विद्वान् और पुस्तक में श्रेष्ठ कौन?

             पुस्तकें सुगठित ज्ञान का स्वरुप होती हैं। उ0 प्र0 संस्कृत संस्थान, लखनऊ में विद्वद्जन हेतु एक अतिथि गृह आरक्षित था। एक बार मैंने अपने पुस्तकालय की पुस्तकों को उस अतिथि गृह में स्थानान्तरित करने हेतु संस्थान के तत्कालीन अध्यक्ष विद्वन्मूर्धन्य प्रो0 नागेन्द्र पाण्डेय के पास प्रस्ताव लेकर गया तो वे बोले, विद्वद्जन साक्षात् जीवित पुस्तक स्वरुप होते हैं। उन्हीं के द्वारा पुस्तकें लिखी जाती है, अतएव किसी लिखित पुस्तक के बजाय वे श्रेष्ठ हैं। अतः उनके लिए आरक्षित कक्ष सर्वोत्तम स्थान पर होना चाहिए न कि पुस्तकें।
                तब से आज तक लगभग 12 वर्ष बीत गये। अब मै सोचता हूँ। पुस्तक बड़ा या विद्वान्। निश्चय हीं पुस्तक की अपेक्षा ज्ञान की जीवित प्रतिमूर्ति बड़ा है। पुस्तकीय ज्ञान को आत्मसात किया विद्वान् उसमें व्यक्त विचारों की व्याख्या कर सकता है। भाष्य कर विस्तृत फलक उपलब्ध कराता है। उससे तर्क पूर्ण ढ़ग से सहमत या असहमत हो सकता है। तद्रुप अनेक ग्रंथो का सार संकलन कर समयानुकूल प्रस्तुत का सकता है।
                        अब तो मैं यह भी मानने लगा हूँ कि वह विद्वान् उस विद्वान से कहीं ज्यादा श्रेष्ठ है जोे अपने ज्ञान को केवल पुस्तकाकार कर ही नहीं छोड़ा अपितु उसके संवाहकों की एक जीवित वंश परम्परा स्थागित किया हो। पुस्तक का ज्ञान चलफिर कर उपदेश नहीं देता। ज्ञान प्राप्ति हेतु प्रेरित नहीं करता बल्कि चुपचाप आलमारी में स्थित हो कर जिज्ञासु की प्रतीक्षा करता है। उस व्यक्ति की विचारधारा तब तक सुषुप्तावस्था में रहती है जब उसे पुस्तक के रुप में परिणत कर दिया जाता है। मौखिक परम्परा लोक संवाहिका होती है। जीवित विचारधारा युगगति के साथ मिलकर अमरता को प्राप्त करती है। हे विद्वज्जन आप भी पुस्तक परम्परा के आगे शिष्य परम्परा को भी अपनायें। भले इस पर आपको लेखकीय पुरस्कार प्राप्त न हो रहा हो।
               पुस्तकें एक हताश गुरु की अभिव्यक्ति है कहा जाय तो विशेष अनुचित नहीं। गुरु तब पुस्तक लिखने बैठ जाता हैं जब उसके मन में दो विचार हों 1- पुस्तक बिक्री से प्राप्त आय या प्रकाशक द्वारा प्रदत्त रायल्टी की आशा 2-योग्य शिष्य परम्परा निर्माण में स्वयं की अक्षमता।
               प्रथम विचार में ज्ञानी अपना ज्ञान बांटता नहीं, अपितु उसका विक्रय करता है। यह यशसे नहीं, अर्थकृते के लिए ही है। पुष्कलेन धनेन च से ज्ञान आर्थिक रुप से सशक्त व्यक्ति के पास पहुँचाने का स्रोत्र है। यह व्यापार सार्वकालिक एवं सार्वभौमिक हो सकता है इसमे संशय है। पुस्तक की गुणवत्ता एवं उपादेयता पर निर्भर करता है कि पाठकवृन्द उसकी मांग कब तक करते रहेंगें। एक समय बाद यह किसी के आर्थोपार्जन में सहायक सिद्व नहीं हुआ तो पाठक धन खर्च कर पुस्तक क्यों खरीदे।
               कुछ ज्ञानी जन कलम के धनी होते हैं लिखत हैं छपवाते हैं। ये पर्यावरण के हितैषी नहीं होते। जो पेड़ को नष्ट कराकर पुस्तक छपवा कर बेचने में रुचि रखते हों वे शिष्य परम्परा कहाँ स्थापित कर पाएगें। मैं यहाँ कोचिंग में पढ़ने पढ़ाने वाले गुरु शिष्य की चर्चा नहीं कर रहा हूँ। मैं सिर्फ सुगठित किसी एक शाखा के विचारधारा की बात कर रहा हूँ। जिसकी खोज गुरु ने की हो।
               जिन्होंने योग्य शिष्य परम्परा स्थापित की हो। अपना अब तक का उपार्जित ज्ञान शिष्य को इस हेतु से दिया हो कि इसे अनवरत आगे की पीढ़ी को इसे और समृद्ध कर बांटना। वे यथार्थ में पूज्य हैं और संसार आदर के साथ उनका नाम स्मरण करता है। शिष्य भी उस परम्परा में खुद को जोड़कर गौरव का अनुभव करता है।
Share:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अनुवाद सुविधा

ब्लॉग की सामग्री यहाँ खोजें।

लोकप्रिय पोस्ट

जगदानन्द झा. Blogger द्वारा संचालित.

