत्तर - अव्ययीभाव
प्रश्न - चक्रपाणिः का विग्रह करिए ।
उत्तर - चक्रं पाणौ यस्य सः
प्रश्न - चन्द्रमौलिः का विग्रह करिए।
उत्तर - चन्द्रं मौलौ यस्य सः
प्रश्न - यथाशक्तिः का विग्रह करिए ।
उत्तर - शक्तिम् अनतिक्रम्य
प्रश्न - कृष्णातीतः में कौन सा समास है ।
उत्तर - तत्पुरूष द्वितीया
प्रश्न - चन्द्रमौलिः इत्यत्र कः समासः? उत्तर - बहुव्रीहिः
प्रश्न - रामलक्ष्मणौ इत्यत्र कः प्रत्ययः? उत्तर - द्वन्द्वः
प्रश्न - कृष्णसर्पः इत्यत्र कः समासः? उत्तर - कर्मधारयः
प्रश्न - प्रतिदिनम् इत्यत्र कः समासः? उत्तर - अव्ययीभावः
प्रश्न - राजपुरुषः इत्यत्र कः समासः? उत्तर - तत्पुरुषः
अव्ययीभाव
समास
शक्तिम् अनतिक्रम्य यथाशक्ति
मक्षिकाणाम् अभाव: निर्मक्षिकम्
रूपस्य योग्यम् अनुरूपम्
विघ्नानाम् अभावः निर्विघ्नम्
अक्ष्णोः प्रति प्रत्यक्षम्
अक्ष्णोः परम्
परोक्षम्
एकम् एकम् इति प्रत्येकम्
गृहं गृहम् इति प्रतिगृहम्
गङ्गाया: समीपम् उपगङ्गम्
नद्या: समीपम् उपनदम्
तत्पुरूष समास
द्वितीया तत्पुरूष
शरणम् आगत:
शरणं आगतः शरणागतः
सुखं प्राप्त: सुखप्राप्तः
तृतीया तत्पुरुष
शरेण विद्धः शरविद्ध:
अग्निना दग्धः अग्निदग्ध:
धनेन हीन: धनहीन:
विद्यया हीन: विद्याहीन:
चतुर्थी तत्पुरुष
भूताय बलि: भूतबलिः
दानाय पात्रम् दानपात्रम्
यूपाय दारु यूपदारु
स्नानाय इदम् स्नानार्थम्
तस्मै इदम् तदर्थम्
पञ्चमी तत्पुरूष
चौरात् भयम् चौरभयम्
सिहात् भीतः सिंहभीतः
रोगात् मुक्त: रोगमुक्त:
षष्ठी तत्पुरूष
देवानां पतिः देवपति:
नराणां पतिः नरपति:
देवस्य पूजा देवपूजा
सुखस्य भोग: सुखभोग:
सप्तमी
तत्पुरूष
युद्धे निपुणः युद्धनिपुणः
शास्त्रे प्रवीण: शास्त्रप्रवीणः
जले मग्न: जलमग्न:
कार्ये कुशल: कार्यकुशल:
सभायां पण्डितः सभापण्डितः
नञ् तत्पुरुष
न धार्मिकः अधार्मिकः
न आदिः अनादि:
न सुखम् असुखम्
कर्मधारय (विशेषण- विशेष्य)
नीलम् उत्पलम् नीलोत्पलम्
विशाल: वृक्ष: विशालवृक्ष:
मधुरं फलम् मधुरफलम्
ज्येष्ठः पुत्रः ज्येष्ठपुत्रः
सुन्दर: पुरुष: सुपुरुष:
महान् च असौ राजा महाराज:
कर्मधारय (उपमान-
उपमेय)
घन इव श्यामः घनश्यामः
कमलम् इव मुखम् कमलमुखम्
चन्द्र इव मुखम् चन्द्रमुखम्
नरः सिंह इव नरसिंह:
कर्मधारय (उभयपद-विशेषण)
रक्तश्च पीतः रक्तपीत:
शीतं
च उष्णम् शीतोष्णम्
आदौ सुप्त: पश्चादुत्थितः सुप्तोत्थितः
कृत् प्रत्यय
प्रश्न- करणम् इत्यत्र कः प्रत्ययः?
उत्तरम् - ल्युट्
प्रश्न- दानीय इत्यत्र कः प्रत्ययः?
उत्तरम् - अनीयर्
प्रश्न- बालकः पठित्वा गृहं गमिष्यति इस वाक्य के किस पद में कृत् प्रत्यय है ?
उत्तर - पठित्वा
प्रश्न- सः गुरुं प्रणम्य उपविशति इस वाक्य के किस पद में कृत् प्रत्यय है ?
उत्तर - प्रणम्य
प्रश्न- हस्तौ प्रक्षाल्य भोजनं कुर्यात् इस वाक्य के किस पद में कृत् प्रत्यय है ?
उत्तर - प्रक्षाल्य
प्रश्न- अहं कार्यम् अकृत्वा गृहं न गमिष्यामि इस वाक्य के किस पद में कृत् प्रत्यय है ?
उत्तर - प्रक्षाल्य
प्रश्न- प्रक्षाल्य शब्द के प्रथमा बहुवचन का रूप बताइये ?
उत्तर - प्रक्षाल्य
प्रश्न- लिख् धातु में तुमुन् प्रत्यय जोड़कर शब्द बनायें।
उत्तर - लिखितुम्/ लेखितुम्
संकेत
कृ
+ तुमुन् = कर्तुम्
क्री
+ तुमुन् = क्रेतुम्
गम्
+ तुमुन् = गन्तुम्
ज्ञा
+ तुमुन् = ज्ञातुम्
दा
+ तुमुन् = दातुम्
श्रु
+ तुमुन् = श्रोतुम्
दृश्
+ तुमुन् = द्रष्टुम्
क्रीड् + तुमुन् = क्रीडितुम्
पा
+ तुमुन् = पातुम्
खाद् + तुमुन् = खादितुम्
अधोलिखित
धातु से शतृ प्रत्यय लगने के बाद निष्पन्न पुंलिंग रूप पूछें-
धातु प्रत्यय पुंलिंग रूप
क्रुध्
+ शतृ =
क्रुध्यन्
गम्
+ शतृ =
गच्छन्
गण्
+ शतृ =
गणयन्
चल्
+ शतृ =
चलन्
कथ्
+ शतृ =
कथयन्
दृश्
+ शतृ =
पश्यन्
धाव्
+ शतृ =
धावन्
पा
+ शतृ =
पिबन्
पत्
+ शतृ =
पतन्
प्रच्छ्
+ शतृ =
पृच्छन्
चुर्
+ शतृ = चोरयन्
भू
+ शतृ =
भवन्
जि + शतृ = जयन्
अधोलिखित
धातु से शतृ प्रत्यय लगने के बाद निष्पन्न तीनों लिंग का रूप पूछें
धातु
प्रत्यय पुल्लिंग स्त्रीलिंग नपुंसकलिंग
पठ+शतृ पठन् पठन्ती पठत्
लिख्+शतृ लिखन् लिखन्ती लिखत्
पच्+शतृ पचन् पचन्ती पचत्
दृश्+शतृ पश्यन् पश्यन्ती पश्यत्
गम्+शतृ गच्छन् गच्छन्ती गच्छत्
भू+शतृ भवन् भवन्ती भवत्
मिल्+शतृ मिलन् मिलन्ती मिलत्
नी+शतृ नयन् नयन्ती नयत्
गण्+शतृ गणयन् गणयन्ती गणयत्
चिन्त्+शतृ चिन्तयन् चिन्तयन्ती चिन्तयत्
नृत्+शतृ नृत्यन् नृत्यन्ती नृत्यत्
पा+शतृ पिबन् पिबन्ती पिबत्
प्रच्छ्+शतृ पृच्छन् पृच्छन्ती पृच्छत्
अस्+शतृ सन् सती सत्
घ्रा+शतृ जिघ्रन् जिघ्रन्ती जिघ्रत्
दा+शतृ यच्छन् यच्छन्ती यच्छत्
संकेत
इच्छन् में कौन सा प्रत्यय है
दधानः में कौन सा प्रत्यय है ? शानच्
पठनीय में कौन सा प्रत्यय है
आदाय में कौन सा प्रत्यय है
देयः में कौन सा प्रत्यय है
समागतः में कौन सा प्रत्यय है
करणम् इत्यत्र कः प्रत्ययः? ल्युट्
पाचकः इत्यत्र कः प्रत्ययः? ण्वुल्
दानीयः इत्यत्र कः प्रत्ययः? अनीयर्
पठितुम् इत्यत्र कः प्रत्ययः? तुमुन्
विहस्य इत्यत्र कः प्रत्ययः? ल्यप्
गन्तव्यः इत्यत्र कः प्रत्ययः? तव्यत्
पीत्वा इत्यत्र कः प्रत्ययः? क्त्वा
पठत् इत्यत्र कः प्रत्ययः? शतृ
गतिः इत्यत्र कः प्रत्ययः? क्तिन्
लभमानः इत्यत्र कः प्रत्ययः? शानच्
पेयः इत्यत्र कः प्रत्ययः? यत्
कार्यम् इत्यत्र कः प्रत्ययः? ण्यत्
बालकः धनं याचन् अस्ति इत्यत्र याचन् पदे कः प्रत्ययः? शतृ
प्रियवादिनी इत्यत्र कः प्रत्ययः? णिनि
वन्दनीय में कौन सा प्रत्यय है
पूजनीय में कौन सा प्रत्यय है
कथनीय में कौन सा प्रत्यय है
सम्
+ क्तिन् = समिति:
प्रति
+ स्था + क्त = प्रतिष्ठा
दृश्
+ क्तिन् = दृष्टि
भू
+ क्त्वा = भूत्वा
ग्रह्
+ ल्यप् =
ग्राह्यम्
श्रु
+ क्त्वा = श्रुत्वा
नि
+ धा + ल्यप् = निधाय
कृ
+ तुमुन् = कर्तुम्
कृ
+ तव्यत् = कर्तव्यः
कृ
+ क्त्वा = कृत्वा
उष्ण+ भुज् + णिनि = उष्णभोजी
सत्य+ वद् + णिनि = सत्यवादी
तद्धित प्रत्यय
शब्द प्रत्यय रूप पुंलिङ्ग
भाग + इनि = भागिन् भागी
दण्ड दण्डिन् दण्डी
दुःख दु:खिन् दुःखी
क्रोध क्रोधिन् क्रोधी
प्राण प्राणिन् प्राणी
धन धनिन् धनी
दोष दोषिन् दोषी
बल बलिन् बली
कुटुम्ब कुटुम्बिन् कुटुम्बी
मन्त्र मन्त्रिन् मन्त्री
प्रश्न -दण्ड से इनि, ठन् तथा मतुप् प्रत्यय करने पर क्या रूप बनेगा ?
