ग्रहों, नक्षत्रों के नामकरण का आधार

आकाश में जिन तारा पुञ्जों की आकृति घोड़े के मुख सदृश दृष्टिगोचर हुई उसका नाम अश्विनीजिन नक्षत्र समूहों की योनि सदृश आकृति बनी है उसकी भरणीक्षुरक के आकृति की कृत्तिका, लालवर्ण होने से रोहिणीमृग का शिर प्रतीत होने से मृगशिरा इसी तरह २७ नक्षत्रों के नाम तथा उनके देवताओं को ऋषियों ने योगज प्रत्यक्ष से जाना तथा उसका उल्लेख यथास्थान वैदिक साहित्य में किया है।
ग्रहों को आकाश में चलने के कारण खेचर कहा गया है । ग्रहों के नामकरण भी इसी तरह किये गये हैं। सरकता हुआ प्रतीत होने से सूर्य । सरणात् इति सूर्य:।  सूर्य को आत्मा कहा है।
मन को आह्लादकता प्रदान करने के कारण चन्द्रमा की संज्ञा हैयह चन्द्रमा समष्टि का मन है। इसे सोम की संज्ञा दी गयी। चन्द्रमा के समीप उसका बेटा बुध बहुत खोज के बाद (सूक्ष्म होने से) जाना गया अतएव इसे बुद्धि या वाणी कहा गया है।
अत्यन्त श्वेत (सित) को शुक्र जलीय होने से काम कहा है।
पृथ्वी के सदृश गुणधर्म वाला तथा जलते हुए अंगार सदृश प्रतीत होने वाला भूपुत्र भौम या मंगल है।
सर्वाधिक विस्तृत एवं पीतवर्णी ग्रह को गुरु (ज्ञान) कहा और धीरे-धीरे चलने वाला मन्द या शनैश्चर (भृत्य) नामकरण महर्षियों द्वारा किया गया।
जिन ऋषियों ने नक्षत्रों एवं ग्रहों का नामकरण उनकी आकृतियों के आधार पर किया था, उन्हीं के द्वारा अनन्तर राशियों का नामकरण किया गया। इसकी सत्यता उपलब्ध ग्रन्थों में अद्यापि सुरक्षित है। जिन महर्षियों ने आकाश में तारों के समूह को प्रत्यक्षकर उनकी अश्विन्यादि नक्षत्र संज्ञाऐं दी थी, उन्हीं के द्वारा सतत् आकाश निरीक्षण में जब कुछ नक्षत्रों के समूह से विशेष आकृतियां भेड़बैलस्त्री पुरुष का जोड़ा तथा केकड़े आदि के समान प्रतीत हुई तभी उनका आकृत्यानुसार मेष वृषभादि नामकरण किया गया था। जैसा कि वराहमिहिर ने राशि का पर्याय क्षेत्रगृहऋक्षनक्षत्रभवन आदि कहा है।
``राशि क्षेत्र गृहर्क्षभानि भवनं एकार्थ सम्प्रत्यया:''
योगी के समान ही ज्योतिर्विद् को भी शास्त्र चिन्तन द्वारा परोक्ष विषय भी अपरोक्ष हो जाते हैं। जब भगवान् पतञ्जलि कहते हैं कि ``सूर्ये संयमात् भुवनज्ञानम्'', तथा ``चन्द्रे संयमात् ताराव्यूहज्ञानम्'' तब ज्योतिर्विद् भी तो शास्त्र के माध्यम से इन्हीं सूर्यचन्द्रादि ग्रह नक्षत्रों का अर्हिनश चिन्तन करता हुआ एक प्रकार से संयम ही तो करता है। यदि योग की भाषा में ``त्रयमेकत्र संयम:'' है तो ज्योतिष की भाषा में विलग्नं शरीरं मन:। लग्न (देह)चन्द्र (मन) एवं सूर्य (आत्मा) का ऐक्य ही सुदर्शन चक्र माना गया है। संयम को ही ज्योतिर्विद् सुदर्शन कहता है। चरक का कथन है कि ``प्रत्यक्षं हि अल्पमप्रत्यक्षम् अनल्पम्'' अर्थात् प्रत्यक्ष तो थोड़ा ही है जबकि अप्रत्यक्ष तो बहुत अधिक है। ज्ञान के विषय अपरमित हैं अतएव जो पदार्थ इन्द्रिय ज्ञान से परे हैं उन पदार्थों का बोध कराने वाला अतीन्द्रिय ज्ञान सम्पन्नदिव्य दृष्टि वाला यही ज्योतिष शास्त्र है। ``न हि कस्तूरिका गन्ध: शपथेन विभाव्यते।'' अर्थात् कस्तूरी में गन्ध है यह कहने के लिये शपथ लेने की आवश्यकता नहीं होती। ज्योतिष शास्त्र के आदेशों का सद्य: फलित होना ही इसकी महत्ता को सर्वातिशायी बना देता है।
अन्य शास्त्रों में कहे गये फलों की प्राप्ति हेतु दूसरे जन्मों की आवश्यकता होती है। मृत्यु के पश्चात् होने वाले फलों में अविश्वास होना भी स्वाभाविक है किन्तु ज्योतिष के फलादेश इसी जीवन में अपना फल देकर शास्त्र की प्रामाणिकता सिद्ध कर देते हैं। जिससे मृत्यु के पश्चात् परलोक एवं इहलोक में सुख दु:खादि कर्म फलों की प्राप्ति में विश्वास सहज ही हो जाता है। अतएव कहा गया है —
                           अन्यानि शास्त्राणि विनोदमात्रं न किञ्चिदेषां भुवि दृष्टमस्ति।
                           चिकित्सितज्योतिषमन्त्रवादा: पदे पदे प्रत्ययमावहन्ति।।

