जन-गण-मन अधिनायक जय हे,भारत-भाग्य-विधाता


जन-गण-मन अधिनायक जय हे,भारत-भाग्य-विधाता ।
पंजाब सिन्ध गुजरात मराठा,द्राविड़ उत्कल बंग ।
विन्ध्य हिमाचल यमुना गंगा,उच्छल जलधि तरंग ।
तव शुभ नामे जागे,तव शुभ आशिष माँगे;गाहे तव जय गाथा ।
जन-गण मंगलदायक जय हे,भारत-भाग्य-विधाता ।
जय हे ! जय हे !! जय हे !!!जय ! जय ! जय ! जय हे !!

अहरह तव आह्वान प्रचारितशुनि तव उदार बाणी ।
हिन्दु बौद्ध शिख जैन पारसिकमुसलमान ख्रिस्तानी ।
पूरब पश्चिम आसेतव सिंहासन पाशेप्रेमहार जय गाँथा।
जन-गण-ऐक्य-विधायक जय हेभारत-भाग्य-विधाता ।
जय हेजय हेजय हे,जय जय जयजय हे ।।

पतन-अभ्युदय-वन्धुर-पन्थायुग-युग-धावित यात्री ।
हे चिर सारथि,तव रथचक्रेमुखरित पथ दिन रात्री ।
दारुण विप्लव-माझेतव शंखध्वनि बाजेहे संकटदुःखत्राता ।
जन-गण-पथ-परिचायक जय हे,भारत-भाग्य-विधाता ।
जय हेजय हेजय हेजय जय जयजय हे ।।

घोर तिमिरघन निविड् निशीथेपीङित मूर्च्छित देशे ।
जागृत छिल तव अविचल मंगल,नत नयने अनिमेषे ।
दुःस्वप्ने आतंकेरक्षा करिले अंकेस्नेहमयी तुमि माता ।
हे जन-गण-दुःखत्रायक जय हेभारत-भाग्य-विधाता ।
जय हेजय हेजय हेजय जय जयजय हे ।।

रात्रि प्रभातिलउदिल रविच्छविपूर्ब-उदयगिरिभाले ।
गाहे विहंगमपुण्य समीरणनवजीवनरस ढाले ।
तव करुणारुणरागेनिद्रित भारत जागेतव चरणे नत माथा ।
जय जय जय हेजय राजेश्वर !! भारत-भाग्य-विधाता ।

जय हेजय हेजय हेजय जय जयजय हे ।।

Share:

3 टिप्‍पणियां:

  1. .
    इस राष्ट्रगान में -

    - कौन 'अधिनायक' है और कौन 'भारत भाग्य विधाता'
    - कौन हैं वो पूरा देश मिलकर जिसकी जयकार कर रहा हैं,
    - कौन किस से शुभ-आशिष माँगता है और
    - आशिष 'मिलने पर' किसकी जयगाथा गा रहा हैं

    ये मेरी समझ में आज तक नहीं आया।

    जवाब देंहटाएं
  2. राज्य और राष्ट्र की अवधारणा एक सर्वभौम के रूप में सदैव ही की गई है जो पहले एक प्रभु प्रतिनिधि राजा के रूप में थी और आधुनिक युग में एक व्यक्तिविहीना संस्था के रूप में बदल गई | भारत में वह संविधान सम्मत सत्ता है | परन्तु भारत भाग्य विधाता की भूमिका को भारत के नौकरशाहों ने अपहरण कर अपने अधीन कर लिया | अब तो भारत भाग्य विधाता पंचमककर नेता , नौकरशाह, वु द्धिजीवी और मिडिया हो गए हैं | और कार्ल मार्क्स नया संविधान है |

    जवाब देंहटाएं

अनुवाद सुविधा

ब्लॉग की सामग्री यहाँ खोजें।

लोकप्रिय पोस्ट

जगदानन्द झा. Blogger द्वारा संचालित.

मास्तु प्रतिलिपिः

इस ब्लॉग के बारे में

संस्कृतभाषी ब्लॉग में मुख्यतः मेरा
वैचारिक लेख, कर्मकाण्ड,ज्योतिष, आयुर्वेद, विधि, विद्वानों की जीवनी, 15 हजार संस्कृत पुस्तकों, 4 हजार पाण्डुलिपियों के नाम, उ.प्र. के संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि के नाम व पता, संस्कृत गीत
आदि विषयों पर सामग्री उपलब्ध हैं। आप लेवल में जाकर इच्छित विषय का चयन करें। ब्लॉग की सामग्री खोजने के लिए खोज सुविधा का उपयोग करें

