लघुसिद्धान्तकौमुदी (अजन्‍तनपुंसकलिङ्ग- प्रकरणम्)

                           अथ अजन्‍तनपुंसकलिङ्गाः

अजन्त नपुंसकलिङ्ग के शब्दों में मूलतः अकारान्त, इकारान्त, उकारान्त, ऋकारान्त प्रातिपदिक वाले शब्द होते हैं। यहाँ आकारान्त, एकारान्त आदि दीर्घ स्वर को ह्रस्व हो जाता है। 

२३५ अतोऽम्

अतोऽङ्गात् क्‍लीबात्‍स्‍वमोरम् । अमि पूर्वः । ज्ञानम् । एङ्ह्रस्‍वादिति हल्‍लोपः । हे ज्ञान।।

सूत्रार्थ-  अदन्त नपुंसकलिङ्ग अङ्ग से परे 'सुऔर 'अम्को 'अम्आदेश हो।

ज्ञानम् । ज्ञान शब्द के प्रथमा के एक वचन में सु विभक्ति आयी। ज्ञान + सु हुआ। यहाँ स्वमोर्नपुंसकात् से सु का लुक् प्राप्त हुआ, जिसे बाधकर अतोऽम् सूत्र से 'सुको 'अम्आदेश हुआ। ज्ञान + अम् हुआ। ज्ञान घटक अकार तथा अम् घटक अकार के मध्य 'अमि पूर्वःसे पूर्वरूप होने पर ज्ञानम्  रूप सिद्ध हु 

'ध्यान रहे कि 'सुविभक्तिसञ्ज्ञक है अतः इस के स्थान पर आदेश होने वाला अम् भी विभक्तिसंज्ञक होगा। अत एव हलन्त्यम् (१) द्वारा प्राप्त अम् के मकार की इत्सञ्ज्ञा का न विभक्तौ तुस्माः (१३१) से निषेध हो जायेगा।

हे ज्ञान  सम्बुद्धि में 'हे ज्ञान+स्इस स्थिति में ङ्ह्रस्वात्सम्बुद्धेः से ह्रस्वान्त अंग से परे सम्बुद्धि के स् का लोप प्राप्त हुआ, जिसे बा कर अतोऽम् सूत्र से सु को अम् आदेश हुआ। ज्ञान + अम् हुआ।  अमि पूर्वः से पूर्वरूप करने पर 'ज्ञानम्हुआ। पुनः ङ्ह्रस्वात्सम्बुद्धेः से सम्बुद्धि के हल् मकार का लोप करने पर 'हे ज्ञानरूप सिद्ध हु

विशेष-

अतोऽम् सूत्र द्वारा अदन्त नपुंसक अङ्ग से परे सु और अम् को 'म्आदेश करने पर भी 'ज्ञानम्बन सकता है । परन्तु 'म्आदेश करने पर 'ज्ञानम्आदि में सुपि च (१४१) से दीर्घ प्राप्त होगा, जो अनिष्ट है। 

२३६ नपुंसकाच्‍च

क्‍लीबादौङः शी स्‍यात् । भसंज्ञायाम् ।।

सूत्रार्थ-  नपुंसक अङ्ग से पर औङ् को 'शीआदेश हो। 

ज्ञाने । 'ज्ञान + इस स्थिति में नपुंसक अङ्ग से परे औङ् को 'शीआदेश हुआ। ज्ञान + 'शीहुआ। स्थानिवद्भाव से शी में प्रत्ययत्व धर्म आया। आदि शकार का 'लशक्वतद्धितेसे इत्संज्ञा होकर लोप हो गया। ज्ञान +  बना। अब 'सुडनपुंसकस्यसूत्र नपुंसक लिंग को छोड़कर सु आदि पांच वचनों को सर्वनाम संज्ञा करता है। ज्ञान शब्द नपुंसक लिंग का है अतः इसके औ की सर्वनाम संज्ञा हो गयी तथा  'यचि भम्से भसंज्ञा हो गई। 

२३७ यस्‍येति च

ईकारे तद्धिते च परे भस्‍येवर्णावर्णयोर्लोपः । इत्‍यल्‍लोपे प्राप्‍ते

सूत्रार्थ-  ईकार और तद्धित प्रत्यय परे रहते भसंज्ञक अङ्ग के इकार और अकार का लोप हो।

इतीति- 'ज्ञान की भसंज्ञा होने के कारण ईकार परे रहते ज्ञान के अकार का लोप प्राप्त होता है। 

(औङः श्‍यां प्रतिषेधो वाच्‍यः) । ज्ञाने ।।

औङ इति- औङ्  के स्थानी 'शीपरे रहते 'यस्येति चके द्वारा होने वाले लोप का प्रतिषेध हो। अब यस्येति च के द्वारा प्राप्त लोप का इस वार्तिक से निषेध हो गया। ज्ञान + ई में 'द् गुणःसे गुण होकर 'ज्ञानेरूप सिद्ध हुआ। 


२३८ जश्‍शसोः शिः

क्‍लीबादनयोः शिः स्‍यात् ।।

सूत्रार्थ-  नपुंसकलिङ्ग अङ्ग से परे जस् और शस् को 'शिआदेश हो।

'ज्ञान + जस्में  जश्‍शसोः शिः के द्वारा जस् को 'शिआदेश हुआ, शि के शकार का 'लशक्वतद्धिते' से इत्संज्ञा, तस्य लोपः से लोप होकर इ शेष बचा।  ज्ञान +  हुआ।

२३९ शि सर्वनामस्‍थानम्

शि इत्‍येतदुक्तसंज्ञं स्‍यात् ।।

सूत्रार्थ-  जस् के स्थान पर हुए शि की सर्वनामस्थान संज्ञा हो। 

२४० नपुंसकस्‍य झलचः

झलन्‍तस्‍याजन्‍तस्‍य च क्‍लीबस्‍य नुम् स्‍यात् सर्वनामस्‍थाने ।।

सूत्रार्थ-  झलन्त और अजन्त नपुंसक अङ्ग को सर्वनामस्थान संज्ञक प्रत्यय परे रहते नुम् आगम हो। 
'नुम्के मकार की 'हलन्त्यम्के द्वारा तथा उकार की 'उपदेशेऽजनुनासि०के द्वारा इत्संज्ञा तथा तस्य लोपः से लोप होने पर 'न्शेष बचता है। 
ज्ञान + न् +  हुआ।

