संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

प्रिय प्रतिभागियों ! http://upsanskritpratibhakhoj.com/ पर प्रतियोगिता के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है।

आवेदन करने से पहले की तैयारी

आवेदन करने से पहले मीनू बार में दिये हुए प्रतियोगिता नियम मीनू बटन पर क्लिक कर ध्यानपूर्वक नियम अवश्य पढ लें। इसे स्क्रीन पर पढ़ाडाउनलोड तथा प्रिंट किया जा सकता है।         प्रतियोगिता के लिए आवेदन पत्र भरने के पूर्व निम्नलिखित प्रपत्र का फोटो (JPEG) अपने कम्प्यूटर / मोबाइल में सुरक्षित कर लें । आवेदन के समय ही बैंक विवरण भरना होगा। इसके लिए आवेदक स्वयं अथवा अपने माता या पिता का बैंक में नाम, खाता संख्या, बैंक का नाम और IFSC CODE संग्रहीत कर लें। 

1. आवेदक का आवक्ष फोटो (साइज 1MB)

2. आवेदक का हस्ताक्षर (साइज 1MB)

3. आधार नम्बर 

4. एक अन्य मोबाइल नम्बर

5. आवेदक के शिक्षक / संस्कृत शिक्षक का फोन नंबर

संस्कृत गीत प्रतियोगिता (युवा वर्ग) में भाग लेने के इच्छुक आवेदक संस्कृत गीत का आडियो बनाकर सुरक्षित कर लें। इसी गीत को सुनकर परीक्षक मंडल की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अनुमति देंगें।

ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरने के  कुल 2 चरण हैं।

1. पंजीकरण      2. आवेदन

इसमें प्रथम चरण पंजीकरण के लिए तथा द्वितीय चरण आवेदन पत्र प्रपूरित करने के लिए है। फार्म भरने के बाद आवेदन का साक्ष्य सुरक्षित रखने के लिए PDF में प्रिंट ले सकते हैं। 

अब ऑनलाइन आवेदन करना आरंभ करें

अब आप उत्तर प्रदेश संस्कृत प्रतिभा खोज की वेबपोर्टल http://upsanskritpratibhakhoj.com  पर जायें। वेबपोर्टल खुलते ही कम्प्यूटर या लैपटॉप में इस तरह दिखेगा।

 


मोबाइल में विंडो इस तरह का दिखेगा-


प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए यहाँ सबसे पहले आपको पंजीकरण करना है। आप ऊपर दिये गये चित्र में देख रहे होंगें कि फार्म के नीचे में चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से पहला आवेदन करने
 के लिए, दूसरा अभिनय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, तीसरा विद्यालय लॉगिन के लिए तथा चौथा आवेदन फार्म पुनः प्रिन्ट करने के लिये है।

 सर्वप्रथम आपको आवेदन करें वाले पहले विकल्प पर क्लिक करना है।  इसे क्लिक करने पर निम्नांकित रूप से फार्म खुलकर सामने आ जाएगा।





अब आपको Registration Type * का चयन करना है। यदि आपको स्कूल से सामूहिक रूप में छात्रों का रजिस्ट्रेशन करना है तो ‘School’ विकल्प का चयन करें और यदि आप छात्र के रूप में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो ‘Individual’ विकल्प का चयन करें। स्कूल के लिए अलग से भी मीनू बटन दिया गया है।

FOR INDIVIDUAL

रजिस्ट्रेशन टाईपमें ‘Individual’ विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने यह विंडो इस तरह दिखेगा- 










यहाँ पर आपको अपना नाम, आधार नम्बर तथा मोबाइल नम्बर भरना है। (मोबाइल नम्बर वही भरें जो आपके पास वर्तमान में उपलब्ध हो तथा चालू हो)। यह सारे विकल्प भरने के बाद Login पर क्लिक करें। Login पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP जायेगी जो आपको ऑनलाइन भरनी होगी। जैसा कि  चित्र में प्रदर्शित है-






विद्यालय / महाविद्यालय की ओर से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के लिए School का चयन करें। School चयन करने पर आपकी स्क्रीन पर  इस तरह दिखेगा-


 

