श्लोकसंधानम् ऐप – संस्कृत श्लोक खोज और अभ्यास का अभिनव डिजिटल साधन

 संस्कृत साहित्य के अमूल्य श्लोकों को स्मरण, अभ्यास और शुद्धता की कसौटी पर परखने हेतु श्लोकसंधानम् नामक एक नवीन एवं उपयोगी ऑनलाइन एप्लीकेशन विकसित की गई है। यह एप विशेष रूप से उन विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं प्रतियोगिता प्रतिभागियों के लिए अत्यन्त सहायक है, जो बिना श्लोक कंठस्थ किए भी श्लोकों से खेल-खेल में जुड़ना चाहते हैं।

🔗 एप्लीकेशन लिंक
https://shloksandhanam.vercel.app/

 

श्लोकसंधानम् की विशेषताएँ

श्लोकसंधानम् ऐप में संस्कृत के 15 से अधिक प्रमुख काव्य ग्रन्थों तथा 55 से अधिक स्तोत्र ग्रन्थों के 10685 से अधिक श्लोक संग्रहित हैं। इसमें रघुवंश, किरातार्जुनीयम्, नैषधीयचरितम् जैसे महाकाव्य तथा श्रीमद्भगवद्गीता, सुदर्शनशतकम्, शिवमहिम्नस्तोत्र, रामरक्षास्तोत्र, सौन्दर्य-आनन्दलहरी, आलवन्दारस्तोत्र आदि प्रसिद्ध स्तोत्र सम्मिलित हैं।

प्रत्येक श्लोक के अंत में संदर्भ (ग्रन्थ, सर्ग/अध्याय, श्लोक संख्या) स्पष्ट रूप से दिया गया है, जिससे शोध एवं अनुसंधान कार्य में लगे विद्वानों को विशेष सुविधा प्राप्त होती है।

 

शुद्ध उच्चारण एवं श्रवण अभ्यास की सुविधा

इस एप में चुनिंदा एवं लोकप्रिय श्लोकों के छन्दोविधानयुक्त MP3 भी जोड़े गए हैं, ताकि विद्यार्थी शुद्ध उच्चारण, लय एवं मधुर गायन को सहजता से सीख सकें। यह सुविधा विशेष रूप से बच्चों और नवशिक्षार्थियों के लिए अत्यन्त उपयोगी है।

 

अंग्रेजी कीबोर्ड से संस्कृत टाइपिंग

जो उपयोगकर्ता संस्कृत कीबोर्ड से परिचित नहीं हैं, उनके लिए श्लोकसंधानम् में अंग्रेजी कीबोर्ड से संस्कृत लेखन की सुविधा भी उपलब्ध है। उदाहरण के लिए, यदि आप Ram टाइप करेंगे, तो वह स्वतः राम में परिवर्तित हो जाएगा।

 

श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता हेतु विशेष उपयोग

यह एप्लीकेशन विशेष रूप से श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता के अभ्यास एवं शुद्धता जाँच के उद्देश्य से विकसित की गई है। इसके माध्यम से—

·       प्रतियोगिता में प्रस्तुत श्लोक की शुद्धता की जाँच की जा सकती है।

·       अभ्यास के दौरान भूले हुए या अपूर्ण श्लोक को खोजकर पूरा पाठ देखा जा सकता है।

·       श्लोकों के सही क्रम, शब्द-संरचना और पाठ को सुदृढ़ किया जा सकता है।

 

उपयोग करने की विधि (Help / Instructions)

चरण 1 : श्लोक का प्रारम्भिक अंश लिखें

श्लोक के पहले कुछ शब्द या पंक्ति टाइप करें। जैसे-जैसे आप लिखते जाएंगे, संबंधित श्लोकों की सूची स्वतः दिखाई देने लगेगी।

चरण 2 : सूची से इच्छित श्लोक चुनें

ड्रॉपडाउन सूची में प्रदर्शित विकल्पों में से अपने श्लोक से मेल खाने वाला श्लोक चुनें और उसका पूर्ण पाठ, संदर्भ एवं (यदि उपलब्ध हो) ऑडियो का लाभ लें।

संस्कृत जागरण की दिशा में एक डिजिटल प्रयास

श्लोकसंधानम् केवल एक तकनीकी एप नहीं, बल्कि संस्कृत के प्रति जनमानस में जागृति का दीपक है। इसके माध्यम से बच्चे श्लोकों को केवल कंठस्थ ही नहीं करेंगे, बल्कि उनके भावों को भी आत्मसात करेंगे।

आप भी इस एप का उपयोग करें, अपने परिचितों को इसका लिंक साझा करें और संस्कृत-सेवा के इस डिजिटल यज्ञ में सहभागी बनें।

आपका आशीर्वाद और स्नेह ही इस प्रयास की सबसे बड़ी प्रेरणा है।

Share:

अनुवाद सुविधा

ब्लॉग की सामग्री यहाँ खोजें।

लोकप्रिय पोस्ट

© संस्कृतभाषी | जगदानन्द झा. Blogger द्वारा संचालित.