२४१ मिदचोऽन्‍त्‍यात्‍परः

अचां मध्‍ये योऽन्‍त्‍यस्‍तस्‍मात्‍परस्‍तस्‍यैवान्‍तावयवो मित्‍स्‍यात् । उपधादीर्घः । ज्ञानानि । पुनस्‍तद्वत् । शेषं पुंवत् ।।

 एवं धन वन फलादयः ।।

सूत्रार्थ-  अचों में जो अन्त्य अच्उससे परे मित् का आगम होता है तथा और वह मित् उस अच् समुदाय का अन्त्यावयव हो।

ज्ञानानि । ज्ञान + जस् में जस् को जश्‍शसोः शिः से शि आदेश हुआ। ज्ञान + शि इस अवस्था में 'शि सर्वनामस्थानम्के द्वारा शि आदेश की सर्वनामस्थान संज्ञा हु शि की सर्वनामसंज्ञा हो जाने से 'नपुंसकस्य झलच: से  'नुम्का आगम हुआ। 'मिदचोऽन्त्यात् परः'  नियम के अनुसार यह नुम् का आगम ज्ञान के अचों में अंतिम अवयव अकार से परे हुआ। ज्ञान + नुम् + शि हुआ। नुम् के उकार तथा मकार का एवं शि के शकार का अनुबन्धलोप होकर ज्ञानन् +  हुआ। 'सर्वनामस्थाने चासम्बुद्धौसे  ज्ञानन् के उपधा अकार को दीर्घ करने तथा वर्णसम्मेलन करने पर 'ज्ञानानिरूप सिद्ध हु 


पुनस्‍तद्वत्। द्वितीया में भी प्रथमा विभक्ति के समान रूप होंगे। शमिति- शेष तृतीया आदि के रूप पुंल्लिङ्ग अकारान्त शब्द के समान बनेंगे। 


एक०                   द्वि०                  बहु०

ज्ञानम्                ज्ञाने                  ज्ञानानि

ज्ञानम्                ज्ञाने                  ज्ञानानि

ज्ञानेन                ज्ञानाभ्याम्         ज्ञानैः

ज्ञानाय              ज्ञानाभ्याम्         ज्ञानेभ्यः

ज्ञानात्               ज्ञानाभ्याम्         ज्ञानेभ्यः

ज्ञानस्य              ज्ञानयोः             ज्ञानानाम्

ज्ञाने                  ज्ञानयोः             ज्ञानेषु

हे ज्ञान               हे ज्ञाने               हे ज्ञानानि

एवमिति- इसी प्रकार धनवन तथा फल आदि अकारान्त नपुंसकलिङ्ग शब्दों के रूप होंगे। 

२४२ अद्ड्डतरादिभ्‍यः पञ्चभ्‍यः

एभ्‍यः क्‍लीबेभ्‍यः स्‍वमोः अद्डादेशः स्‍यात् ।।

सूत्रार्थ-  डतर आदि पाँच नपुंसकलिङ्ग अङ्गों से परे सु और अम् को अद्ड् आदेश हो।

अद्ड्के डकार की 'हलन्त्यम्के द्वारा इत्संज्ञा होती 'अद्शेष रहता है प्रत्यय के ग्रहण से प्रत्ययान्त का भी ग्रहण होता है इसलिए डतरादि पांच प्रत्यय जिनके अन्त में होंगे ऐसे प्रातिपदिकों से परे सु अम् के स्थान में अद्ड् आदेश होगा। 

डतर,डतम के सम्बन्ध में अजन्तपुल्लिंग के  सर्वादिगण के प्रसंग में कहा जा चुका है कि –

डतरडतम प्रत्यय हैं। अतः प्रत्ययग्रहण परिभाषा के अनुसार डतर व डतम प्रत्ययान्त कतरकतम आदि शब्द ही लिये जायेंगे। 'अन्यतरशब्द डतर प्रत्ययान्त नहींइसीलिये इसका पृथक् ग्रहण किया है। ये अव्युत्पन्न हैं। यह अतोऽम् का अपवाद है। डतरादि पंच से डतरडतमअन्यअन्यतर और इतर का ग्रहण होता है।

 २४३ टेः

डिति भस्‍य टेर्लोपः । कतरत्कतरद् । कतरे । कतराणि । हे कतरत् । शेषं पुंवत् ।। एवं कतमत् । इतरत् । अन्‍यत् । अन्‍यतरत् । अन्‍यतमस्‍य त्‍वन्‍यतममित्‍येव । 

सूत्रार्थ-  डित् परे रहते भसंज्ञक अङ्ग की 'टिका लोप हो।

कतर। "इदमनयोः किम्' इस विग्रह में दो में एक का निर्धारण करने के अर्थ में “किंयत्तदो निर्धारणे द्वयोरेकस्य'' ५.३.९२ सूत्र द्वारा किम् से डतरच् प्रत्यय हुआ। डतरच् में डकार तथा चकार का अनुबन्ध लोप करने पर “किम् + अतर' हुआ। किम् के आगे डित् होने से टेः से “इम्का लोप होगा। 'क् + अतर बना। वर्ण संयोग करने पर कतर हुआ। 

यहाँ तक की रूप सिद्धि यह दिखाने के लिए है कि कतर शब्द डतरच् प्रत्यय से बना है।

कतरद्/ कतरत्। कतर शब्द की “कृत्तद्धितसमासाश्च१.२.४६ से प्रातिपादिक संज्ञा, प्रथमा एकवचन में “सुप्रत्यय करने पर “अतोऽम्” ७.१.२४ से सु को अम् आदेश प्राप्त होता है, उसको बाधकर परत्वात् अद्ड्डतरादिभ्‍यः पञ्चभ्‍यः सूत्र से डतर प्रत्ययान्त होने के कारण सु के स्थान में "अद्ड्" आदेश हो गया। डकार का अनुबन्धलोप हुआ। "कतर+ अद्में अद् यह सर्वनाम स्थान संज्ञक प्रत्यय नहीं है तथा अजादि प्रत्यय के परे होने के कारण कतर शब्द  की यचि भम् से भ संज्ञा हो जाती है । कतर की भसंज्ञा तथा कतर के अंतिम अकार की टि संज्ञा होने से  "टे:” ६.४.१४३ से कतर के अंतिम "अ" का लोप होकर कतर् + अद् बना। वर्णसम्मेलन करने पर “कतरद” रूप बना। अब “वाऽवसाने” ८.४.५६ से दकार को विकल्प से  चर्त्व करने पर “कतरत्यह प्रथम रूप सिद्ध हुआ। जब चर्त्व नहीं हुआ तो “कतरद्” यह रूप सिद्ध होता है।