OTP वेरिफिकेशन के बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म आपकी स्क्रीन पर खुलेगा। यह आवेदन करने के लिए मांगी गई जानकारियों का फार्म है। आपको इस ऑनलाइन आवेदन फार्म के कुछ फील्ड में लाल रंग का तारा * दिख रहा होगा। जैसा कि नाम, पिता का नाम आदि के आगे लगा है। यह तारा हमें बताता है कि उस फील्ड के लिए मांगी गई सूचनाएं अंकित करना अनिवार्य है। जिस फील्ड में लाल रंग का तारा नहीं लगाया गया है, उस फील्ड को भरना अनिवार्य नहीं है। जैसे – ईमेल आप उस फील्ड को छोड़ भी सकते हैं। इसका अर्थ यह नहीं है कि आप अपना ईमेल अंकित नहीं करें।

इसमें ईमेल की फील्ड को छोड़कर शेष सभी फील्ड को भरना अनिवार्य है। आपकी सहायता के लिए खाली फील्ड के नीचे निर्देश भी दिया गया है, जो फार्म भरने में आपकी सहायता करता है। आवेदन पत्र भरते समय उसकी सहायता प्राप्त करें। उन निर्देशों का अनुपालन करते हुए फार्म भरें।











सर्वप्रथम आपको प्रतियोगिता का विवरण निम्नवत भरना होगा-

सर्वप्रथम अपनी कक्षा (6-12 अथवा स्नातक / स्नातकोत्तर) का चयन करना है । कक्षा 6-12 तक के छात्र इसके बाद बोर्ड का चयन करें। केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 6 से 12 कक्षा में अध्ययन करने वाले छात्र बोर्ड में अन्य विकल्प का चयन करें। इसके बाद प्रतियोगिता का चयन करें । (नोट - एक छात्र अधिकतम दो प्रतियोगिताओं में ही भाग ले सकता है । एक विद्यालय से एक प्रतियोगिता में अधिकतम 4 छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं ।)

उसके बाद 6-12 तक के छात्र जनपद में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए परीक्षा का प्रकार में से किसी एक का चयन करें। यदि आप जनपद स्तर की प्रतियोगिता स्थल पर जाकर भाग लेना चाहते हैं तो जनपद में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करूँगा विकल्प का चयन करें । यदि आप किसी कारण से जनपद स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने में असमर्थ हों तथा प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो जनपद में भाग न लेकर मंडल के लिए अर्हता परीक्षा दूंगाविकल्प का चयन करें । इस विकल्प को चुनने पर अर्हता परीक्षा में चयनित होकर मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सकेगा।

 इसके बाद आपको ‘इस प्रतियोगिता की जानकारी आपको कहाँ से प्राप्त हुई’ इसके ड्रॉप डाउन मीनू पर क्लिक करें। इसमें अनेक विकल्प में से किसी एक विकल्प का चयन करें।

इसके बाद व्यक्तिगत विवरण भरना होगा । इसमें आपने रजिस्ट्रेशन के समय नाम, आधार संख्या, मोबाइल नंबर पहले से भर दिया है, शेष विवरण आपको भरने होंगे। स्नातक / स्नातकोत्तर के लिए भी आगे की प्रक्रिया एक समान है।


जन्म-तिथि भरना

जन्म-तिथि भरने के लिये आपके पास तीन तरीके हैं-

1.      जन्म-तिथि टाइप कर के (DD/MM/YYYY)

2.      कैलेन्डर से जन्म-तिथि का चयन कर के

3.      कैलेन्डर से किसी भी तिथि का चयन कर के फिर उस तिथि क एडिट कर के

जन्म-तिथि टाइप करना-

     जन्म-तिथि टाइप करने का तरीका निम्नवत है- सबसे पहले 02 अंक का दिनाँक टाइप करें और श्लैस का चिन्ह (/), फिर 02 अंक का माह टाइप करें और उसके बाद श्लैस का चिन्ह (/) और फिर अन्त में 4 अंक का वर्ष टाइप करें।

उदा0- यदि किसी की जन्म-तिथि 04 जुलाई सन् 2004 है तो वह इस प्रकार टाइप करेगा- 04/07/2004