उत्तर- इनि = दण्डिन्, ठन् = दण्डिकः, मतुप् = दण्डवान्
स्त्री प्रत्यय
प्रश्न - वीरभोग्या में कौन सा स्त्रीप्रत्यय है ?
उत्तर - टाप् प्रत्यय ।
प्रश्न - गतिशीला में कौन सा स्त्रीप्रत्यय है ?
उत्तर - टाप् प्रत्यय ।
प्रश्न - चन्द्रमुखी, कुमारी, राज्ञी, गार्गी में कौन सा स्त्रीप्रत्यय है ?
उत्तर - ङीप् प्रत्यय ।
प्रश्न - गौरी में कौन सा स्त्रीप्रत्यय है ?
उत्तर - ङीष् प्रत्यय ।
प्रश्न - ब्राह्मणी, नारी में कौन सा स्त्रीप्रत्यय है ?
उत्तर – ङीन् ।
नर्तकी इत्यत्र कः प्रत्ययः? ङीष्
अजा इत्यत्र कः प्रत्ययः? टाप्
प्रश्न - चतुर से टाप् प्रत्यय करने पर किस प्रकार का पद बनेगा ?
उत्तर - चतुरा
प्रश्न पूछने हेतु संकेत-
कुशल
+ टाप् - कुशला
दातृ
+ डीप् = दात्री
युवन् + ति = युवतिः
गामिन्
+
ङीप् = गामिनी
गन्तृ
+ ङीप् =
गन्त्री
दातृ
+ ङीप् =
दात्री
कामिन्
+ ङीप् =
कामिनी
गुणिन्
+
ङीप् = गुणिनी
मनोहारिन्
+ ङीप् = मनोहारिणी
मेधाविन्
+ ङीप् = मेधाविनी
विधातृ
+ ङीप् = विधात्री
हन्तृ
+ ङीप् = हन्त्री
जीवनी
प्रश्न - पतंजलि के अनुसार पाणिनि का जन्म किस ग्राम में हुआ था ?
उत्तर - शलातुर नामक गाँव में पाणिनि
का जन्म हुआ था ।
प्रश्न - वर्तमान में शलातुर नामक गाँव
किस देश में है ?
उत्तर - वर्तमान में शलातुर नामक गाँव
पाकिस्तान में है ।
संकेत -
पाणिनि के गुरु का नाम -
उपवर्ष
पिता का नाम -पणिन
माता का नाम - दाक्षी
प्रश्न - कथानक के अनुसार पाणिनि की मृत्यु कैसे हुई ?
उत्तर - सिंह ने पाणिनि का प्राण ले लिया ।
प्रश्न - संस्कृत व्याकरण में कात्यायन का क्या योगदान है ?
उत्तर - कात्यायन ने अष्टाध्यायी के सूत्रों के आधार पर
वर्तिकों की रचना की ।
प्रश्न - पतंजलि को किसका अवतार माना जाता है ?
उत्तर - “शेषनाग” का अवतार माना जाता है
प्रश्न - जन्म स्थान के
आधार पर पतंजलि का क्या नाम है ?
उत्तर – गोनर्दीय
प्रश्न - महर्षि पतंजलि
ने वाराणसी में कहाँ रहकर महाभाष्य की रचना की ?
उत्तर – वाराणसी के नागकूप पर
रहकर ( वर्तमान जैतपुरा मुहल्ला में स्थित नागकूप)
प्रश्न - संस्कृत व्याकरण
में पतंजलि का क्या योगदान है ?
उत्तर - पतंजलि पाणिनी के
सूत्रों व कात्यायन के वर्तिकों पर महाभाष्य लिखा।
प्रश्न- ब्रह्मा से आरम्भ करते हुए व्याकरण शास्त्र के किन्हीं 5 आचार्यों का नाम बताइये ।
उत्तर - ब्रह्मा, वृहस्पति, इन्द्र, भरद्वाज, पाणिनि, कात्यायन, पतंजलि, वामन जयादित्य, नागेश भट्ट
प्रश्न - महाभाष्य का
लक्षण वाला श्लोक बोलिए ?
उत्तर - सूत्रार्थो
वर्ण्यते यत्र पदै: सूत्रानुसारिभि: ।
स्वपदानि च वर्ण्यन्ते
भाष्यं भाष्यविदो विदु: ।।
प्रश्न - रक्षा आदि व्याकरण के पाँच प्रयोजन का नाम बताइये –
उत्तर - रक्षा, ऊह, आगम, लघु और
असंदेह।
प्रश्न - किस भाषा को
भाषाओं की जननी कहा जाता है ?
उत्तर - संस्कृत
प्रश्न -भाषा की सबसे
छोटी इकाई को क्या कहते हैं ?
उत्तर - वर्ण
प्रश्न -वर्ण के साथ
मित्रवत् बैठने वाले वर्ण को आगम कहा जाता है या आदेश ?
उत्तर - आगम
प्रश्न -आदेश मित्र के
समान होता है या शत्रु के समान ?
उत्तर - शत्रु के समान
प्रश्न – नद्युदकम् में इ के स्थान पर यकार आगम का उदाहरण
है या आदेश का ?
उत्तर - नद्युदकम् आदेश का उदाहरण है ।
प्रश्न - उपधा किसे कहते हैं ?
उत्तर - किसी शब्द के अंतिम वर्ण के पूर्व वर्ण को उपधा
कहते हैं।
प्रश्न - हल् प्रत्याहार से स्वर वर्णों का बोध होता है या
व्यंजन वर्णों का ?
उत्तर - व्यंजन वर्णों का बोध होता
है।
प्रश्न - किस शास्त्र का नाम शब्दानुशासन है ?