इसी तरह किम् शब्द से वा बहूनां जातिपरिप्रश्ने डतमच्' से डतमच् प्रत्यय अनुबन्धलोप “किम् अतम'' में इम का लोप करने पर “कतम'' शब्द बना। यह डतम प्रत्ययान्त है।

कतमद्/ कतमत्।  कतम शब्द की “कृत्तद्धितसमासाश्च' से प्रातिपदिक सञ्ज्ञा, सु प्रत्यय, सु के स्थान में अद्ड् आदेश हुआ। कतम् + अद्ड् बना। जकार का अनुबन्धलोप, “कतम + अद्में “टेः" से टि सञ्ज्ञक कतम के “अका लोप हो गया । पररस्पर वर्णसम्मेलन होने पर कतमद् बना। “कतमद” में “वाऽवसाने'' ८.४.५६ से विकल्प से द् को चर्त्व तकार हो गया“कतमत्' रूप सिद्ध हुआ। जब चर्त्व अभाव पक्ष में “कतमद्रूप सिद्ध हुआ।

अन्यत्/ अन्यद् । अन्य शब्द की प्रातिपादिक सञ्ज्ञा “सुप्रत्यय, सु के स्थान में अद्ड् आदेश ड् की “हलन्त्यम्१.३.३ से इत् सज्ञा, अन्य के य के अ का लोप होकर “अन्यद्रूप बना। विकल्प से चर्त्व करने पर “अन्यत्पक्ष में “अन्यद्रूप सिद्ध होगा।

अन्यतरत्/ अन्यतरद्। इतरत् / इतरद् । पूर्व की तरह अन्यतर एवं इतर शब्दों से सु और अम् के स्थान में अद् आदेश करने पर “अन्यतर अद्” “इतर अद्” में “टे:” ६.४.१४३ से टिलोप वर्ण सम्मेलन करने पर “अन्यतरद्” “इतरद्'' बना। यहाँ “वाऽवसाने८.४.५६ से विकल्प से चर्त्व आदेश “अन्यतरत्” अन्यतरद् तथा “इतरत् इतरद् रूप सिद्ध होते हैं।

कतर आदि शब्दों से द्विवचन में औ के स्थान में शी आदेश “आद्गुणः'' ६.१.८७ से गुण करने पर कतरे, कतमे, अन्ये, अन्यतरे, इतरे रूप सिद्ध होते हैं।

बहुवचन में जश्‍शसोः शिः से “जस्' के स्थान में “शि'' आदेश'शि सर्वनामस्थानम्के द्वारा शि आदेश की सर्वनामस्थान सञ्ज्ञा 'नपुंसकस्य झलच: से  नुम् का आगम, उपधादीर्घ करने पर ज्ञानानि की तरह कतराणि कतमानि अन्यानि अन्यतराणि इतराणि रूप भी सिद्ध होंगे।


सम्बोधन में “हे कतरत्हे कतमत् आदि रूप सिद्ध होते हैं। “एङ् ह्रस्वात् सम्बद्धेः” ६.१.६९ से हे कतरत्हे कतमत् के त् का लोप नहीं होता। इसलिए हे अन्यत् हे अन्यतरत् हे इतरत् आदि रूप सिद्ध होते हैं।

द्वितीया विभक्ति में सभी रूप प्रथमा की तरह सिद्ध होते हैं। 

अन्यतम शब्द को 'अद्ड्आदेश नहीं होगाक्योंकि अन्यतम शब्द पूर्वोक्त पाँचों में नहीं है। यह डतर डतम प्रत्ययान्त भी नहीं है। अतः इसके रूप ज्ञान शब्द के अनुसार 'अन्यतमम्' होंगे।


 वार्तिक (एकतरात्‍प्रतिषेधो वक्तव्‍यः)। एकतरम् ।।

वार्तिकार्थ-  एकतर शब्द से परवर्ती 'सुऔर 'अम्को अद्ड् आदेश न हो।

एकतरम् । एकतर शब्द डतर- प्रत्ययान्त है। अत: 'एकतर + सु' में अद्ड् आदेश प्राप्त हुआ। इसका एकतरात्‍प्रतिषेधो वक्तव्‍यः वार्तिक के द्वारा निषेध हो गया। यहाँ स्वमोर्नपुंसकात् से सु का लुक् प्राप्त हुआजिसे बाधकर अतोऽम् सूत्र से 'सुको 'अम्आदेश हुआ। एकतर + अम् हुआ। एकतर घटक अकार तथा अम् घटक अकार के मध्य 'अमि पूर्वःसे पूर्वरूप होने पर 'एकतरम् 'रूप सिद्ध हुआ। 

 २४४ ह्रस्‍वो नपुंसके प्रातिपदिकस्‍य

अजन्‍तस्‍येत्‍येव । श्रीपं ज्ञानवत् ।।

सूत्रार्थ-  नपुंसकलिङ्ग में अजन्त प्रातिपदिक को ह्रस्व आदेश हो। 

आकारान्त शब्द "श्रीपा' (लक्ष्मी का पालन करने वाला) यह आकारान्त शब्द है। प्रकृत सूत्र के द्वारा इसे ह्रस्व होकर श्रीप बना 'श्रीप से सुविभक्ति आने पर ज्ञान शब्द की तरह 'श्रीपम्रूप बना। द्विवचन में शी आदेश होकर 'श्रीपेरूप बनता है

श्रीपाणि । 'श्रीप + जस्'-यहाँ जस् को 'शिआदेश होकर 'नुम्आगमउपधा को दीर्घ आदि कार्य होकर 'ज्ञानानिकी तरह श्रीपानि बना 'एकाजुत्तरपदे णःसे णत्व होकर 'श्रीपाणिरूप सिद्ध हुआ

विशेष-

नपुंसकलिङ्ग में दीर्घान्त शब्द नहीं होता क्योंकि यहाँ 'ह्रस्वो नपुंसके०से एकारान्तओकारान्तऐकारान्त और ओकारान्त शब्दों को ह्रस्व कर देने से तथा 'एच इग्घ्रस्वादेशेपरिभाषा के बल पर इदन्त और उदन्त शब्द बन जाते हैं 