कैलेन्डर से जन्म-तिथि का चयन करना-

जन्म-तिथि के बॉक्स में क्लिक करने के बाद आपके समक्ष कैलेन्डर खुलेगा। सबसे पहले आपको इस कैलेन्डर में ऊपर लिखे September 2023’ इसपर क्लिक करना है। फिर आपको 2023 पर क्लिक करना है। फिर आपको अपने जन्म वर्ष के अनुसार वर्ष का चयन करना है फिर जन्म माह का तत्पश्चात जन्म-तिथि का । 

फोटो तथा साइन अपलोड करना



आपकी फोटो और साइन अधिकतम 1 MB की तथा .jpeg फॉर्मेट में हो।

फोटो अपलोड करने के लिये सबसे पहले आप ‘Choose File’ पर क्लिक करके अपने कम्प्यूटर से फोटो को सेलेक्ट कर लें फिर फोटो अपलोड पर क्लिक करके फोटो अपलोड कर लें। फोटो अपलोड हो जाने के बाद आपकी फोटो नीचे दिखाने लगेगी उसके बाद ठीक इसी प्रकार साइन भी अपलोड कर लें।

फाइनल सबमिट एवं प्रिन्ट-

फाइनल सबमिट करने के लिए नीचे दिये गये घोषणा पत्र को पढकर उसको टिक कर के ‘Submit Imformation’ पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नीचे दिए गए चित्र की तरह विंडो खुलकर सामने आएगा। उसके बाद आप सीधे फाइनल प्रिन्ट वाले पेज पर पहुंच जायेंगे। यहाँ पर आप ऊपर दिये गये Print This Page’वाले आइकन पर क्लिक कर अपने आवेदन पत्र का फाइनल प्रिन्ट सुरक्षित रख लें।

School की ओर से किए जाने वाले आवेदन में अन्य छात्रों को Add करने का विकल्प सामने दिखता है तथा बायीं ओर आवेदन प्रिंट करने की सुविधा दी गयी है । आप Print बटन पर क्लिक कर अपना आवेदन PDF में सुरक्षित कर लें।  आवेदन पत्र में आपका रजिस्ट्रेशन नं. दिया गया है। प्रतियोगिता से लेकर पुरस्कार तक इस नं. उपयोग किया जाएगा।

            यदि आप आवेदन का फाइनल प्रिन्ट सुरक्षित करना भूल जाते हैं तो उत्तर प्रदेश संस्कृत प्रतिभा खोज की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पत्र पुनः प्रिंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना आधार नं. दर्ज करना होगा।

नोट – 1. आवेदन पत्र भरने में तकनीकि समस्या आने पर तकनीकि समस्या के लिए दिए गए दूरभाष पर सम्पर्क करें।

2.  प्रतियोगिता से सम्बन्धित जानकारी के लिए हमसे सम्पर्क करें मीनू पर क्लिक कर अपने जनपद के संयोजक से सम्पर्क करें। अद्यतन सूचना के लिए http://upsanskritpratibhakhoj.com/ को खोलकर देखते रहें ।



Share:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अनुवाद सुविधा

ब्लॉग की सामग्री यहाँ खोजें।

लोकप्रिय पोस्ट

जगदानन्द झा. Blogger द्वारा संचालित.

मास्तु प्रतिलिपिः

इस ब्लॉग के बारे में

संस्कृतभाषी ब्लॉग में मुख्यतः मेरा
वैचारिक लेख, कर्मकाण्ड,ज्योतिष, आयुर्वेद, विधि, विद्वानों की जीवनी, 15 हजार संस्कृत पुस्तकों, 4 हजार पाण्डुलिपियों के नाम, उ.प्र. के संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि के नाम व पता, संस्कृत गीत
आदि विषयों पर सामग्री उपलब्ध हैं। आप लेवल में जाकर इच्छित विषय का चयन करें। ब्लॉग की सामग्री खोजने के लिए खोज सुविधा का उपयोग करें