मास्तु प्रतिलिपिः

इस ब्लॉग के बारे में

संस्कृतभाषी ब्लॉग में मुख्यतः मेरा
वैचारिक लेख, कर्मकाण्ड,ज्योतिष, आयुर्वेद, विधि, विद्वानों की जीवनी, 15 हजार संस्कृत पुस्तकों, 4 हजार पाण्डुलिपियों के नाम, उ.प्र. के संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि के नाम व पता, संस्कृत गीत
आदि विषयों पर सामग्री उपलब्ध हैं। आप लेवल में जाकर इच्छित विषय का चयन करें। ब्लॉग की सामग्री खोजने के लिए खोज सुविधा का उपयोग करें

समर्थक एवं मित्र

सर्वाधिकार सुरक्षित

विषय श्रेणियाँ

ब्लॉग आर्काइव

Recent Posts

लेखानुक्रमणी

लेख सूचक पर क्लिक कर सामग्री खोजें

अभिनवगुप्त (1) अलंकार (3) आधुनिक संस्कृत गीत (17) आधुनिक संस्कृत साहित्य (5) आयुर्वेद (1) उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान (1) उत्तराखंड (1) ऋग्वेद (1) ऋषिका (1) कणाद (1) करवा चौथ (1) कर्मकाण्ड (50) कहानी (1) कामशास्त्र (1) कारक (1) काल (2) काव्य (23) काव्यशास्त्र (27) काव्यशास्त्रकार (1) कुमाऊँ (1) कूर्मांचल (1) कृदन्त (3) कोजगरा (1) कोश (13) गंगा (1) गया (1) गाय (1) गीति काव्य (1) गृह कीट (1) गोविन्दराज (1) ग्रह (1) छन्द (6) छात्रवृत्ति (1) जगदानन्द झा (3) जगन्नाथ (1) जीवनी (6) ज्योतिष (20) तकनीकि शिक्षा (21) तद्धित (11) तिङन्त (11) तिथि (1) तीर्थ (3) दर्शन (19) धन्वन्तरि (1) धर्म (1) धर्मशास्त्र (14) नक्षत्र (2) नाटक (4) नाट्यशास्त्र (3) नायिका (2) नीति (3) न्याय शास्त्र (1) पतञ्जलि (3) पत्रकारिता (4) पत्रिका (6) पराङ्कुशाचार्य (2) पर्व (2) पाण्डुलिपि (2) पालि (3) पुरस्कार (13) पुराण (3) पुस्तक (1) पुस्तक संदर्शिका (1) पुस्तक सूची (14) पुस्तकालय (5) पूजा (1) प्रतियोगिता (3) प्रत्यभिज्ञा शास्त्र (1) प्रशस्तपाद (1) प्रहसन (1) प्रौद्योगिकी (1) बिल्हण (1) बौद्ध (6) बौद्ध दर्शन (3) ब्रह्मसूत्र (1) भरत (1) भर्तृहरि (2) भामह (1) भारतीय दर्शन (1) भाषा (3) भाषा प्रौद्योगिकी (1) भाष्य (1) भोज प्रबन्ध (1) मगध (3) मनु (1) मनोरोग (1) महाविद्यालय (1) महोत्सव (2) मुहूर्त (1) योग (5) योग दिवस (2) रचनाकार (3) रस (1) रामसेतु (1) रामानुजाचार्य (4) रामायण (4) रोजगार (2) रोमशा (1) लघुसिद्धान्तकौमुदी (46) लिपि (1) वर्गीकरण (1) वल्लभ (1) वाल्मीकि (1) विद्यालय (1) विधि (1) विश्वनाथ (1) विश्वविद्यालय (1) वृष्टि (1) वेद (6) वैचारिक निबन्ध (29) वैशेषिक (1) व्याकरण (53) व्यास (2) व्रत (2) शंकाराचार्य (2) शरद् (1) शैव दर्शन (2) श्लोकान्त्याक्षरी (2) संख्या (1) संचार (1) संस्कार (19) संस्कृत (16) संस्कृत आयोग (1) संस्कृत ऐप (1) संस्कृत कथा (11) संस्कृत गीतम्‌ (51) संस्कृत टूल्स (1) संस्कृत पत्रकारिता (2) संस्कृत प्रचार (2) संस्कृत लेखक (1) संस्कृत वाचन (1) संस्कृत विद्यालय (3) संस्कृत शिक्षा (6) संस्कृत सामान्य ज्ञान (1) संस्कृतसर्जना (5) सन्धि (3) समास (6) सम्मान (1) सामुद्रिक शास्त्र (1) साहित्य (8) साहित्यदर्पण (1) सुबन्त (6) सुभाषित (3) सूक्त (3) सूक्ति (1) सूचना (1) सोलर सिस्टम (1) सोशल मीडिया (2) स्तुति (2) स्तोत्र (11) स्मृति (12) स्वामि रङ्गरामानुजाचार्य (2) हास्य (1) हास्य काव्य (2) हुलासगंज (2) Devnagari script (2) Dharma (1) epic (1) jagdanand jha (1) JRF in Sanskrit (Code- 25) (3) Library (1) magazine (1) Mahabharata (1) Manuscriptology (2) Online Sanskrit Game (1) Pustak Sangdarshika (1) Sanskrit (2) Sanskrit language (1) sanskrit saptaha (1) sanskritsarjana (3) sex (1) Shlokantyakshari (1) Student Contest (2) UGC NET/ JRF (4)