मास्तु प्रतिलिपिः

इस ब्लॉग के बारे में

संस्कृतभाषी ब्लॉग में मुख्यतः मेरा
वैचारिक लेख, कर्मकाण्ड,ज्योतिष, आयुर्वेद, विधि, विद्वानों की जीवनी, 15 हजार संस्कृत पुस्तकों, 4 हजार पाण्डुलिपियों के नाम, उ.प्र. के संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि के नाम व पता, संस्कृत गीत
आदि विषयों पर सामग्री उपलब्ध हैं। आप लेवल में जाकर इच्छित विषय का चयन करें। ब्लॉग की सामग्री खोजने के लिए खोज सुविधा का उपयोग करें

समर्थक एवं मित्र

सर्वाधिकार सुरक्षित

विषय श्रेणियाँ

ब्लॉग आर्काइव

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 1

Powered by Issuu
Publish for Free

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 2

Powered by Issuu
Publish for Free

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 3

Powered by Issuu
Publish for Free

Sanskritsarjana वर्ष 2 अंक-1

Powered by Issuu
Publish for Free

लेखानुक्रमणी

लेख सूचक पर क्लिक कर सामग्री खोजें

अभिनवगुप्त (1) अलंकार (3) आधुनिक संस्कृत गीत (16) आधुनिक संस्कृत साहित्य (5) उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान (1) उत्तराखंड (1) ऋग्वेद (1) ऋषिका (1) कणाद (1) करवा चौथ (1) कर्मकाण्ड (47) कहानी (1) कामशास्त्र (1) कारक (1) काल (2) काव्य (18) काव्यशास्त्र (27) काव्यशास्त्रकार (1) कुमाऊँ (1) कूर्मांचल (1) कृदन्त (3) कोजगरा (1) कोश (12) गंगा (1) गया (1) गाय (1) गीति काव्य (1) गृह कीट (1) गोविन्दराज (1) ग्रह (1) छन्द (6) छात्रवृत्ति (1) जगत् (1) जगदानन्द झा (3) जगन्नाथ (1) जीवनी (6) ज्योतिष (20) तकनीकि शिक्षा (21) तद्धित (11) तिङन्त (11) तिथि (1) तीर्थ (3) दर्शन (19) धन्वन्तरि (1) धर्म (1) धर्मशास्त्र (14) नक्षत्र (2) नाटक (4) नाट्यशास्त्र (2) नायिका (2) नीति (3) पतञ्जलि (3) पत्रकारिता (4) पत्रिका (6) पराङ्कुशाचार्य (2) पर्व (2) पाण्डुलिपि (2) पालि (3) पुरस्कार (13) पुराण (3) पुस्तक (1) पुस्तक संदर्शिका (1) पुस्तक सूची (14) पुस्तकालय (5) पूजा (1) प्रतियोगिता (1) प्रत्यभिज्ञा शास्त्र (1) प्रशस्तपाद (1) प्रहसन (1) प्रौद्योगिकी (1) बिल्हण (1) बौद्ध (6) बौद्ध दर्शन (2) ब्रह्मसूत्र (1) भरत (1) भर्तृहरि (2) भामह (1) भाषा (1) भाष्य (1) भोज प्रबन्ध (1) मगध (3) मनु (1) मनोरोग (1) महाविद्यालय (1) महोत्सव (2) मुहूर्त (1) योग (5) योग दिवस (2) रचनाकार (3) रस (1) रामसेतु (1) रामानुजाचार्य (4) रामायण (4) रोजगार (2) रोमशा (1) लघुसिद्धान्तकौमुदी (46) लिपि (1) वर्गीकरण (1) वल्लभ (1) वाल्मीकि (1) विद्यालय (1) विधि (1) विश्वनाथ (1) विश्वविद्यालय (1) वृष्टि (1) वेद (6) वैचारिक निबन्ध (26) वैशेषिक (1) व्याकरण (46) व्यास (2) व्रत (2) शंकाराचार्य (2) शरद् (1) शैव दर्शन (2) संख्या (1) संचार (1) संस्कार (19) संस्कृत (15) संस्कृत आयोग (1) संस्कृत कथा (11) संस्कृत गीतम्‌ (50) संस्कृत पत्रकारिता (2) संस्कृत प्रचार (1) संस्कृत लेखक (1) संस्कृत वाचन (1) संस्कृत विद्यालय (3) संस्कृत शिक्षा (6) संस्कृत सामान्य ज्ञान (1) संस्कृतसर्जना (5) सन्धि (3) समास (6) सम्मान (1) सामुद्रिक शास्त्र (1) साहित्य (7) साहित्यदर्पण (1) सुबन्त (6) सुभाषित (3) सूक्त (3) सूक्ति (1) सूचना (1) सोलर सिस्टम (1) सोशल मीडिया (2) स्तुति (2) स्तोत्र (11) स्मृति (12) स्वामि रङ्गरामानुजाचार्य (2) हास्य (1) हास्य काव्य (2) हुलासगंज (2) Devnagari script (2) Dharma (1) epic (1) jagdanand jha (1) JRF in Sanskrit (Code- 25) (3) Library (1) magazine (1) Mahabharata (1) Manuscriptology (2) Pustak Sangdarshika (1) Sanskrit (2) Sanskrit language (1) sanskrit saptaha (1) sanskritsarjana (3) sex (1) Student Contest (2) UGC NET/ JRF (4)