उत्तर - व्याकरण शास्त्र का नाम
शब्दानुशासन है ।
व्याकरण का ग्रन्थ ग्रन्थकार
रूपावतार धर्मकीर्ति
रूपमाला विमल
सरस्वती
प्रक्रिया कौमुदी रामचन्द्र
सिद्धान्तकौमुदी भट्टोजिदीक्षित
वाक्यपदीयम् भर्तृहरि
लघुसिद्धान्तकौमुदी वरदराज
प्रथमः से लेकर विंशः तक
संख्यावाची शब्द का पुंलिंग, स्त्रीलिंग तथा नपुंसक लिंग रूप पूछें।
संकेत
द्वितीय: द्वितीया द्वितीयम्
तृतीय: तृतीया तृतीयम्
षष्ठः षष्ठी षष्ठम्
सप्तमः सप्तमी सप्तमम्
एकादश: एकादशी एकादशम्
चतुर्दश: चतुर्दशी
चतुर्दशम्
अधोलिखित का वर्तमान काल में रूप बताइये
गमिष्यथ, आगमिष्यामि, श्रोष्यानि, वदिष्यसि, पठिष्यति, लेखिष्यतः, पास्यसि, खादिष्यन्ति, द्रक्ष्यावः, नेष्यामि, चलिष्यामः, वसिष्यानि, ज्ञास्याति प्रक्ष्यतः, उपवेक्ष्यासि, दास्यथ, कथयिष्यामि, हसिष्यति, स्मरिष्यामि, नर्तिष्यति, गास्यानि, स्थास्यामि, क्षिप्स्यन्ति, अटिष्यावः भ्रमिष्यामि, करिष्यति।
अधोलिखित का लङ् लकार (भूतकाल) तथा लृट् लकार (भविष्यत्
काल) में रूप बताइये
धातु (अर्थ)
लृट्
लङ्
दा-ददाति (देता है)- अददात् दास्यति
क्री- क्रीणाति (खरीदता है)- अक्रीणात् क्रेष्यति,
चुर् - चोरयति (चुराता है)- अचोरयत् चोरयिष्यति
रुद – रोदिति (रोता है)-
अरोदत्, अरोदीत् रोदिष्यति
ब्रू-ब्रवीति (बोलता है)- अब्रवीत् वक्ष्यति
दुह् - दोग्धि (दुहता है)- अधोक् अधोग्
धोक्ष्यति
इष्- इच्छति (चाहता है)- ऐच्छत्
एषिष्यति
हन् - हन्ति ( मारता है)-
अहन् हनिष्यति
प्रच्छ – पृच्छति (पूछता है)-
अपृच्छत् प्रक्ष्यति
हस्- हसति (हँसता है)- अहसत्
हसिष्यति
पच्– पचति (पकाता है)-
अपचत् पक्ष्यति
नृत्– नृत्यति (नाचता है)- अनृत्यत्
नृत्स्यति, नर्तिष्यति
अस्-अस्यति (फेंकता है), असिष्यति
आस्यत्
आप्-आप्नोति (पाता है), आप्स्यति
आप्नोत्
आप्- आपयति (पहुँचाता है), आपयिष्यति आपयत्
ईर्ष्य – ईर्ष्यति (ईर्ष्या करता है), ईर्ष्यिष्यति
ऐर्ष्यत्
कुप्- कुप्यति (क्रोध करता है), कोपिष्यति अकुप्यत्
कृष्-कर्षति (खींचता है), कर्क्ष्यति/क्रक्ष्यति अकर्षत्
क्रन्द- क्रन्दति (रोता है), क्रन्दिष्यति
अक्रन्दत्
क्रीड्- क्रीडति (खेलता है), क्रीडिष्यति
अक्रीडत्
क्लिश्-क्लिश्नाति (दुःख देता है), क्लेशिष्यति/क्लेक्ष्यति अक्लिश्नात्
क्षल्-क्षालयति (धोता है), क्षालयिष्यति
अक्षालयत्
क्षिप्-क्षिपति (फेंकता है), क्षेप्स्यति
अक्षिपत्
अधोलिखित वाक्य को वर्तमान काल, भूत काल तथा भविष्यत् काल में परिवर्तित करें।
इदं चित्रं पाठशालायाः
वर्तते ।
सावित्री मुखरं विरोधं
अकरोत् ।
सा प्रथमा महिला शिक्षिका
आसीत् ।
उभयतः गुलिकावृष्टिः
अभवत् ।
भगतसिंहः, शिवरामः, राजगुरुः
गौराङ्गं सैन्डर्स नामानम् अमारयन्।
स्वमित्रं हमीदमपि तत्र
नेष्यामि।
ततः शिक्षकाः सर्वेभ्यः
मोदकं वितरिष्यन्ति।
किं त्वमपि तत्र चलिष्यसि?
अधोलिखित क्रियापद से
उपसर्गयुक्त वाक्य का निर्माण करें
आगच्छति, प्रक्षालयामि, क्रीडन्ति, गुञ्जन्ति, नयन्ति,
पतन्ति, धावन्ति, गच्छामः,
गच्छथ, भवन्ति, कूजति,
सिञ्चति, विकसतः
उदाहरण - अत्र बालिकाः उत्साहेन परिक्रीडन्ति । ताः अध्ययनाय एव अनुगच्छन्ति ।
अधोलिखित तिङन्त पद से वाक्य निर्माण करें
गच्छति, श्रृणोमि, वदामि, पठामि, लिखसि, पिबावः, खादामः, पश्यामि,
नयावः, इच्छामि, चलसि, वसामि, जानामि, पृच्छामि, पचामि, उपविशानि, ददासि, कथयामि, हसथः
स्मरसि,नृत्यतः, गायामि, तिष्ठन्ति, क्षिपति, अटन्ति, भ्रमामः, नमति, जीवामि, यच्छामि, धावामः, रोदथ, क्रीड़ामि, क्रीणामि, तरामि, धारयामि, बिभेमि, अस्मि ।
अधोलिखित पद से एक - एक वाक्य
बनायें-
वक्तुम्, गन्तुम्, कर्तुम्, खादितुम्, पातुम्, पठितुम्, श्रोतुम्, पठितुम्, दातुम्, मेलितुम्, द्रष्टुम्। सतीशम् ।
क्रीडाक्षेत्रात् । गृहम् । तदा । यावत् । तदा । हे मित्र! एषा । जननी ।
ज्वरपीडिता । त्वया । अस्याः सेवा । कर्तव्या । तव । किं । त्वम् । न । प्राध्यापकः । तर्हि । तव । जीवनस्य । त्रयः ।
लहरीणाम् । वेगेन । नौः । तयोः । जलेन । नाविकः । सम्भ्रमेण महाशय ! । भवान् ।
प्राध्यापकः । नौकां बाहुभ्याम् । महाभारतस्य । कति । दिनानि । त्रयोदशे । भारतस्य
विजयाय । तस्मिन् । सः । सा । काले । सतीशस्य । मित्र । मुकुलः । जननीं । ज्वरेण ।
ताम् । मित्रैः । नियन्त्रणरेखायाः समीपे । चक्रव्यूहद्वारे पाण्डवान् ।
भारतीयसेनायाः पाकिस्तानसेनया । विमानं दृष्टमासीत् । शान्तिप्रियाः भारतीयाः ।
दानं व्यर्थम् । सैनिकानाम् आत्मबलिदानम् । मञ्जूषातः पदानि चित्वा । काठिन्यं
दूरम् । वयं किम् ? तपः कृत्वा । भ्रान्तिसमूहं दूरं कृत्वा
। एकः छात्रः । परिचयम् । गृहे प्रवेशः । भोः संगणक ! । पूर्णः परिचयः । छात्राः
कोलाहलम् । सर्वे छात्राः । अलं कोलाहलेन यूयं ध्यानं दत्वा तूष्णीं च भूत्वा
श्रोतुम् इच्छथ । श्रीमन् । वयं ध्यानेन । पुनः क्षिप्रमेव । अतः सर्वत्र । अहम् ।
परीक्षाकार्ये । अन्तर्जालमाध्यमेन ।
उदाहरण-
ते किमपि वक्तुम्
इच्छन्ति ।
श्यामः हरिद्वारं गन्तुम्
इच्छति ।
अव्यय
प्रश्न - अधोलिखित अव्यय युक्त पदों से वर्तमान काल, भूत काल तथा भविष्यत् काल का वाक्य बनायें।
सहसा । तत्र । एव । विना
। नाना । अलम् । अन्यत् । मृषा । मिथ्या । पुरा । प्रायः । सह । साकम् । सार्धम् । नमः
। धिक् । अथ । आम् । च । वा । एवम् । नूनम् । चेत् । चण् । हे । भोः । अये ।
उत्तर- तौ सहसा कार्यं न कुरुतः। सः सहसा अब्रवीत् आदि।
प्रश्न - अधोलिखित अव्यय के साथ प्रश्नवाचक वाक्य बनायें ।
सहसा । विना । नाना ।
अलम् । अन्यत् । मृषा । मिथ्या । प्रायः । साकम् । सार्धम् । च
। वा । एव । एवम् । नूनम् । हे । भोः । अये ।
उदाहरण- भोः किं इयं पाठशाला अस्ति ?