फल बताने हेतु अनेक प्रकार की विधियाँ दीर्घकाल तक आचार्यों द्वारा विकसित की गयी, जिनमें मुख्यत: जातकताजिक, प्रश्नकेरलीनाडीशकुनस्वप्नरमलस्वरअंकलक्षणसामुद्रिक तथा संहिता ज्योतिष प्रधान हैं। इन सभी विधियों में जातक की प्रधानता है, जो वैदिककाल से अद्यावधि निर्वाधरूप से प्रचलित है। फलादेश हेतु अपौरूषेय आचार्यों द्वारा तनुधनसहजसुहृद्सुतरिपुजायामृत्युधर्मकर्मआय एवं व्यय आदि द्वादशभावों को निर्धारित किया हैजिनमें प्राय: जगत के समस्त व्यवहार गृहीत हो जाते हैं। किन्तु यह शास्त्र जब अल्पज्ञ तथा अज्ञानी लोगों के हाथ में आ जाता है तब जगत कल्याण की अपेक्षा ध्वंस होने की स्थिति अधिक हो जाती है। अतएव इस शास्त्र के अध्ययनकर्ता  तथा अध्यापक दोनों को जितेन्द्रियविनम्रबुद्धिमान तथा धैर्यवान के साथ-साथ आध्यात्मिक भी होना आवश्यक है। 
Share:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अनुवाद सुविधा

ब्लॉग की सामग्री यहाँ खोजें।

लोकप्रिय पोस्ट

जगदानन्द झा. Blogger द्वारा संचालित.

मास्तु प्रतिलिपिः

इस ब्लॉग के बारे में

संस्कृतभाषी ब्लॉग में मुख्यतः मेरा
वैचारिक लेख, कर्मकाण्ड,ज्योतिष, आयुर्वेद, विधि, विद्वानों की जीवनी, 15 हजार संस्कृत पुस्तकों, 4 हजार पाण्डुलिपियों के नाम, उ.प्र. के संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि के नाम व पता, संस्कृत गीत
आदि विषयों पर सामग्री उपलब्ध हैं। आप लेवल में जाकर इच्छित विषय का चयन करें। ब्लॉग की सामग्री खोजने के लिए खोज सुविधा का उपयोग करें

