पुन: स्मरण
तिङन्त प्रकरण की परस्मैपद प्रक्रिया में
आप तिप् आदि 18 प्रत्ययों के बारे में जान चुके हैं तथा भू, अत्, गद्, सिच्, अर्च, व्रज, क्षि, तप्, क्रमु आदि
परस्मैपद धातुओं से तिप्, तस् आदि 9 परस्मैपद
संज्ञक प्रत्ययों का प्रयोग कर रूप सिद्धि भी कर चुके हैं।
परस्मैपद...
भू धातु की रूप सिद्धि
गूगल प्ले स्टोर से हिन्दी संस्कृत शब्दकोश डाउनलोड करें । इस ऐप में 10 हजार से अधिक शब्द है। असुविधा होने पर 73 8888 3306 पर फोन करें ।
भू सत्तायाम्। भू धातु का अर्थ होता है सत्ता = स्थिति। भूवादयो धातवः से भू की धातु संज्ञा हुई। स्थिति में कर्म नहीं होने के कारण यह अकर्मक धातु है।
अकर्मक धातु से लः कर्मणि च भावे चाकर्मकेभ्यः...