तिङन्त पद से 1 से 5 पद युक्त
वाक्य का निर्माण करें ।
उदाहरण-
प्रश्न- अचिन्तयत् से दो पद वाला वाक्य बनायें ।
उत्तर - सः अचिन्तयत् ।
प्रश्न- मोचयिष्यति से दो पद वाला वाक्य बनायें ।
उत्तर - धाता मोचयिष्यति ।
प्रश्न- इच्छसि क्रिया पद के साथ अव्यययुक्त तीन पद वाला
वाक्य बनायें ।
उत्तर - त्वं किं इच्छसि ।
संकेत –
श्रोष्यामः । अस्मि । प्रयामि। करोमि । भवन्ति ।
जानाति । अस्ति । अर्हति । क्रीडितुम् । तर्तुम् । प्राप्तः । अपश्यत् । अपृच्छत्
। अवदत् । गतः । दुःखितः । आनयत् । अवदत् । अभवत् । अगच्छत् । जानासि । अकम्पत ।
अपृच्छत् । अवदत् । प्राचलत् । रचितवान् । अवरुद्धवान् । अभवत् । भवेत् । करवाम ।
दर्शयेम । वदसि । कुर्वन्ति । शृणुत । भवितुम् ।
अधोलिखित किसी एक प्रश्नवाचक पद
से युक्त एक वाक्य बनायें
कः, किम्, कदा, कथम्, किमर्थम्, केन, कुत्र ।
साहित्य
सूक्तिं पूरयतु
प्रश्न- प्रियवाक्यप्रदानेन ..... वचने का दरिद्रता ।
उत्तर - प्रियवाक्यप्रदानेन सर्वे तुष्यन्ति मानवाः।
तस्मात् तदेव वक्तव्यं वचने का दरिद्रता।
प्रश्न- यस्मिन् देशे न सम्मानो... न कारयेत्
यस्मिन् देशे न सम्मानो न वृत्तिर्न च बान्धवाः।
न च विद्यागमः कश्चित् वासं तत्र न कारयेत्।।
प्रश्न- आतुरे व्यसने .... स बान्धवः
आतुरे व्यसने प्राप्ते दुर्भिक्षे शत्रुसंकटे।
राजद्वारे श्मशाने च यस्तिष्ठति स बान्धवः।।
प्रश्न- षड् दोषाः पुरुषेणेह .... दीर्घसूत्रता ।।
षड् दोषाः पुरुषेणेह हातव्या भूतिमिच्छता ।
निद्रा तद्रा भयं क्रोध आलस्यं दीर्घसूत्रता ।।
माता भूमिः पुत्रोहं ...
पृथिव्याः
नीति /सुभाषित
कः पापस्य कारणम्
लोभः
दन्तैर्हीनः शिलाभक्षी परपादेन गच्छति कः
उपानह
प्रश्न - प्रियवाक्यप्रदानेन सर्वे तुष्यन्ति....पाद पूर्ण करें ।
उत्तर - प्रियवाक्यप्रदानेन सर्वे तुष्यन्ति जन्तवः ।
प्रश्न - सत्यं ब्रूयात् प्रियं ब्रूयात् .... का पाद पूर्ण करें ।
उत्तर - सत्यं ब्रूयात् प्रियं ब्रूयात् न ब्रूयात् सत्यमप्रियम्
। प्रियं च नानृतम् ब्रूयात् एष धर्मः सनातन: ॥
प्रश्न - ...... वचने का दरिद्रता श्लोक पूर्ण करें ।
उत्तर - प्रियवाक्यप्रदानेन सर्वे तुष्यन्ति जन्तवः। तस्माद् तदेव वक्तव्यं वचने
का दरिद्रता ।।
प्रश्न - उदारचरितानां तु वसुधैव......पूर्ण करें ।
उत्तर - उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्
भूमेः गुरुतरा का
माता
कः खात् उच्चतरः
पिता
गृहे मित्रं का
भार्या
उदारचरितानां तु वसुधैव......पूर्ण करें
कुटुम्बकम्
कृष्णः काकः पिकः काकः को भेदः.....पूर्ण करें
पिककाकयोः
विद्या विवादाय धनं .....पूर्ण करें
मदाय
सत्येन रक्ष्यते धर्मं का अर्थ
कुलं केन रक्ष्यते
वृत्येन
अयं निजः परो वेति गणना....पूर्ण करें
लघुचेतसाम्
काव्यशास्त्रविनोदेन कालो गच्छति......पूर्ण करें
उत्तर- धीमताम्
विद्वान् कुत्र पूज्यते
उत्तर- सर्वत्र/लोके
यदा यदा हि .....पाद पूर्ण करें
धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत
परित्राणाय साधूनां ......पूर्ण करें
विनाशाय च दुष्कृताम्
कर्मण्येवाधिकारस्ते ..... पूर्ण करें
मा फलेषु कदाचन
वासांसि जीर्णानि..... पूर्ण करें
यथा विहाय
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि .....पूर्ण करें
नैनं दहति पावकः
सुखदुखसमे कृत्वा ...... पूर्ण करें
लाभालाभौ जयाजयौ
क्षणे तुष्टा क्षणे रुष्टा .....पाद पूर्ण करें
तुष्टारुष्टा क्षणे क्षणे
सम्पूर्णकुम्भो न करोति .....पूर्ण करें
शब्दम्
क्रोधात् भवति सम्मोहः ....पूर्ण करें
सम्मोहात् स्मृतिविभ्रमः
शैले शैले न मणिक्यं ....पूर्ण करें
मौक्तिक्यं न गजे गजे
पापान्निवारयति योजयते हिताय.... प्रकटीकरोति । पूर्ण करें
गुह्यं निगूहति गुणान्
अर्थो हि कन्या.....पूर्ण करें।
परकीय एव
संकेत-
आपत्सु मित्रं जानीयाद् ...च बान्धवान् ॥ उत्सवे व्यसने चैव ... स बान्धवः।। उद्यमेनैव हि सिध्यन्ति ...मुखे मृगाः॥ क्षणशः कणशश्चैव ...कुतो धनम्॥ त्यजेदेकं कुलस्यार्थे .....पृथिवीं त्यजेत् ।। न कश्चित् कस्यचिन्मित्रं .... रिपवस्तथा।। पुस्तकस्था तु या विद्या ....न तद् धनम् ।। पृथिव्यां त्रीणि रत्नानि ... रत्नसंज्ञा प्रदीयते ।। प्रथमे नार्जिता विद्या ...चतुर्थे किं करिष्यति ।। प्रारभ्यते न खलु विघ्नभयेन ....न परित्यजन्ति ।। मनसा चिन्तितं कार्यं ...सिद्धिर्न जायते॥
सूक्तियाँ पूर्ण करें
विचित्ररूपा खलु....।
चित्तवृत्तयः
हितं मनोहारि च ....।
दुर्लभं वचः।
एको रसः करुण.....। एव निमित्तभेदात् ।
अलंकार (अनुप्रास, यमक, उपमा, उत्प्रेक्षा)
प्रश्न- अलंकार शब्द किस धातु से बना है ?
उत्तर - डुकृञ् धातु
प्रश्न- अलंकार शब्द में कौन प्रत्यय हुआ हैं ?
उत्तर - घञ्
प्रश्न- अलंकार कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर - तीन
प्रश्न- अलंकार के मुख्य तीन भेद कौन कौन है ?
उत्तर - शब्दालंकार, अर्थालंकार, उभयालंकार
प्रश्न- शब्दालंकार किसे कहते है ?
प्रश्न- अनुप्रास शब्दालंकार है अथवा अर्थालंकार है ?
उत्तर - शब्दालंकार
प्रश्न- उत्प्रेक्षा शब्दालंकार है अथवा अर्थालंकार ?
उत्तर - अर्थालंकार
प्रश्न- उपमा शब्दालंकार है अथवा अर्थालंकार ?
उत्तर - अर्थालंकार
प्रश्न- यमक शब्दालंकार है अथवा अर्थालंकार ?
उत्तर - शब्दालंकार
प्रश्न-.....शब्दसाम्यं वैषम्यपि स्वरस्य यत् किस अलंकार परिभाषा है ?
उत्तर - अनुप्रास
प्रश्न- साम्यं वाच्यं वैधर्म्यं वाक्यैक्य....किस अलंकार की परिभाषा है ?
उत्तर - उपमा
प्रश्न- सत्यर्थे पृथगर्थाया: स्वरव्यंजनसंहते: । क्रमेण तेनैवावृत्तिः किस अलंकार की परिभाषा है ?
उत्तर - यमक
प्रश्न- नवपलाशपलाशवनं पुरः स्फुटपरागपरागगतपंकजम् में कौन अलंकार है ?
उत्तर - यमक
प्रश्न- अथ प्रजानामधिपः प्रभाते में कौन अलंकार है ?
उत्तर - अनुप्रास
ततो मृगेन्द्रस्य मृगेन्द्रगामी में कौन अलंकार है ?
उत्तर - अनुप्रास
प्रश्न- लताकुञ्जं गुञ्जं मदवदलिपुञ्जं चपलयन् में कौन अलंकार है ?
उत्तर - अनुप्रास
प्रश्न- छायेव तां भूपतिरन्वगच्छत् में अलंकार बताईए ?
उत्तर - उपमा
प्रश्न- श्रुतेरिवार्थम् स्मृतिरन्वगच्छत् में कौन अलंकार है ?
उत्तर - उपमा
प्रश्न- कथां प्रमत्तः प्रथमं कृतामिव में कौन अलंकार है ?
उत्तर - अनुप्रास
प्रश्न- रघुवंशम् में कितने सर्ग
उत्तर - 19
प्रश्न- रघुवंश में अन्तिम राजा कौन है
उत्तर - अग्निवर्ण
प्रश्न- दिलीप की पत्नी का क्या नाम है ?