समर्थक एवं मित्र

सर्वाधिकार सुरक्षित

विषय श्रेणियाँ

ब्लॉग आर्काइव

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 1

Powered by Issuu
Publish for Free

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 2

Powered by Issuu
Publish for Free

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 3

Powered by Issuu
Publish for Free

Sanskritsarjana वर्ष 2 अंक-1

Powered by Issuu
Publish for Free

लेखानुक्रमणी

लेख सूचक पर क्लिक कर सामग्री खोजें

अभिनवगुप्त (1) अलंकार (3) आधुनिक संस्कृत गीत (16) आधुनिक संस्कृत साहित्य (5) उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान (1) उत्तराखंड (1) ऋग्वेद (1) ऋषिका (1) कणाद (1) करवा चौथ (1) कर्मकाण्ड (47) कहानी (1) कामशास्त्र (1) कारक (1) काल (2) काव्य (18) काव्यशास्त्र (27) काव्यशास्त्रकार (1) कुमाऊँ (1) कूर्मांचल (1) कृदन्त (3) कोजगरा (1) कोश (12) गंगा (1) गया (1) गाय (1) गीति काव्य (1) गृह कीट (1) गोविन्दराज (1) ग्रह (1) छन्द (6) छात्रवृत्ति (1) जगत् (1) जगदानन्द झा (3) जगन्नाथ (1) जीवनी (6) ज्योतिष (20) तकनीकि शिक्षा (21) तद्धित (11) तिङन्त (11) तिथि (1) तीर्थ (3) दर्शन (19) धन्वन्तरि (1) धर्म (1) धर्मशास्त्र (14) नक्षत्र (2) नाटक (4) नाट्यशास्त्र (2) नायिका (2) नीति (3) पतञ्जलि (3) पत्रकारिता (4) पत्रिका (6) पराङ्कुशाचार्य (2) पर्व (2) पाण्डुलिपि (2) पालि (3) पुरस्कार (13) पुराण (3) पुस्तक (1) पुस्तक संदर्शिका (1) पुस्तक सूची (14) पुस्तकालय (5) पूजा (1) प्रतियोगिता (1) प्रत्यभिज्ञा शास्त्र (1) प्रशस्तपाद (1) प्रहसन (1) प्रौद्योगिकी (1) बिल्हण (1) बौद्ध (6) बौद्ध दर्शन (2) ब्रह्मसूत्र (1) भरत (1) भर्तृहरि (2) भामह (1) भाषा (1) भाष्य (1) भोज प्रबन्ध (1) मगध (3) मनु (1) मनोरोग (1) महाविद्यालय (1) महोत्सव (2) मुहूर्त (1) योग (5) योग दिवस (2) रचनाकार (3) रस (1) रामसेतु (1) रामानुजाचार्य (4) रामायण (4) रोजगार (2) रोमशा (1) लघुसिद्धान्तकौमुदी (46) लिपि (1) वर्गीकरण (1) वल्लभ (1) वाल्मीकि (1) विद्यालय (1) विधि (1) विश्वनाथ (1) विश्वविद्यालय (1) वृष्टि (1) वेद (6) वैचारिक निबन्ध (26) वैशेषिक (1) व्याकरण (46) व्यास (2) व्रत (2) शंकाराचार्य (2) शरद् (1) शैव दर्शन (2) संख्या (1) संचार (1) संस्कार (19) संस्कृत (15) संस्कृत आयोग (1) संस्कृत कथा (11) संस्कृत गीतम्‌ (50) संस्कृत पत्रकारिता (2) संस्कृत प्रचार (1) संस्कृत लेखक (1) संस्कृत वाचन (1) संस्कृत विद्यालय (3) संस्कृत शिक्षा (6) संस्कृत सामान्य ज्ञान (1) संस्कृतसर्जना (5) सन्धि (3) समास (6) सम्मान (1) सामुद्रिक शास्त्र (1) साहित्य (7) साहित्यदर्पण (1) सुबन्त (6) सुभाषित (3) सूक्त (3) सूक्ति (1) सूचना (1) सोलर सिस्टम (1) सोशल मीडिया (2) स्तुति (2) स्तोत्र (11) स्मृति (12) स्वामि रङ्गरामानुजाचार्य (2) हास्य (1) हास्य काव्य (2) हुलासगंज (2) Devnagari script (2) Dharma (1) epic (1) jagdanand jha (1) JRF in Sanskrit (Code- 25) (3) Library (1) magazine (1) Mahabharata (1) Manuscriptology (2) Pustak Sangdarshika (1) Sanskrit (2) Sanskrit language (1) sanskrit saptaha (1) sanskritsarjana (3) sex (1) Student Contest (2) UGC NET/ JRF (4)