समर्थक एवं मित्र

सर्वाधिकार सुरक्षित

विषय श्रेणियाँ

ब्लॉग आर्काइव

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 1

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 2

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 3

Sanskritsarjana वर्ष 2 अंक-1

Recent Posts

लेखानुक्रमणी

लेख सूचक पर क्लिक कर सामग्री खोजें

अभिनवगुप्त (1) अलंकार (3) आधुनिक संस्कृत गीत (16) आधुनिक संस्कृत साहित्य (5) उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान (1) उत्तराखंड (1) ऋग्वेद (1) ऋषिका (1) कणाद (1) करवा चौथ (1) कर्मकाण्ड (47) कहानी (1) कामशास्त्र (1) कारक (1) काल (2) काव्य (18) काव्यशास्त्र (27) काव्यशास्त्रकार (1) कुमाऊँ (1) कूर्मांचल (1) कृदन्त (3) कोजगरा (1) कोश (12) गंगा (1) गया (1) गाय (1) गीति काव्य (1) गृह कीट (1) गोविन्दराज (1) ग्रह (1) छन्द (6) छात्रवृत्ति (1) जगत् (1) जगदानन्द झा (3) जगन्नाथ (1) जीवनी (6) ज्योतिष (20) तकनीकि शिक्षा (21) तद्धित (11) तिङन्त (11) तिथि (1) तीर्थ (3) दर्शन (19) धन्वन्तरि (1) धर्म (1) धर्मशास्त्र (14) नक्षत्र (2) नाटक (4) नाट्यशास्त्र (2) नायिका (2) नीति (3) पतञ्जलि (3) पत्रकारिता (4) पत्रिका (6) पराङ्कुशाचार्य (2) पर्व (2) पाण्डुलिपि (2) पालि (3) पुरस्कार (13) पुराण (3) पुस्तक (1) पुस्तक संदर्शिका (1) पुस्तक सूची (14) पुस्तकालय (5) पूजा (1) प्रतियोगिता (1) प्रत्यभिज्ञा शास्त्र (1) प्रशस्तपाद (1) प्रहसन (1) प्रौद्योगिकी (1) बिल्हण (1) बौद्ध (6) बौद्ध दर्शन (2) ब्रह्मसूत्र (1) भरत (1) भर्तृहरि (2) भामह (1) भाषा (1) भाष्य (1) भोज प्रबन्ध (1) मगध (3) मनु (1) मनोरोग (1) महाविद्यालय (1) महोत्सव (2) मुहूर्त (1) योग (5) योग दिवस (2) रचनाकार (3) रस (1) रामसेतु (1) रामानुजाचार्य (4) रामायण (4) रोजगार (2) रोमशा (1) लघुसिद्धान्तकौमुदी (46) लिपि (1) वर्गीकरण (1) वल्लभ (1) वाल्मीकि (1) विद्यालय (1) विधि (1) विश्वनाथ (1) विश्वविद्यालय (1) वृष्टि (1) वेद (6) वैचारिक निबन्ध (26) वैशेषिक (1) व्याकरण (46) व्यास (2) व्रत (2) शंकाराचार्य (2) शरद् (1) शैव दर्शन (2) संख्या (1) संचार (1) संस्कार (19) संस्कृत (15) संस्कृत आयोग (1) संस्कृत कथा (11) संस्कृत गीतम्‌ (50) संस्कृत पत्रकारिता (2) संस्कृत प्रचार (1) संस्कृत लेखक (1) संस्कृत वाचन (1) संस्कृत विद्यालय (3) संस्कृत शिक्षा (6) संस्कृत सामान्य ज्ञान (1) संस्कृतसर्जना (5) सन्धि (3) समास (6) सम्मान (1) सामुद्रिक शास्त्र (1) साहित्य (7) साहित्यदर्पण (1) सुबन्त (6) सुभाषित (3) सूक्त (3) सूक्ति (1) सूचना (1) सोलर सिस्टम (1) सोशल मीडिया (2) स्तुति (2) स्तोत्र (11) स्मृति (12) स्वामि रङ्गरामानुजाचार्य (2) हास्य (1) हास्य काव्य (2) हुलासगंज (2) Devnagari script (2) Dharma (1) epic (1) jagdanand jha (1) JRF in Sanskrit (Code- 25) (3) Library (1) magazine (1) Mahabharata (1) Manuscriptology (2) Pustak Sangdarshika (1) Sanskrit (2) Sanskrit language (1) sanskrit saptaha (1) sanskritsarjana (3) sex (1) Student Contest (2) UGC NET/ JRF (4)