👉 'श्रीपामें श्री एक पद तथा पा दूसरा पद है। अतः दो पद होने से पा में रेफ अथवा ष नहीं मिला। यहाँ अट्कुप्वाङ् से णत्व नहीं होता है। एकाजुत्तरपदे णः । (८-४-१२) सूत्र कहता है एकाजुत्तरपदं यस्य तस्मिन्समासे पूर्वपदस्थान्निमित्तात्परस्य प्रातिपदिकान्तनुम्विभक्तिस्थस्य नस्य नित्यं णत्वं स्यात् । श्रीपा में पा यह एक अच् वाला उत्तर पद में है तथा समास भी हुआ है। श्रीप से 'नुम्' का आगम हुआ है । इसके नकार को णकार होगा। 

  इसी प्रकार 'श्रीपेणतथा 'श्रीपाणाम्में भी 'एकाजुत्तरपदे०सूत्र के द्वारा णत्व होगा

 २४५ स्‍वमोर्नपुंसकात्

 लुक् स्‍यात् । वारि ।।

सूत्रार्थ-  नपुंसकलिङ्ग शब्दों से पर 'सुऔर 'अम्का लोप हो।

वारि । वारि शब्द से परे 'सु' विभक्ति और 'अम्' विभक्ति आने पर इसका लोप होकर प्रथमा व द्वितीया के एकवचन में 'वारिरूप सिद्ध होता है। 

 २४६ इकोऽचि विभक्तौ

इगन्‍तस्‍य क्‍लीबस्‍य नुमचि विभक्तौ । वारिणी । वारीणि । न लुमतेत्‍यस्‍यानित्‍यत्‍वात्‍पक्षे संबुद्धिनिमित्तो गुणः । हे वारेहे वारि । घेर्ङितीति गुणे प्राप्‍ते (वृद्ध्‍यौत्त्वतृज्‍वद्भावगुणेभ्‍यो नुम् पूर्वविप्रतिषेधेन) । वारिणे । वारिणः । वारिणोः । नुमचिरेति नुट् । वारीणाम् । वारिणि । हलादौ हरिवत् ।।

सूत्रार्थ-  अजादि विभक्ति परे रहते इगन्त अङ्ग को नुम् आगम हो ।

वारिणी। 'वारि इस स्थिति में नपुंसकाच्च से 'को 'शीआदेश हुआ। शी के शकार का अनुबन्धलोप, वारि + ई हुआ। इकोऽचि विभक्तौ से इगन्त अङ्ग वारि को नुम् आगम हुआ। 'मिदचोऽन्त्यात्परःपरिभाषा से वारि इस अङ्ग के अन्त्य अच् इ के बाद 'नुम्होगा और वह अङ्ग का अन्त्य अवयव समझा जायेगा। वह अन्त्य अच् इकार का अन्त्य अवयव बन गया। वारि + नुम् + ई हुआ। नुम् के उकार तथा मकार की इत्संज्ञा, लोप होने पर वारि+ न् +  ई हुआ  'अट्कुप्वानुम्से नकार को णकार होकर 'वारिणी

रूप सिद्ध हो गया।

वारिणी । 'वारि + औट्में भी शी आदेशनुमागम आदि होकर 'वारिणीरूप बनेगा

वारीणि वारि + जस्में 'जश्शसोः शिके द्वारा जस् को शि होकर वारि + शि हुआ। शी में सकार का अनुबन्धलोप 'इकोऽचि विभक्तौके द्वारा नुम् आगम वारि + नुम् + इ हुआ। नुम् में उम् भाग का अनुबन्धलोप, वारि + न् + इ हुआ।  'सर्वनामस्थाने चासम्बुद्धौके द्वारा वारि के उपधा को दीर्घ हुआ। वारीन् + इ हुआ। 'अट्कुप्वाड्०के द्वारा नकार को णकार हो गया। वारीण् + इ बना। परस्पर वर्ण संयोग करके वारीणि रूप सिद्ध हुआ इसी प्रकार 'वारि + शस्' में जस् के समान क्रिया होकर 'वारीणिरूप बन गया। 

न लुमतेत्‍यस्‍येति। लुक्, श्लु एवं लुप् को लुमता कहा गया है। इस संज्ञा से अभिहित प्रत्यय में प्रत्ययलोपे प्रत्ययलक्षणम् से प्रत्यय को निमित्त मानकर अङ्गसम्बन्धी कार्य नहीं हो सकता । कारण कि यहाँ न लुमताङ्गस्य सूत्र निषेध कर देता है। यह सामान्य नियम है। ग्रन्थकार का कहना है कि न लुमताङ्गस्य सूत्र को पतंजलि ने अनित्य माना हैं। अनित्य होने के कारण हे वारि इस स्थिति में एक बार सम्बुद्धि मानकर ह्रस्वस्य गुणः से गुण होगा। एक बार नहीं होगा।

हे वारे, हे वारि । वारि शब्द के सम्बोधन में सु विभक्ति आयी। वारि + सु हुआ।  स्वमोर्नपुंसकात् से सु का लुक होकर वारि बना। अब प्रत्ययलक्षण से सम्बुद्धि मानकर ह्रस्वस्य गुणः से गुण प्राप्त हुआ, किन्तु न लुमताङ्गस्य से निषेध हो जाने के कारण प्रत्ययलक्षणाश्रित अङ्गकार्य अर्थात् वारि के इकार को गुण नहीं हो सका। यहाँ ग्रन्थकार का कहना है कि न लुमताङ्गस्य सूत्र अनित्य है अतः  ह्रस्वस्य गुणः से वारि के इकार को विकल्प से गुण होगा। ऐसी स्थिति में हुण होकर वारे + स् बना। अब एङहस्वात्सम्बुद्धेः से सु के सकार का (हल् का) लोप हो गया। वारे रूप सिद्ध हुआ। न लुमताङ्गस्य सूत्र के अनित्य अभाव पक्ष में गुण भी नहीं होगा। फलतः वारि + स् इस स्थिति में एङहस्वात्सम्बुद्धेः से सु के सकार का (हल् का) लोप होकर हे वारि रूप सिद्ध हुआ। 

घेर्ङितीति । वारि + ङे इस स्थिति में घेर्ङिति से गुण प्राप्त हुआ।

वृद्ध्‍यौत्त्व- पूर्वविप्रतिषेध से वृद्धि, औत्त्व, तृज्वद्भाव और गुण से पहले नुम् का आगम होता है। 

