हाल फिलहाल मैंने एक विज्ञापन में लम्बे यूआरएल को देखा तो सिर चक्कर काट गया,
लगभग 3 पंक्तियों का यूआरएल। विज्ञापन में अधिक खर्च तो हुआ ही, साथ में
उपयोगकर्ताओं के लिए भी यह मुश्किल भरा रहा होगा। वैसे भी मैं जिस संस्कृत क्षेत्र
से हूँ यहाँ ई- साक्षरता दर बहुत ही कम है। ऐसे लोगों के लिए पेश है किसी भी यूआरएल
को संक्षेप करने का तरीका-
यूआरएल संक्षेपीकरण का अनेक लाभ है। छोटे URL को याद रखना या share करना आसान होता है। उसे देखकर आसानी से टाइप किया जा सकता
है। इस संक्षिप्त किया गया URL या लिंक को जब browser पर लिखा या past किया जाता है तब वह browser की सहायता से बड़े URL तक पहुंचाता है। इस प्रक्रिया को redirect
कहते है।
किसी भी URL को छोटा करने का तरीका-
आप जिस URL को छोटा
बनाना चाहते हैं उसे कॉपी कर ले। इसके बाद आप https://bitly.com/
को खोलें।
यहां आपको यूआरएल SHORTEN
URL का वाक्स दिखाई देगा। इस box में अपना यूआरएल / लिंक past करे, जिसे आप छोटा करना चाहते हैं। अब SHORTEN
URL ऑप्शन पर click
करे । Shorten
URL पर क्लिक करने के बाद उसके आगे तथा ऊपर में आपके original
URL का short यूआरएल दिखाई देगा होगा।
short URL के आगे Copy पर क्लिक करके इसे copy
कर ले,
इसे कॉपी करके आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर क्लिक करने पर वहीं पेज
खुलेगा जो आप चाहते हैं।
https://bitly.com/ की सहायता से मैंने https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSegk1-X6jyW6vzGjymxQ4qXvLSOFfPrgZEHI3_Mdy_4hGo0Dg/viewform इस लिंक को https://bit.ly/2VyWuz2 इतना छोटा बना लिया।
twitter जैसे सोशल मीडिया तथा अन्य अनेक स्थानों पर तय शब्दों
की सीमा में ही हमें अपनी बात लिखनी होती है। ऐसे स्थान के लिए शार्टनर साइट काफी
मददगार होते हैं। आईये जानते हैं कि और कौन- कौन अन्य साइट हैं जिसकी मदद से किसी URL को छोटा बनाया जा सकता है। twitter http://t.co की सुविधा देता है।
आपने यूआरएल को संक्षेप करने की विधि तो बता दी और भी डिजिटल सामग्री उपलब्ध कराएं
जवाब देंहटाएं