समर्थक एवं मित्र

सर्वाधिकार सुरक्षित

विषय श्रेणियाँ

ब्लॉग आर्काइव

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 1

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 2

संस्कृतसर्जना वर्ष 1 अंक 3

Sanskritsarjana वर्ष 2 अंक-1

Recent Posts

लेखानुक्रमणी

लेख सूचक पर क्लिक कर सामग्री खोजें

अभिनवगुप्त (1) अलंकार (3) आधुनिक संस्कृत गीत (16) आधुनिक संस्कृत साहित्य (5) उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान (1) उत्तराखंड (1) ऋग्वेद (1) ऋषिका (1) कणाद (1) करवा चौथ (1) कर्मकाण्ड (47) कहानी (1) कामशास्त्र (1) कारक (1) काल (2) काव्य (18) काव्यशास्त्र (27) काव्यशास्त्रकार (1) कुमाऊँ (1) कूर्मांचल (1) कृदन्त (3) कोजगरा (1) कोश (12) गंगा (1) गया (1) गाय (1) गीति काव्य (1) गृह कीट (1) गोविन्दराज (1) ग्रह (1) छन्द (6) छात्रवृत्ति (1) जगत् (1) जगदानन्द झा (3) जगन्नाथ (1) जीवनी (6) ज्योतिष (20) तकनीकि शिक्षा (21) तद्धित (11) तिङन्त (11) तिथि (1) तीर्थ (3) दर्शन (19) धन्वन्तरि (1) धर्म (1) धर्मशास्त्र (14) नक्षत्र (2) नाटक (4) नाट्यशास्त्र (2) नायिका (2) नीति (3) पतञ्जलि (3) पत्रकारिता (4) पत्रिका (6) पराङ्कुशाचार्य (2) पर्व (2) पाण्डुलिपि (2) पालि (3) पुरस्कार (13) पुराण (3) पुस्तक (1) पुस्तक संदर्शिका (1) पुस्तक सूची (14) पुस्तकालय (5) पूजा (1) प्रतियोगिता (1) प्रत्यभिज्ञा शास्त्र (1) प्रशस्तपाद (1) प्रहसन (1) प्रौद्योगिकी (1) बिल्हण (1) बौद्ध (6) बौद्ध दर्शन (2) ब्रह्मसूत्र (1) भरत (1) भर्तृहरि (2) भामह (1) भाषा (1) भाष्य (1) भोज प्रबन्ध (1) मगध (3) मनु (1) मनोरोग (1) महाविद्यालय (1) महोत्सव (2) मुहूर्त (1) योग (5) योग दिवस (2) रचनाकार (3) रस (1) रामसेतु (1) रामानुजाचार्य (4) रामायण (4) रोजगार (2) रोमशा (1) लघुसिद्धान्तकौमुदी (46) लिपि (1) वर्गीकरण (1) वल्लभ (1) वाल्मीकि (1) विद्यालय (1) विधि (1) विश्वनाथ (1) विश्वविद्यालय (1) वृष्टि (1) वेद (6) वैचारिक निबन्ध (26) वैशेषिक (1) व्याकरण (46) व्यास (2) व्रत (2) शंकाराचार्य (2) शरद् (1) शैव दर्शन (2) संख्या (1) संचार (1) संस्कार (19) संस्कृत (15) संस्कृत आयोग (1) संस्कृत कथा (11) संस्कृत गीतम्‌ (50) संस्कृत पत्रकारिता (2) संस्कृत प्रचार (1) संस्कृत लेखक (1) संस्कृत वाचन (1) संस्कृत विद्यालय (3) संस्कृत शिक्षा (6) संस्कृत सामान्य ज्ञान (1) संस्कृतसर्जना (5) सन्धि (3) समास (6) सम्मान (1) सामुद्रिक शास्त्र (1) साहित्य (7) साहित्यदर्पण (1) सुबन्त (6) सुभाषित (3) सूक्त (3) सूक्ति (1) सूचना (1) सोलर सिस्टम (1) सोशल मीडिया (2) स्तुति (2) स्तोत्र (11) स्मृति (12) स्वामि रङ्गरामानुजाचार्य (2) हास्य (1) हास्य काव्य (2) हुलासगंज (2) Devnagari script (2) Dharma (1) epic (1) jagdanand jha (1) JRF in Sanskrit (Code- 25) (3) Library (1) magazine (1) Mahabharata (1) Manuscriptology (2) Pustak Sangdarshika (1) Sanskrit (2) Sanskrit language (1) sanskrit saptaha (1) sanskritsarjana (3) sex (1) Student Contest (2) UGC NET/ JRF (4)