वारिणे । यहाँ वारि + ङे इस स्थिति में घेर्ङिति से गुण तथा इकोऽचि विभक्तौ से नुम् एकसाथ प्राप्त हुआ। विप्रतिषेधे परं कार्यम् परिभाषा से यहाँ परकार्य गुण प्राप्त हो रहा था। वृद्धवौत्त्वतृन्वद्भावगुणेभ्यो नुम् पूर्वविप्रतिषेधेन  वार्तिक के अनुसार यहाँ पूर्वविप्रतिषेध नियम लागू होगा। अर्थात् पूर्व के सूत्र का कार्य पहले होगा। अतः वारि + ङे में पहले  नुम्  का आगम हुआ। नुम् में उम् भाग का अनुबन्धलोप होकर नकार शेष रहा। वारि न् + ङे हुआ। ङकार का अनुबन्धलोप, 'अट्कुप्वानुम्' से नकार को णकार होकर वारिणे रूप सिद्ध हुआ ।

वारिणः । वारि + अस् में नुम् का आगम, णत्व, वर्णसम्मेलन करने पर वारिणः रूप सिद्ध हुआ।

वारिणोः । वारि + ओस् में नुम् का आगम, अनुबन्धलोप, वारिन्-ओस् बना। णत्व, वर्णसम्मेलन, सकार का रुत्वविसर्ग करने पर वारिणोः रूप सिद्ध हुआ। 

नुमचिरेतीति।  वारीणाम् । वारि + आम् इस स्थिति में ह्रस्वनद्यापो नुट् से नुट् तथा इकोऽचि विभक्तौ से नुम् प्राप्त हुआ । विप्रतिषेध परिभाषा से नुट् को बाधकर नुम् की प्राप्ति हुई, किन्तु नुमचिरतृत्वद्भावेभ्यो नुट् पूर्वविप्रतिषेधेन वार्तिक से पूर्वविप्रतिषेध नियम के कारण पहले नुट् हुआ। नुट् में उट् भाग का अनुबन्ध लोप होकर वारि न् + आम् हुआ। यहाँ  नामि से वारि के इकार को दीर्घ तथा अट्कुप्वाङ् से णत्व होकर वारीणाम् रूप सिद्ध हुआ ।

विशेष-

👉 नुम् तथा नुट् दोनों में अनुबन्ध लोप होने पर नकार ही शेष रहता है पुनः नुमचिरतृत्वद्भावेभ्यो नुट् पूर्वविप्रतिषेधेन की क्या आवश्यकता है। इस प्रकार की शंका होने पर समाधान इस प्रकार है- नुम् का आगम अजन्त अङ्ग को होता है। नुमागम करने पर वारिन् यह हलन्त शब्द के बाद नाम नहीं मिलेगा। फलतः नामि से दीर्घ नहीं हो पायेगा। नुट् का आगम आम् को होता है। अतः वारि इस अजन्त अङ्ग के बाद नाम् मिल जाएगा। ऐसी स्थिति में नाम् के परे रहते नामि से दीर्घ होकर वारीणाम् यह रूप सिद्ध होता है। 

हलादौ इति। भ्याम्, भिस्, भ्यस्, सुप् विभक्तियों में हरि शब्द के समान रूप चलेंगें।

 २४७ अस्‍थिदधिसक्‍थ्‍यक्ष्णामनङुदात्तः

एषामनङ् स्‍याट्टादावचि ।।

सूत्रार्थ-  अस्थि (हड्डी), दधि (दही), सक्थि (जड़ा) और अक्षि (आँख) शब्दों को अनङ् आदेश हो टा आदि अजादि विभक्ति परे रहते।

दधि शब्द का प्रथमा संबोधन और द्वितीया में 'वारि' शब्द के समान रूप बनेंगे। तृतीया विभक्ति में 'दधि + टाइस स्थिति में अस्‍थिदधिसक्‍थ्‍यक्ष्णामनङुदात्तः से अनङ् आदेश होकर दध् अनङ् आ हुआ ।

 २४८ अल्‍लोपोऽनः

अङ्गावयवोऽसर्वनामस्‍थानयजादिस्‍वादिपरो योऽन् तस्‍याकारस्‍य लोपः । दध्‍ना । दध्‍ने । दध्‍नः । दध्‍नः । दध्‍नोः । दध्‍नोः ।।

सूत्रार्थ-  सर्वनाम स्थानभिन्न यकारादि तथा अजादि प्रत्यय परे रहते भसंज्ञक तथा अङ्ग के अवयव 'अन्' के ह्रस्व अकार का लोप हो।

दध्ना । दधि + टा'  इस स्थिति में अस्‍थिदधिसक्‍थ्‍यक्ष्णामनङुदात्तः से अनङ् आदेश होकर दध् + अनङ् + आ हुआ ।अनङ् में ङकार का अनुबन्धलोप, 'दध् + अन्  + आ'- यहाँ 'टाअजादि तथा सर्वनाम स्थान से भिन्न प्रत्यय है अतः अल्‍लोपोऽनः से 'अन्' के अकार का लोप एवं वर्ण सम्मेलन होकर 'दध्ना' रूप बना।

दध्ने', 'दध्नःतथा 'दध्नोः । 'दधि + ङे', 'दधि + ङसि' तथा 'दधि + ओस्'- इस अजादि प्रत्ययों में दधि के इकार को अनङ् आदेश तथा अन् के अकार का लोप होकर क्रमश: 'दध्ने', 'दध्नः' तथा 'दध्नोः' रूप बनते हैं। 

२४९ विभाषा ङिश्‍योः

अङ्गावयवोऽसर्वनामस्‍थानयजादिस्‍वादिपरो योऽन् तस्‍याकारस्‍य लोपो वा स्‍यात् ङिश्‍योः परयोः । दध्‍निदधनि । शेषं वारिवत् ।। एवमस्‍थिसक्‍थ्‍यक्षि ।। सुधि । सुधिनी । सुधीनि । हे सुधेहे सुधि ।।

सूत्रार्थ-  'ङि' और 'शी' परे होने पर अङ्ग के अवयव 'अन्' के ह्रस्व अकार का विकल्प से लोप होता है। 