उत्तर - सुदक्षिणा
प्रश्न- नन्दनी किसकी परीक्षा लेती है
उत्तर - राजा दिलीप
प्रश्न- रघुवंश में प्रमुख रस कौन है
उत्तर - शृंगार
प्रश्न- रघुवंशम् का उपजीव्य ग्रन्थ
उत्तर - रामायण
प्रश्न- कालिदास की पत्नी का नाम क्या था
उत्तर - विद्योत्तमा
प्रश्न- कालिदास को आश्रयदाता कौन थे
उत्तर - चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
प्रश्न- न
प्रभातरलं ज्योतिरुदेति वसुधातलात् ।। यह सूक्ति किस ग्रन्थ के किस अंक में है
उत्तर - अभिज्ञानशाकुन्तलम् के प्रथम अंक में ।
प्रश्न - कालिदास को किस उपाधि से विभूषित किया गया
उत्तर - दीपशिखा
प्रश्न - कालिदास के विषय में प्रसिद्ध प्रशस्ति (प्रशंसा) वाक्य को बोलिए
उत्तर - कालिदास किस काव्यगुण के कारण प्रसिद्ध हैं
उत्तर - उपमा कालिदासस्य
प्रश्न - गीत गोविन्दकार जयदेव ने प्रसन्नराघवम् में नाटक में महाकवि भास को क्या कहा है ?
उत्तर - भासो हासः (हंसी, प्रफुल्लता) कहा है।
प्रश्न - भारवि के विषय में प्रसिद्ध प्रशस्ति (प्रशंसा) वाक्य को बोलिए
उत्तर - भारवेरर्थगौरवम्
प्रश्न - दण्डि के विषय में प्रसिद्ध प्रशस्ति (प्रशंसा) वाक्य को बोलिए
उत्तर - दण्डिनः पदलालित्यम्
प्रश्न - माघ के विषय में प्रसिद्ध प्रशस्ति (प्रशंसा) वाक्य को बोलिए
उत्तर - माघे सन्ति त्रयो गुणाः । माघे मेघे गतं वयः।
प्रश्न - नैषधीयचरितम् के विषय में प्रसिद्ध प्रशस्ति (प्रशंसा) वाक्य को बोलिए
उत्तर - उदिते नैषधे काव्ये क्व माघः क्व च भारविः । नैषधं विद्वदौषधम् ।
प्रश्न - नैषधीयचरितम् का प्रतिपाद्य विषय क्या है
उत्तर - नल दमयन्ती की परिणय कथा
घण्टाकवि - माघ
सनातनकवि- रेवाप्रसाद द्विवेदी
ज्योतिष
कालगणना
भारतीय कालगणना
■ 60 पल = 1 घड़ी (24 मिनट ) ,
■ 2.5 घड़ी = 1 होरा (घन्टा )
■ 3 होरा = 1 प्रहर
■ 8 प्रहर 1 दिवस (वार)
■ 24 होरा = 1 दिवस (दिन या वार) ,
■ 7 दिवस = 1 सप्ताह
■ 2 पक्ष = 1 माह
■ 4 सप्ताह = 1 माह
■ 2 माह = 1 ऋतु
■ 6 ऋतु = 1 वर्ष या संवत्सर
■ 2 अयन = 1 वर्ष या संवत्सर
■ 100 वर्ष = 1 शताब्दी
■ 10 शताब्दी = 1 सहस्राब्दी ,
■ 432 सहस्राब्दी = 1 युग
■ 2 युग = 1 द्वापर युग ,
■ 3 युग = 1 त्रैता युग ,
■ 4 युग = सतयुग
■ सतयुग + त्रेतायुग + द्वापरयुग + कलियुग = 1 महायुग
■ 72 महायुग = मन्वन्तर ,
■ 1000 महायुग = 1 कल्प
■ 1 नित्य प्रलय = 1 महायुग (धरती पर जीवन अन्त और फिर आरम्भ
तिथि
प्रश्न- तिथियां कितनी होती होती हैं ?
उत्तर- 15
वार
प्रश्न- वार कितने होते हैं ?
उत्तर- 7
प्रश्न- प्रथम वार कौन सा है ?
उत्तर- रविवार ।
वार
प्रश्न- सूर्योदय से सूर्यास्त तक के समय का क्या नाम है ?
उत्तर- दिन/ दिवस
प्रश्न- दिन के समय को विभाजित करने के लिए किन-किन नामों का प्रयोग है ?
उत्तर- पूर्वाह्ण, मध्याह्न, अपराह्ण। प्रातः, सङ्गव, मध्याह्न, अपराह्न, सायाह्न
नक्षत्र
प्रश्न- नक्षत्र कितने होते हैं ?
उत्तर- 27
प्रश्न- प्रथम नक्षत्र का नाम बताइए ?
उत्तर- अश्विनी ।
राशि
प्रश्न- राशियां कितनी होती है ?
उत्तर- 12
प्रश्न- राशियों का नाम बोलिए।
उत्तर- मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ और मीन।
प्रश्न- प्रथम राशि कौन सा है ?
उत्तर- मेष ।
पक्ष
प्रश्न- पक्ष कितने होते हैं ?
उत्तर- दो ।
प्रश्न- अमावस्या किस पक्ष में पड़ता है ?
उत्तर- कृष्ण पक्ष में ।
मास
प्रश्न- भारतीय पंचांग के अनुसार मास की संख्या कितनी है ?
उत्तर- 12
प्रश्न- ज्योतिष के अनुसार कितने तरह का मास होता है ?
उत्तर- 4
प्रश्न- ज्योतिष के अनुसार 4 तरह के मास का नाम बोलिए।
उत्तर- सौर, सावन, चान्द्र, नाक्षत्र
प्रश्न- चार युग कौन कौन हैं ?
उत्तर- सतयुग,त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलियुग ।
प्रश्न- अयन कितने हैं ?
उत्तर- दो ।
प्रश्न- उत्तरायन कब होता है ?
उत्तर- सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर ।
प्रश्न- दक्षिणायन कब होता है ?
उत्तर- सूर्य के कर्क राशि में प्रवेश करने पर ।
प्रश्न- ऋतुएँ कितनी होती हैं ?
उत्तर- छह ।
प्रश्न- छह ऋतु के नाम बताइए ?
उत्तर- शिशिर, बसन्त, ग्रीष्म ,वर्षा, शरद् और हेमन्त ।
प्रश्न- हिंदू नव वर्ष कब से प्रारंभ होता है ?
उत्तर- चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से ।
प्रश्न- मेष राशि के स्वामी कौन हैं ?
उत्तर- मंगल ।
प्रश्न- सूर्य किस राशि के स्वामी है ?
उत्तर- सिंह राशि के ।
प्रश्न- जन्म कुंडली में भाव कितने होते हैं ?
उत्तर- 12
प्रश्न- प्रथम भाव को क्या कहते हैं ?
उत्तर- लग्न ।
प्रश्न- जन्म कुंडली में सभी ग्रह किस भाव को पूर्ण दृष्टि से देखते हैं ?
उत्तर- सप्तम भाव को ।
प्रश्न- पांच अङ्ग के समूह वाले ग्रन्थ को क्या कहते हैं ?
उत्तर- पंचांग ।
प्रश्न- पञ्चांग के कितने अंग होते हैं?
उत्तर- पांच
प्रश्न- पंचांग में पांच अङ्ग कौन-कौन से हैं ?
उत्तर- तिथि ,वार, नक्षत्र, योग एवं करण ।
प्रश्न- सौर मास में कितने दिन होते हैं ?
उत्तर- 30 दिन ।
प्रश्न- कर्क राशि का स्वामी कौन है ?
उत्तर- चंद्रमा ।
प्रश्न - किन्हीं दो संवत् का नाम बताएँ
उत्तर - विक्रम तथा शालिवाहन (शक)
प्रश्न - उत्तरायण कब से आरम्भ होता है?
उत्तर - मकर संक्रांति से
प्रश्न - भौम किस ग्रह का दूसरा नाम है?
उत्तर-मंगल
प्रश्न - प्रथम नक्षत्र का नाम क्या है
उत्तर- अश्विनी
प्रश्न - अन्तिम नक्षत्र का नाम क्या है?
उत्तर- रेवती
प्रश्न - किसी नक्षत्र में कितने चरण होते हैं?
उत्तर- चार
प्रश्न - किस वृत्त/रेखा के द्वारा उत्तर गोल तथा दक्षिण गोल को विभाजित किया जाता है?
उत्तर- विषुवत वृत्त / विषुवत रेखा
प्रश्न - कर्क राशि में सूर्य द्वारा संक्रान्ति करने पर कौन सी ऋतु प्रारम्भ होती हैं?
उत्तर- वर्षा ऋतु
प्रश्न - प्रथम चान्द्र मास का नाम क्या है?
उत्तर- चैत्र
प्रश्न - पौष मास का नाम किस नक्षत्र के नाम पर रखा गया है?
उत्तर- पुष्य
प्रश्न - चान्द्रमास में कितने पक्ष होते हैं?
उत्तर- दो
प्रश्न - किसी मास की पूर्णिमा तिथि में सूर्य तथा चन्द्रमा के मध्य कितने अंश का अन्तर होता है?
