आये दिन राज्य सरकारों की विभिन्न
एजेंसियों द्वारा विधि द्वारा स्थापित संस्कृत के बोर्ड/ विश्वविद्यालय की डिग्री
को नौकरी तथा अन्य प्रयोजनों के लिए अनर्ह माना जाता है। इस प्रकार का समाचार हमें
समाचार पत्रों से ज्ञात होते रहता है। इस प्रकार वे आम जनमानस में संस्कृत
संस्थाओं के विरूद्ध कुप्रचार में शामिल हो जाते हैं। इससे संस्कृत पढ़े हुए युवा के
मन में भ्रान्ति फैलती है। लोग संस्कृत पढ़ने से कतराने लगते हैं। वास्तव में
अज्ञानियों के अज्ञान का दुखद परिणाम संस्कृत की संस्थाओं व छात्रों को झेलना
पड़ता है। यहाँ मैं केन्द्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कार्यालय
ज्ञाप (Office
memoraidum) की प्रति दे रहा हूँ। इसमें मान्यता के विषय में स्पष्ट
उल्लेख है।
Home »
» Recognition/ Equivalence of Sanskrit Degree, Diploma and Certificate
Recognition/ Equivalence of Sanskrit Degree, Diploma and Certificate
संस्कृत के डिग्री, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट की मान्यता/ समकक्षता
संस्कृत को अन्तर्जाल के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी तक पहुँचाने तथा संस्कृत विद्या में महती अभिरुचि के कारण ब्लॉग तक चला आया। संस्कृत पुस्तकों की ई- अध्ययन सामग्री निर्माण, आधुनिक
संस्कृत गीतकारों की प्रतिनिधि रचनायें के संकलन आदि कार्य में जुटा हूँ। इसका Text, Audio, Video यहाँ उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त मेरे अपने प्रिय शताधिक वैचारिक निबन्ध, हिन्दी कविताएँ, 21 हजार से अधिक संस्कृत पुस्तकों की सूची, 100 से अधिक संस्कृतज्ञ विद्वानों की जीवनी, व्याकरण आदि शास्त्रीय विषयों पर लेख, शिक्षण- प्रशिक्षण और भी बहुत कुछ इस ब्लॉग पर उपलब्ध है।
इच्छुक व्यक्ति पुस्तक मुद्रण के लिए दान देने हेतु मुझसे दूरभाष - 73 8888 33 06 पर सम्पर्क करें। दानदाताओं के वित्तीय सहयोग को पुस्तक पर अंकित किया जाएगा।
Bahut bura ho Raha hai is desh ki pahchaan Sanskrit bhasha ke saath
जवाब देंहटाएंMahoday Mai abhi nayaa judaa hu
Aapke saath kripya Mera pranaam swikaar Kare
Bhut Khushi mahsus Kar rahaa hu
Aapka vidyaarthi bhuvnesh chandra
आपकी टिप्पणी पढ़कर मुझे भी प्रसन्नता हुई।
हटाएं