दध्नि, दधनि । 'दधि + ङि' में दधि के इकार को अनङ् आदेश होकर दधन् + इ बना। विभाषा ङिश्योः से अन् के अकार का वैकल्पिक लोप हुआ। दध् न् इ। वर्ण सम्मेलन करने पर दध्नि रूप बना। विभाषा ङिश्योः अकार का लोप विकल्प से करता है। लोपाभाव पक्ष में 'दधनि' बना।

शेष रूप 'वारि' की तरह होंगे। इसी प्रकार 'अस्थि', 'सक्थि' 'अक्षि' शब्दों के रूप होंगे।

सुधि । सुधिनी । सुधीनि । हे सुधेहे सुधि । वारि शब्द की तरह रूप बनेगें। यहाँ अट्कुप्वाङ् की प्रवृत्ति नहीं है। अतः नकार को णकार नहीं होगा।

 २५० तृतीयादिषु भाषितपुंस्‍कं पुंवद्गालवस्‍य

प्रवृत्तिनिमित्तैक्‍ये भाषितपुंस्‍कमिगन्‍तं क्‍लीबं पुंवद्वा टादावचि । सुधियासुधिनेत्‍यादि ।। मधु । मधुनी । मधूनि । हे मधोहे मधु ।। सुलु । सुलुनी । सुलूनि । सुलुनेत्‍यादि ।। धातृ । धातृणी । धातॄणि । हे धातःहे धातृ । धातॄणाम् ।। एवं ज्ञात्रादयः ।।

सूत्रार्थ-  गालव (वैयाकरण) के मत के अनुसार प्रवृत्ति निमित्त में एकरूपता होने पर तृतीया आदि अजादि विभक्तियों के परे होने पर वह भाषितपुंस्क (अर्थात् पुंलिङ्ग के समान) हो।

प्रवृत्तिनिमित्तैक्‍येति- जिस निमित्त से शब्द का प्रयोग होता है, उसे प्रवृत्ति निमित्त कहते हैं। जिस शब्द का प्रयोग पॅुल्लिग तथा नपुंसक-लिङ्ग दोनों जगह हो और प्रवृत्तिनिमित्त (अर्थात् अर्थ) भी दोनों लिङ्गों में समान हो, उसे 'भाषितपुंस्क कहते हैं।

 यन्निमित्तमुपादाय पुंसि शब्द: प्रवर्तते। क्लीबवृत्ती तदेव स्यादुक्तपुंस्कं तदुच्यते।।

अर्थात्-जिस निमित्त को लेकर पुंल्लिङ्ग में शब्द प्रवृत्त होता है, यदि नपुंसकलिङ्ग में प्रवृत्ति का भी वही निमित्त हो तो उस शब्द को भाषितपुंस्क कहा जाता है। पीलु वृक्ष को भी कहते हैं और उसके फल को भी। अतः पुंल्लिङ्ग और नपुंसकलिङ्ग में प्रयोग होने पर भी दोनों का प्रवृत्तिनिमित्त भिन्न है। अतः यह शब्द भाषितपुंस्क नहीं। अतएव 'फल' अर्थ में नपुंसकलिङ्ग में- 'पीलने' रूप बनेगा, पुंल्लिङ्ग में पीलवे' 
सुधी शब्द पुल्लिङ्ग और नपुंसकलिङ्ग दोनों जगह प्रयुक्त होता है और दोनों स्थलों में इसका- अर्थ-'अच्छी बुद्धिवाला' है। अतः यह भाषितपुंस्क शब्द है इसे प्रकृतसूत्र के द्वारा पुंवद् भाव हो गया। 
सुधिया। 'सुधी + टा' में अजादि विभक्ति टा का आ परे होने के कारण तृतीयादिषु भाषितपुंस्कं पुंवद्गालवस्य से सुधी शब्द को पुंवद् भाव हुआ। पुंवद्भाव होने के कारण 'अचिश्नुधातु०'  से सुधी घटक इकार को इयङ् आदेश होकर सुधियङ् + आ हुआ। वर्ण सम्मेलन करने पर  सुधिया रूप सिद्ध हुआ। विकल्प पक्ष में इकोऽचि विभक्तौ से  'नुम्' आगम होकर 'सुधिना' रूप बनेगा। इसी प्रकार तृतीया आदि अजादि विभक्तियों में पुंवद्भाव होकर इयङ् आदेश तथा पुंवद्भाव अभाव पक्ष में नुम् होकर पूर्ववत् रूप बनेंगे।

मधु- 'मधु सु' यहाँ 'स्वमोर्नपुंसकात्' के सु का लोप होकर 'मधु' रूप बन गया। 'मधु औ' में 'शी' आदेश, नुम् का आगम हुआ। मधु नुम् ई = मधुनी रूप बना।

मधूनि। 'मधु शस्' में शस् में शस् को शि आदेश, नुम् आगम तथा उपधादीर्घ होकर मधूनि रूप बनता है।
👉 सुलू (अच्छा काटनेवाला) शब्द अजन्त नपुंसक है अतः लू के ऊकार को 'ह्रस्वो नपुंसके प्रातिपदिकस्य' ह्रस्व होकर सुलु रूप हुआ। सुलु + सु  हुआ । इसके रूप 'मधु' शब्द के समान बनेंगे।


सुलूनि । सुलू + औ'-'ह्रस्वो नपुंसके के द्वारा लू के ऊकार को ह्रस्व, '' को 'शी' तथा नुम्  का आगम होकर सुलुनी रूप बना। 'सुलू यहाँ 'मधुनि' की तरह प्रक्रिया होकर 'सुलूनि' सिद्ध हुआ। 
सुल्वा, सुलुना । सुलु शब्द भाषितपुंस्क है क्योंकि इसका पुँल्लिङ्ग और नपुंसकलिङ्ग दोनों लिङ्गों में एक ही अर्थ है। भाषितपुंस्क होने से तृतीयादि अजादि विभक्ति परे रहते पुंवद्भाव हो जाएगा। पुंवद्भावपक्ष में 'ओः सुपि' से 'यण्होकर सुल् व् आ सुल्वा रूप बनेगा। विकल्प पक्ष में 'नुम्' आगम होकर सुलुनुम् + आ = सुलुना रूप बनेगा।
सुलू की तरह ही अन्य सभी भाषितपुंस्क दीर्घ ऊकारान्त नपुंसकलिङ्ग शब्दों के रूप सिद्ध होंगे। 