उत्तर- 180 अंश
प्रश्न - मास की गणना ज्योतिष के अन्तर्गत किस मान में की जाती है?
उत्तर- चांद्र मास
प्रश्न - भूकेन्द्रिक कक्षाक्रम में सबसे ऊपर किस ग्रह की कक्षा होती है?
उत्तर- शनि
प्रश्न - दिनमान किसे कहते हैं?
उत्तर- सूर्योदय से सूर्यास्त तक
प्रश्न - कितने दिनमान और रात्रिमान जोड़ने पर एक अहोरात्र होता है
उत्तर- 1 दिनमान + 1 रात्रिमान
प्रश्न - एक अहोरात्र में कितनी घटी होती हैं?
उत्तर- साठ
प्रश्न - ज्योतिष के अन्तर्गत दिनों की गणना किस मान में की जाती है?
उत्तर- सावन दिन
प्रश्न - ज्योतिष में वर्ष की गणना किस मान में की जाती है?
उत्तर- सौर मान
प्रश्न - 06 घन्टे में कितनी घटी होती हैं?
उत्तर- 15 घटी
प्रश्न - किस वृत्त पर अक्षांश शून्य होता है?
उत्तर- विषुवत वृत्त
प्रश्न - भूकेन्द्र से पूर्व तथा पश्चिम का अन्तर कौन-सी रेखाएँ बतलाती हैं?
उत्तर- देशान्तर
प्रश्न - देशान्तर रेखाओं से किसका ज्ञान किया जाता है?
उत्तर- समय
प्रश्न - व्यास x 22/7 =?
उत्तर- परिधि
प्रश्न - किसी गोल में कितने केन्द्र होते हैं ?
उत्तर- तीन
प्रश्न - ध्रुव से 90 अंश पर कौन-सा वृत्त होता है?
उत्तर- विषुवत वृत्त
प्रश्न - उत्तरी ध्रुव का अक्षांश मान कितना है?
उत्तर- 90 अंश
प्रश्न - तीन राशि की ज्या को क्या कहते हैं?
उत्तर- त्रिज्या
प्रश्न - त्रिज्या X 2 =कितना
उत्तर- व्यास
प्रश्न- नवान्नभक्षण क्या है तथा सूर्य के किस
राशि में प्रवेश के पहले इसे मनाया जाता है
उत्तर- नयी फसल आने पर नवीन अनाज को खाना नवान्नभक्षण कहलाता है। सूर्य के वृश्चिक राशि के 14 अंश में प्रवेश करने से पूर्व इसका अनुष्ठान होता है ।
प्रश्न - वेद शब्द से किस संख्या को कहा जाता है
प्रश्न - चार (सामवेद, ॠग्वेद, यजुर्वेद, अथर्ववेद)।
प्रश्न - आदित्य शब्द से किस संख्या को कहा जाता है
प्रश्न - द्वादश (12)
प्रश्न - किस संख्या का पर्याय पुरी शब्द है
प्रश्न - सप्त (7)
पुराण, इतिहास
प्रश्न- पुराण कितने
हैं
उत्तर- अठ्ठारह
प्रश्न- मद्वयं भद्वयं चैव ब्रत्रयं व चतुष्टयम् ।
अनापलिंग कूस्कानि पुराणानि प्रचक्षते ।।
इस श्लोक में मद्वयं से किस पुराण का बोध होता है ?
उत्तर- मत्स्य एवं मार्कण्डेय पुराण का ।
प्रश्न- पुराण के कितने लक्षण होतें हैं ?
उत्तर- पांच ।
प्रश्न- पुराण के 5 लक्षण कौन-कौन से हैं ?
उत्तर-सर्ग,प्रतिसर्ग,वंश,मन्वन्तर तथा वंशानुचरित ।
प्रश्न- पुराणों में सबसे बड़ा पुराण कौन सा है ?
उत्तर- स्कन्द पुराण ।
प्रश्न- स्कंद पुराण में कितने श्लोक हैं ?
उत्तर- 81100 श्लोक ।
प्रश्न- सबसे छोटा पुराण कौन सा है ?
उत्तर- मार्कण्डेय पुराण ।
प्रश्न- मार्कण्डेय पुराण में कितने श्लोक हैं ?
उत्तर- 9000 श्लोक ।
प्रश्न- वायु पुराण को और किस नाम से जानते हैं ?
उत्तर- शिव पुराण ।
प्रश्न- कृष्ण और सुदामा चरित्र किस पुराण में वर्णित है ?
उत्तर- भागवत ।
प्रश्न- दुर्गा सप्तशती किस पुराण से लिया गया है ?
उत्तर- मार्कण्डेय पुराण से ।
प्रश्न- सत्यनारायण व्रत कथा किस पुराण से लिया गया है ?
उत्तर- स्कन्द पुराण से ।
प्रश्न- पुराणों की संख्या कितनी है ?
उत्तर- अट्ठारह ।
प्रश्न- अ अक्षर से कौन सा पुराण है ?
उत्तर- अग्नि पुराण ।
प्रश्न - गीता कितने अध्याय में है ?
उत्तर- अट्ठारह (18) अध्याय
प्रश्न- भागवत पुराण में श्री कृष्ण का जन्म कहां बताया गया है ?
उत्तर- मथुरा ।
संस्कृत और विज्ञान
प्रश्न- संस्कृत भाषा में वैज्ञानिक तथ्यों को उद्घाटित करने
वाले किसी 2 भारतीय लेखकों का नाम बताइये ।
उत्तर- कणाद, आर्यभट्ट, वराहमिहिर, बोधायन, चरक, सुश्रुत,
भरद्वाज, पराशर ।
प्रश्न- किस ऋषि ने प्रकाश व उष्मा को एक ही तत्व का विभिन्न रूप
बताया
उत्तर- ऋषि कणाद ।
प्रश्न- अपने खगोलीय व बीजगणितीय सि़द्धांतों के आधार पर छठी शताब्दी में किस भारतीय विचारक ने तय किया कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है?
उत्तर- आर्यभट्ट ।
प्रश्न- किस भारतीय चिंतक ने सबसे पहले पृथ्वी का व्यास निर्धारित किया ?
उत्तर- आर्यभट्ट ।
प्रश्न- 600 ई.पूर्व शुल्वसूत्र में किसने वृत्त एवं त्रिभुज
के फल का सिद्धान्त प्रतिपादित किया
उत्तर- बोधायन ने ।
प्रश्न- आर्यभट्ट
प्रथम ने पाँचवीं सदी ईसवी में अपने किस ग्रंथ में परिधि-व्यास अनुपात का मूल्य
निर्धारित किया
उत्तर- आर्यभट्टीयम् ।
प्रश्न- वराहमिहिर
(505 ई.) ने अपने किस ग्रन्थ में भूगोल, उल्काविज्ञान,
वनस्पतिविज्ञान, कृषि अभियांत्रिकी, जन्तुविज्ञान विषयों का प्रतिपादन किया है
उत्तर- बृहत्संहिता
में ।
प्रश्न- भास्कराचार्य
प्रथम 600 ई. कृत किन ग्रंथों में ग्रह-नक्षत्रों की गणना, ज्यामितीय एवं त्रिकोणमितीय सिद्धांतों का वर्णन है
उत्तर- महाभास्करीयम्
एवं लघुभास्करीयम् ।
प्रश्न- 15
शताब्दी के पूर्व गणित विषय पर ग्रन्थ लिखने वाले किसी दो भारतीय लेखकों का नाम
बताइये।
उत्तर- ब्रह्मगुप्त
(591 ई.),
वटेश्वर (880 ई.), मुंजाल (932 ई.), आर्यभट्ट द्वितीय (950 ई.), भास्कर द्वितीय (1114
ई.) एवं नीलकंठ (1465 ई.)
प्रश्न- गणित
शास्त्र की आचार्य परम्परा में कालक्रमानुसार 5 आचार्यों का नाम बताइये ।
उत्तर- आर्यभट्ट
प्रथम;
ब्रह्मगुप्त; - श्रीधर; महावीराचार्य;
श्रीपति; भास्कराचार्य द्वितीय; नारायण पंडित; माधव; परमेश्वर;
नीलकंठ सोमयाजी; ज्ञानराज; चित्रभानुः शंकरवारियर; ज्येष्ठदेव; कमलाकर; पंडितराज जगन्नाथ; बापूदेव
शास्त्री; नीलांबर शर्मा; केतकर,
सुधाकर द्विवेदी ।
प्रश्न- चरक
की चरकसंहिता किस विषय से संबंधित पुस्तक है
उत्तर- औषधि
शास्त्र ।
प्रश्न- सुश्रुतसंहिता
में चिकित्सा विज्ञान के किस शाखा का विवेचन किया गया है
उत्तर- शल्यचिकित्सा ।
प्रश्न- वाग्भट
कृत अष्टांगहृदय एवं रसरत्नसमुच्चय किस विषय की पुस्तक है
उत्तर- शरीर
रचना विज्ञान ।
प्रश्न- किस
दार्शनिक ग्रन्थ में किस ऋषि ने परमाणुवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किया
उत्तर- कणाद
ने वैशेषिक दर्शन में (600 ई.पू.) ।
प्रश्न-
यथा शिखा मयूराणां नागानां मणयो यथा।
तद्वद्
वेदांगशास्त्राणां गणितं मूर्ध्नि संस्थितम् ॥ यह श्लोक किस ग्रन्थ का है ?