धातृ । 'धातृ सु' में सु का लोप होकर 'धातृ' रूप बना। इसी प्रकार द्वितीया एकव० में 'धातृ + अम्' में अम् का लोप होकर 'धातृ' बना। 

धातृणी- धातृ + औ' में शी आदेश तथा नुम् आगम हुआ। धातृ नुम् ई में नुम् के उम् भाग की इत्संज्ञा लोपधातृ न् ई  में नकार को णत्व होकर धातृणी रूप बना। 

धातॄणि । जस् में धातॄणि बनेगा । 'धातृ शब्द का रूप मधु शब्द के समान होगा। यहाँ णत्व कार्य विशेष होता है 

धातृ, धातः । "हे धातृ + सु' में सु का लोप धातृ के ऋकार को गुण अर् हुआ। धातर् बना। धातर् के रेफ को 'खरवसानयोः' के द्वारा विसर्ग होने पर धातः रूप सिद्ध हुआ। पक्ष में न लुमताङ्गस्य से अङ्ग कार्य का निषेध होने के कारण 'धातृ' रूप बना।

धात्रा, धातृणा । 'धातृ' शब्द भाषितपुंस्क है। अतः तृतीयादि अजादि विभक्तियों में विकल्प से पुंबद्भाव होगा। 
'धातृ + टा' में पुंवद्भाव, ऋकार को 'यण्' आदेश होने पर धात्रा रूप बना। पक्ष में नुम् आगम तथा णत्व इत्यादि कार्य होकर धातृणा रूप बनेगा। 

धातॄणाम् । धातृ + आम्' में पूर्ववद्भाव पक्ष में 'नुट्' आगम होकर तथा 'नामि' से दीर्घ हो कर धातॄणाम् रूप सिद्ध हुआ। अभाव पक्ष में 'नुमचिर तृज्वद्' के विप्रतिषेध नियम से नुम् की अपेक्षा 'नुट्' के प्रबल होने के कारण नुट् आगम होकर पूर्ववत्  'धातॄणाम्' रूप बना।

 एवं ज्ञात्रादयः इति । धातृ शब्द की तरह ही ज्ञातृ (जानने वाला) इत्यादि के रूप होंगे। अन्य ऋकारान्त शब्द-कर्तृ (करने वाला), हृ (हरनेवाला), जेतृ (जीतने वाला) तथा दातृ (दाता) आदि के रूप बनेगें। 

२५१ एच इग्‍घ्रस्‍वादेशे

आदिश्‍यमानेषु ह्रस्‍वेषु एच इगेव स्‍यात् । प्रद्यु । प्रद्युनी । प्रद्यूनि । प्रद्युनेत्‍यादि ।। प्ररि । प्ररिणी । प्ररीणि । प्ररिणा । एकदेशविकृतमनन्‍यवत् । प्रराभ्‍याम् । प्ररीणाम् ।। सुनु । सुनुनी । सुनूनि । सुनुनेत्‍यादि ।।

सूत्रार्थ-  ह्रस्व आदेश का विधान होने पर एच् (ए, , , औ) के स्थान पर इक् (इ, , ,लृ) हो अर्थात् ए- ऐ के स्थान पर '' तथा ओ- औ के स्थान पर '' आदेश हों।

एच् संयुक्त स्वर हैं। अकार और इकार के संयोग से एकार-ऐकार तथा अकार और उकार के संयोग से ओकार-औकार बने हैं। इस अवस्था में 'एच:०' सूत्र नियम करता है कि इकार और उकार ही ह्रस्व हों। 

ओकारान्त प्रद्यो (प्रकृष्टा द्यौः यस्मिन् दिने, सुन्दर आकाश वाला दिन) शब्द का  ह्रस्वो नपुंसके० से ओकार को ह्रस्व उकार होने पर प्रद्यु बन जाता है। ह्रस्व उकार शब्द बन जाने के उपरान्त पूर्व प्रक्रिया के अनुसार इसका रूप  'प्रद्यु, प्रद्युनी, प्रद्यूनि'  बनेगा। तृतीया आदि अजादि विभक्ति में 'इकोऽचि विभक्तौ' से नुम् होकर प्रद्युना आदि रूप सिद्ध हुआ।

ऐकारान्त शब्द प्ररै (अधिक धनवाला)

'प्ररै' इसकी प्रातिपदिक संज्ञा होकर 'एच इग्घ्रस्वादेशे' के बल पर 'ह्रस्वो नंपुसके प्रातिपदिकस्य' से ऐ को ह्रस्वादेश 'इकार' हो गया।

प्ररि । 'प्ररि' में 'रायो हलि' से आत्व नहीं होगा, क्योंकि उसका लुक् हो जाता है। 'प्रत्ययलोपे प्रत्ययलक्षणम्' के बल पर प्राप्त आत्व प्राप्त हुआ, जिसे 'न लुमताङ्गस्य' के द्वारा निषेध होकर प्ररि रूप बना।

'प्ररि + औ', प्ररि + जस् आदि में वारिणी, वारीणि की तरह प्रक्रिया होकर 'प्ररिणी', प्ररीणि रूप बनता है ।

प्रराभ्याम्। 'प्ररि + भ्याम्' में 'एकदेशविकृतमनन्यवत्' के बल पर 'रायो हलि' की प्रवृत्ति होकर आकार आदेश होकर प्रराभ्याम् बना।

 प्ररीणाम् । 'प्ररि आम्' में दीर्घादेश व णत्व होकर 'प्ररीणाम्' बन गया।

औकारान्त शब्द सुनौ (शोभना नौः यस्य कुलस्य तत्, अच्छी नाव वाला कुल) शब्द में सर्वप्रथम ह्रस्व हो जायगा। 
सुनु। सुनौ' शब्द की प्रातिपदिक संज्ञा,  'एच: इग्घ्रस्वादेशे' के बल पर 'ह्रस्वो नपुंसके०' से औकार के स्थान पर उकार  ह्रस्वादेश होकर सुनु बना ।  सुनु' शब्द के रूप 'मधु' के समान होंगे।
पुनः स्मरण-

इस प्रकरण में सबसे अधिक प्रयोग में आने वाले सूत्र तथा उसका कार्य-

अतोऽम् - अदन्त अङ्ग से परे 'सु' और 'अम्' को 'अम्' आदेश हो।

नपुंसकाच्‍च औ को शी आदेश।

जश्‍शसोः शिः - जस् और शस् को 'शि' आदेश ।

नपुंसकस्‍य झलचः - झलन्त और अजन्त नपुंसक अङ्ग को सर्वनामस्थान संज्ञक प्रत्यय परे रहते नुम् आगम ।

ह्रस्‍वो नपुंसके प्रातिपदिकस्‍य -  नपुंसकलिङ्ग में अजन्त प्रातिपदिक को ह्रस्व आदेश ।

स्‍वमोर्नपुंसकात् -  नपुंसकलिङ्ग शब्दों से पर 'सु' और 'अम्' का लोप ।

इकोऽचि विभक्तौ -  अजादि विभक्ति परे रहते इगन्त अङ्ग को नुम् आगम  ।

सर्वनामस्थाने चासम्बुद्धौ – उपधा दीर्घ

इत्‍यजन्‍तनपुंसकलिङ्गाः ।

                                                                         लघुसिद्धान्तकौमुदी (हलन्तपुल्लिँग-प्रकरणम्)
Share:

अनुवाद सुविधा

ब्लॉग की सामग्री यहाँ खोजें।

लोकप्रिय पोस्ट

जगदानन्द झा. Blogger द्वारा संचालित.

मास्तु प्रतिलिपिः

इस ब्लॉग के बारे में

संस्कृतभाषी ब्लॉग में मुख्यतः मेरा
वैचारिक लेख, कर्मकाण्ड,ज्योतिष, आयुर्वेद, विधि, विद्वानों की जीवनी, 15 हजार संस्कृत पुस्तकों, 4 हजार पाण्डुलिपियों के नाम, उ.प्र. के संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि के नाम व पता, संस्कृत गीत
आदि विषयों पर सामग्री उपलब्ध हैं। आप लेवल में जाकर इच्छित विषय का चयन करें। ब्लॉग की सामग्री खोजने के लिए खोज सुविधा का उपयोग करें

समर्थक एवं मित्र

सर्वाधिकार सुरक्षित

विषय श्रेणियाँ

ब्लॉग आर्काइव

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 1

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 2

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 3

Sanskritsarjana वर्ष 2 अंक-1

Recent Posts

लेखानुक्रमणी

लेख सूचक पर क्लिक कर सामग्री खोजें

अभिनवगुप्त (1) अलंकार (3) आधुनिक संस्कृत गीत (16) आधुनिक संस्कृत साहित्य (5) उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान (1) उत्तराखंड (1) ऋग्वेद (1) ऋषिका (1) कणाद (1) करवा चौथ (1) कर्मकाण्ड (47) कहानी (1) कामशास्त्र (1) कारक (1) काल (2) काव्य (18) काव्यशास्त्र (27) काव्यशास्त्रकार (1) कुमाऊँ (1) कूर्मांचल (1) कृदन्त (3) कोजगरा (1) कोश (12) गंगा (1) गया (1) गाय (1) गीति काव्य (1) गृह कीट (1) गोविन्दराज (1) ग्रह (1) छन्द (6) छात्रवृत्ति (1) जगत् (1) जगदानन्द झा (3) जगन्नाथ (1) जीवनी (6) ज्योतिष (20) तकनीकि शिक्षा (21) तद्धित (11) तिङन्त (11) तिथि (1) तीर्थ (3) दर्शन (19) धन्वन्तरि (1) धर्म (1) धर्मशास्त्र (14) नक्षत्र (2) नाटक (4) नाट्यशास्त्र (2) नायिका (2) नीति (3) पतञ्जलि (3) पत्रकारिता (4) पत्रिका (6) पराङ्कुशाचार्य (2) पर्व (2) पाण्डुलिपि (2) पालि (3) पुरस्कार (13) पुराण (3) पुस्तक (1) पुस्तक संदर्शिका (1) पुस्तक सूची (14) पुस्तकालय (5) पूजा (1) प्रतियोगिता (1) प्रत्यभिज्ञा शास्त्र (1) प्रशस्तपाद (1) प्रहसन (1) प्रौद्योगिकी (1) बिल्हण (1) बौद्ध (6) बौद्ध दर्शन (2) ब्रह्मसूत्र (1) भरत (1) भर्तृहरि (2) भामह (1) भाषा (1) भाष्य (1) भोज प्रबन्ध (1) मगध (3) मनु (1) मनोरोग (1) महाविद्यालय (1) महोत्सव (2) मुहूर्त (1) योग (5) योग दिवस (2) रचनाकार (3) रस (1) रामसेतु (1) रामानुजाचार्य (4) रामायण (4) रोजगार (2) रोमशा (1) लघुसिद्धान्तकौमुदी (46) लिपि (1) वर्गीकरण (1) वल्लभ (1) वाल्मीकि (1) विद्यालय (1) विधि (1) विश्वनाथ (1) विश्वविद्यालय (1) वृष्टि (1) वेद (6) वैचारिक निबन्ध (26) वैशेषिक (1) व्याकरण (46) व्यास (2) व्रत (2) शंकाराचार्य (2) शरद् (1) शैव दर्शन (2) संख्या (1) संचार (1) संस्कार (19) संस्कृत (15) संस्कृत आयोग (1) संस्कृत कथा (11) संस्कृत गीतम्‌ (50) संस्कृत पत्रकारिता (2) संस्कृत प्रचार (1) संस्कृत लेखक (1) संस्कृत वाचन (1) संस्कृत विद्यालय (3) संस्कृत शिक्षा (6) संस्कृत सामान्य ज्ञान (1) संस्कृतसर्जना (5) सन्धि (3) समास (6) सम्मान (1) सामुद्रिक शास्त्र (1) साहित्य (7) साहित्यदर्पण (1) सुबन्त (6) सुभाषित (3) सूक्त (3) सूक्ति (1) सूचना (1) सोलर सिस्टम (1) सोशल मीडिया (2) स्तुति (2) स्तोत्र (11) स्मृति (12) स्वामि रङ्गरामानुजाचार्य (2) हास्य (1) हास्य काव्य (2) हुलासगंज (2) Devnagari script (2) Dharma (1) epic (1) jagdanand jha (1) JRF in Sanskrit (Code- 25) (3) Library (1) magazine (1) Mahabharata (1) Manuscriptology (2) Pustak Sangdarshika (1) Sanskrit (2) Sanskrit language (1) sanskrit saptaha (1) sanskritsarjana (3) sex (1) Student Contest (2) UGC NET/ JRF (4)