उत्तर-
वेदांग ज्योतिष – 5
प्रश्न-
बहुत प्रलाप करने से क्या लाभ है ? इस
चराचर जगत में जो कोई भी वस्तु है वह गणित के बिना नहीं है । यह कथन किसका है ?
उत्तर-
महावीराचार्य, गणितसारसंग्रह में ।
प्रश्न-
योजनानं सहस्रे द्वे द्वे शते द्वे च योजने ।
एकेन
निमिषार्धेन क्रममाण नमोऽस्तुते ॥ इस श्लोक में किसके वेग को कहा गया है ?
उत्तर-
सायणाचार्य ने प्रकाश का वेग को बताया है ।
प्रश्न-
पृथ्वी गतिशील है इसके लिए “जैसे एक नाव में बैठा आदमी आगे बढ़ते हुए स्थिर
वस्तुओं को पीछे की दिशा में जाते देखता है, बिल्कुल
उसी तरह श्रीलंका में लोगों द्वारा स्थिर
तारों को ठीक पश्चिम में जाते हुए देखा जाता है।” यह वाक्य उदाहरण के रूप में
किसने किस पुस्तक में दिया है ?
उत्तर-
आर्यभटीय गोलपाद ।
प्रश्न-
किसने किस पुस्तक में विश्व को सर्वप्रथम पाई का मान बताया ?
उत्तर- आर्यभट्ट ने आर्यभटीय (गणितपाद) में सर्वप्रथम पाई का मान बताया ।
संस्कृत के ग्रन्थ और ग्रन्थकार
प्रश्न- विश्व का सबसे प्राचीनतम
पुस्तक कौन है
उत्तर- विश्व का सबसे प्राचीनतम
पुस्तक ऋग्वेद है ।
प्रश्न- ऋग्वेद किस भाषा में लिखा
है
उत्तर- संस्कृत भाषा में लिखा है ।
प्रश्न- रसायनशास्त्र का प्रसिद्ध ग्रन्थ रस रत्नात्कर के लेखक
का नाम बताइये
उत्तर- नागार्जुन
प्रश्न- बुद्धचरितम् महाकाव्य के लेखक कौन है ?
उत्तर- अश्वघोष ।
प्रश्न-सौंदर्यनन्द महाकाव्य के लेखक कौन है ?
उत्तर- अश्वघोष ।
प्रश्न-कुमारसंभवम् महाकाव्य के लेखक कौन है ?
उत्तर- कालिदास ।
प्रश्न-नैषधीयचरितम् महाकाव्य के लेखक कौन है ?
उत्तर- श्रीहर्ष ।
प्रश्न-शिशुपाल वध महाकाव्य के लेखक कौन है ?
उत्तर- माघ ।
प्रश्न-जानकीहरणम् महाकाव्य के लेखक कौन है ?
उत्तर- कुमार दास ।
प्रश्न-नाट्य शास्त्र के लेखक कौन है ?
उत्तर- आचार्य भरत मुनि ।
प्रश्न-काव्यालंकार के लेखक कौन है ?
उत्तर- भामह ।
प्रश्न-काव्यादर्श के लेखक कौन है ?
उत्तर- दण्डी ।
प्रश्न- ध्वन्यालोक के लेखक कौन है ?
उत्तर- आनन्दवर्धन ।
प्रश्न-काव्यमीमांसा के लेखक कौन है ?
उत्तर- राजशेखर ।
प्रश्न- सरस्वती कण्ठाभरणम् के लेखक कौन है ?
उत्तर- भोजराज ।
प्रश्न-साहित्य दर्पण के लेखक कौन है ?
उत्तर- विश्वनाथ ।
प्रश्न- रसगंगाधर के लेखक कौन है ?
उत्तर- पण्डितराज जगन्नाथ ।
प्रश्न-स्वप्नवासवादात्तम, के लेखक कौन है ?
उत्तर- भास ।
प्रश्न- प्रतिमानाटकम् के लेखक कौन है ?
उत्तर- भास।
प्रश्न-मृच्छकटीकम् के लेखक कौन है ?
उत्तर- शूद्रक।
प्रश्न- अभिज्ञान शाकुन्तलम् के लेखक कौन है ?
उत्तर- महाकवि कालिदास।
प्रश्न- मालविकाग्निमित्रम् के लेखक कौन है ?
उत्तर- कालिदास।
प्रश्न- विक्रमोर्वशीयम् के लेखक कौन है ?
उत्तर- कालिदास।
प्रश्न-मुद्राराक्षस के लेखक कौन है ?
उत्तर- विशाखदत्त।
प्रश्न- रत्नावली के लेखक कौन है ?
उत्तर- हर्षवर्धन ।
प्रश्न-मालती माधव के लेखक कौन है ?
उत्तर- भवभूति ।
प्रश्न-महावीर चरितम् के लेखक कौन है ?
उत्तर- भवभूति ।
प्रश्न-उत्तरामचरितम् के लेखक कौन है ?
भवभूति ।
प्रश्न-कर्पूरमंजरी के लेखक कौन है ?
उत्तर- राजशेखर
प्रश्न-बालरामायणम् के लेखक कौन है ?
उत्तर- राजशेखर ।
प्रश्न- वेणीसंहार के लेखक कौन है ?
उत्तर- भट्टनारायण ।
प्रश्न- ऋतुसंहार के लेखक कौन है ?
उत्तर- कालिदास ।
प्रश्न- मेघदूतम् के लेखक कौन है ?
उत्तर- कालिदास ।
प्रश्न- नीतिशतकम् के लेखक कौन है ?
उत्तर- भर्तृहरि ।
प्रश्न- श्रृंगारशतकम् के लेखक कौन है ?
उत्तर- भर्तृहरि ।
प्रश्न-वैराग्यशतकम् के लेखक कौन है ?
उत्तर- भर्तृहरि ।
प्रश्न- गीतगोविंद के लेखक कौन है ?
उत्तर- जयदेव ।
प्रश्न- सूर्यशतकम् के लेखक कौन है ?
उत्तर- मयूर भट्ट ।
प्रश्न- पंचतंत्र के लेखक कौन है ?
उत्तर- विष्णु शर्मा
प्रश्न- कथासरित्सागर के लेखक कौन है ?
उत्तर- सोमदेव ।
प्रश्न-रघुवंशमहाकाव्य के लेखक कौन है ?
उत्तर- कालिदास ।
प्रश्न-किरातार्जुनीयम् महाकाव्य के लेखक कौन है ?
उत्तर- भारवि ।
प्रश्न- रामायण के लेखक कौन है ?
उत्तर- महर्षि वाल्मीकि ।
प्रश्न-महाभारत के लेखक कौन है
उत्तर- महर्षि वेदव्यास ।
प्रश्न- महाभारत में
कितने पर्व हैं
उत्तर- अठ्ठारह
प्रश्न- पुराणों के रचयिता कौन है ?
उत्तर- वेदव्यास ।
प्रश्न- आदिकवि के नाम से किसे जाना जाता है
उत्तर- वाल्मीकि
प्रश्न- कृष्णद्वैपायन किसे कहा जाता है
उत्तर- वेद व्यास
प्रश्न - नामलिङ्गानुशासन किस ग्रन्थ का नाम है
उत्तर- अमरकोष
प्रश्न - रावणवधमहाकाव्यम् किस ग्रन्थ का नाम है
उत्तर- भट्टिकाव्यम्
प्रश्न - ऋग्वेद में कितने मण्डल होतें हैं ?
उत्तर- दस ।
प्रश्न - रामायण में कितने श्लोक हैं
उत्तर- चतुर्विंशतिश्लोक
प्रश्न - किस काव्य को आदिकाव्य कहा जाता है
उत्तर- रामायण
प्रश्न - रामायण की विधा क्या है
उत्तर- महाकाव्य
प्रश्न - रामायण में कितने काण्ड है
उत्तर- सात
प्रश्न - रामायण में मुख्य रस कौन सा है
उत्तर- करुण
प्रश्न - श्लोकः श्लोकत्वमागतः किसके लिए कहा गया है
उत्तर- वाल्मीकि
प्रश्न - रामायण कथा के लिए वाल्मीकि को किसने उपदेश दिया
उत्तर- नारद
प्रश्न - रामायण के सातों काण्डों को क्रम से बताईये
उत्तर- बाल,अयोध्या, अरण्य, किष्किंधा, सुन्दर, युद्ध और उत्तर काण्ड
प्रश्न - रामायण में कितने सर्ग है
उत्तर- 500
संकेत-
अन्नं भट्ट -
वरदराज -
केशव मिश्र -
ग्रन्थ परिचय
प्रश्न -'चतुर्विंशतिसाहस्रीसंहिता' के नाम से कौन ग्रन्थ कहा जाता है?
उत्तर- रामायण
प्रश्न -'श्रीमद्भगवद्गीता' में कुल कितने अध्याय हैं?
उत्तर- 18 (अठारह)
वैदिक साहित्य
प्रश्न - वेद कितने होतें हैं ?
उत्तर- चार ।
प्रश्न - चार वेद कौन-कौन से हैं ?
उत्तर- ऋग्वेद,सामवेद,यजुर्वेद, अथर्ववेद ।
प्रश्न- वेदत्रयी में
कौन कौन से वेद आते हैं
उत्तर- ऋग्, यजुष् तथा साम
प्रश्न- यजुर्वेद के कितने भाग होतें हैं ?
उत्तर-यजुर्वेद के दो भाग होतें हैं ।
प्रश्न- यजुर्वेद के दोनों भागों का नाम क्या है ?
उत्तर- कृष्ण यजुर्वेद, शुक्ल यजुर्वेद ।
प्रश्न- वेदाङ्ग (शास्त्र) कितने होतें हैं ?
उत्तर- वेदाङ्ग छह होते हैं ।
प्रश्न- छह वेदाङ्ग कौन-कौन से हैं ?
उत्तर- छन्द, कल्प, ज्योतिष, निरुक्त, शिक्षा, व्याकरण ।
छन्दः पादौ तु वेदस्य हस्तौ कल्पोऽथ पठ्यते ।
ज्योतिषामयनं चक्षुर्निरुक्तं श्रोत्रमुच्यते ।।
शिक्षा घ्राणं तु वेदस्य मुखं व्याकरणं स्मृतम् ।।
तस्मात्साङ्गमधीत्यैव ब्रह्मलोके महीयते ।।
अर्थ:- वेदरुपी पुरुष के छन्द पैर हैं,कल्प उसके दो हाथ हैं,ज्योतिष दो नेत्र हैं,निरुक्त दो कान हैं,शिक्षा नासिका है और व्याकरण मुख है।अतः अंगों सहित वेद का अध्ययन करके ही मनुष्य ब्रह्मलोक को प्राप्त होता है।
प्रश्न - प्रमुख उपनिषदों की संख्या कितनी है ?
उत्तर- ग्यारह।
प्रश्न - उपनिषदों के नाम बताएँ ?
उत्तर- 01- ईश (ईशावास्य) 02- केन 03- कठ 04- प्रश्न 05- मुंडक 06- मांडूक्य 07- ऐतरेय
08- तैत्तिरीय 09- छान्दोग्य 10- वृहदारण्यक 11- श्वेताश्वतर ।
प्रश्न- सबसे छोटी
उपनिषद् कौन है
उत्तर-
ईशावास्योपनिषद्
प्रश्न- सबसे बड़ी
उपनिषद् कौन सी है
उत्तर-
बृहदारण्यकोपनिषद्
प्रश्न - वेदों के ब्राह्मण का नाम बताएँ ?
वेद ब्राह्मण
1 - ऋग्वेद - ऐतरेय
2 - यजुर्वेद - शतपथ
3 - सामवेद - ताण्ड्य
4 - अथर्ववेद - गोपथ
प्रश्न - वेदों के उपवेद का नाम बताएँ ?
वेद उपवेद
1- ऋग्वेद - आयुर्वेद
2- यजुर्वेद - धनुर्वेद
3 -सामवेद - गंधर्ववेद
4- अथर्ववेद - शिल्प (स्थापत्य) शास्त्र
दर्शन आधारित प्रश्न -
प्रश्न - वैदिक दर्शन कितने हैं ?
उत्तर- षड्दर्शन (छ:दर्शन) हैं ।
प्रश्न - षड्दर्शनों के नाम बताइये ।
उत्तर- सांख्यदर्शन,योगदर्शन, न्यायदर्शन,वैशेषिकदर्शन, पूर्व मीमांसा एवं उत्तर मीमांसा (वेदान्तदर्शन)
प्रश्न - सांख्यदर्शन के अनुसार कितने तत्त्व होते हैं ?
उत्तर- 25
प्रश्न - सांख्यदर्शन के अनुसार कितने प्रमाण होते हैं ?
उत्तर- तीन ।
प्रश्न - सांख्यदर्शन के तीन प्रमाण कौन- कौन हैं ?
उत्तर- प्रत्यक्ष प्रमाण ,अनुमान प्रमाण तथा शब्द प्रमाण ।
प्रश्न - योगदर्शन में कितने पाद हैं ?
उत्तर- चार पाद ।
प्रश्न - योगदर्शन का प्रथम सूत्र क्या है ?
उत्तर- अथ योगानुशासनम् ।
प्रश्न - योग दर्शन में कितने योगों का वर्णन है?
उत्तर- अष्टाङ्ग योग
प्रश्न - अष्टाङ्ग योग कौन कौन सा है ?
उत्तर- यम, नियम,आसान,प्राणायाम,प्रत्याहार,धारणा, ध्यान और समाधि ।
प्रश्न - योगदर्शन के अनुसार कितने तत्त्व होते हैं ?
उत्तर- 26
प्रश्न- योग दर्शन को और किस नाम से जानते हैं ?
उत्तर- सेश्वर सांख्य के नाम से ।
प्रश्न - न्यायदर्शन में कितने पदार्थों का उल्लेख हैं ?
उत्तर- सोलह ।
प्रश्न - न्यायदर्शन के अनुसार कितने प्रमाण होते हैं ?
उत्तर- चार ।
प्रश्न - न्यायदर्शन के चार प्रमाण कौन- कौन हैं ?
उत्तर- प्रत्यक्ष प्रमाण ,अनुमान प्रमाण ,उपमान प्रमाण,तथा शब्द प्रमाण ।
प्रश्न - न्यायदर्शन में गुणों की संख्या कितनी हैं ?
उत्तर- चतुर्विंशति गुणाः 24 ।
प्रश्न - अनुमान प्रमाण के कितने भेद हैं ?
उत्तर- दो भेद ।
प्रश्न - वैशेषिकदर्शन में कितने पदार्थों का उल्लेख हैं ?
उत्तर- 6 पदार्थ ।
प्रश्न - मीमांसा दर्शन में कितने पदार्थों का उल्लेख हैं ?
उत्तर- 8 पदार्थ ।
प्रश्न - मीमांसा दर्शन के अनुसार कितने प्रमाण होते हैं ?
उत्तर- छह प्रमाण।
प्रश्न - मीमांसा दर्शन के छह प्रमाण कौन- कौन हैं ?
उत्तर- प्रत्यक्ष प्रमाण ,अनुमान प्रमाण ,उपमान प्रमाण,शब्द प्रमाण तथा अर्थापत्ति और अनुपलब्धि ।
प्रश्न - उत्तर मीमांसा दर्शन में कितने कोषों का उल्लेख हैं ?
उत्तर- 5 कोष ।
प्रश्न - उत्तरमीमांसा दर्शन के अनुसार 5 कोष कौन-कौन हैं ?
उत्तर- अन्नमय कोष, मनोमय कोष,प्राणमय कोष,विज्ञानमय कोष और आनन्दमय कोष ।
विषय के प्रवर्तक आचार्य
1- न्याय दर्शन - गौतम ।
2- वैशेषिक दर्शन - कणाद ।
3- योगदर्शन - पतंजलि ।
4- मीमांसा दर्शन - जैमिनी ।
5- सांख्य दर्शन - कपिल ।
6- वेदांत दर्शन - व्यास ।
7- नव्यन्याय दर्शन - गंगेशोपाध्याय ।
प्रश्न - वैशेषिकदर्शन के प्रवर्तक आचार्य हैं ?
उत्तर- कणाद ।
प्रश्न - न्यायदर्शन के प्रवर्तक आचार्य कौन हैं ?
उत्तर- महर्षि गौतम।
प्रश्न - योगदर्शन के प्रवर्तक आचार्य कौन हैं ?
उत्तर- महर्षि पतञ्जलि ।
प्रश्न - सांख्यदर्शन के प्रवर्तक आचार्य कौन हैं ?
उत्तर- महर्षि कपिल ।
प्रश्न - मीमांसा दर्शन के प्रवर्तक आचार्य हैं ?
उत्तर- जैमिनि ।
प्रश्न - उत्तर मीमांसा दर्शन के प्रवर्तक आचार्य कौन हैं ?
उत्तर- वादरायण व्यास ।
न्याय दर्शन में कर्म की संख्या- 5
यथार्थानुभव का प्रकार - चतुर्विध
बहुत ही ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी। संस्कृत भाषा से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी के संकलन के लिए झा जी को हार्दिक आभार। संस्कृत के digitalization के लिए समर्पित आदरणीय जगदानन्द झा जी को कोटिशःधन्यवाद।🙏
जवाब देंहटाएं