सूर्य = आक
चन्द्र = पलाश
मंगल = खैर (खदिर)
बुध = अपामार्ग
गुरू = पीपल
शुक्र = गूलर
शनि = शमी ( खेजडी)
राहु = सुखी दुर्वा (दूब)
केतू = कुश
नव ग्रहों के लिए इन की समिधाओं से हवन करना चाहिये।
दीपावली,
महालक्ष्मी पूजन सामग्री
(1)चौकी पर बिछाने के लिए लाल सफेद
कपड़ा
(2) कलश ~1
(3) पंचामृत ( गाय का दूध,
दही, मधु, शक्कर,
घी )
(4) रोली ,~5० ग्राम
(5)मौली , (नारा) 5० ग्राम
(6)लाल चन्दन ~
5० ग्राम
(7) यज्ञोपवीत (जनेऊ) ~
5
(8)गंगाजल ~
आधा लीटर
(9)सिन्दूर ~
5० ग्राम
(10)लाल फूल ~
5००ग्राम
(11)फूल माला ~
5
(12)ईत्र (सुगंध) ~
1 शीशी
(13)बतासा ~2 किलोग्राम
(14) सिंगार बाॅक्स 1 ( सौभाग्य
पेटी)
(15)सुपारी ~
31
(16)लौंग ,~
5० ग्राम
(17)इलायची ~ 5० ग्राम
(18)नारियल ~
2
(19)पंच फल ~
पाॅच प्रकार के
(20)दूर्वा –
दूब
(21)पंचमेवा 5०० ग्राम
(22) केसर 1 ग्राम
(23)धूप ,
अगरबत्ती ~
(24)कर्पूर ~
5० ग्राम
(25)अष्ट गन्ध चन्दन 5० ग्राम
(26)चावल 5०० ग्राम
(27) पंच रत्न पुड़िया 1
(28)आम के पल्लव 1
(29)पान पत्ते 21
(30)दोने 2 पैकेट
(31) धोती 2
(32) पीली सरसों 50 ग्राम
(33) अबीर,
गुलाल 5० ग्राम
(34) बेलपत्र
(35) माचिस
(36)रूई (कपास)
(37)हल्दी पाउडर 5० ग्राम
(38) गुलाब जल
(39) गोमूत्र
(40) मिठाई
(41) चुनरी 2
(42) साड़ी 2
(43) दीप ~11
(44) धान लावा
(45) गन्ने (ईख)
(46) साबूत मूंग
(47) कमल फुल
(48) कमल गट्टा 5० ग्राम
(49) चाँदी के सिक्के
(50) कलम
(51) श्रीगणेश,
लक्ष्मी के फोटो
(52) हल्दी गांठे
(53) धनिया साबूत
(54) संतरा
(55) मखाना 5०० ग्राम
(56) तिल तेल
हवन सामग्री प्रमाण =
तिल से आधा चावल तथा चावल से आधा जौ
एवं जौ से आधी शक्कर (गुड़) तथा संपूर्ण सामग्री से आधा घी लेकर आपस में मिलाना
चाहिये । बाजार में बने बनाये हवन सामग्री को खरीदने से बचना चाहिए।
(1) तिल (काला) 5०० ग्राम
(2) चावल 25०ग्राम
(3) जौ (जव) 125 ग्राम
(4) शक्कर (गुड़) 75 ग्राम
(5) घी 5०० ग्राम
(6) नारियल (विना जल वाला)
(7) आम के लकड़ी 2 किलोग्राम
(8) टोपिया 1
(9) चंदन चूड़ा 1०० ग्राम
(10) देवदार की लकड़ी 500 ग्राम
(11) नवग्रह लकड़ी
नव ग्रहों की नव समिधा
सूर्य = आक
चन्द्र = पलाश
मंगल = खैर (खदिर)
बुध = अपामार्ग
गुरू = पीपल
शुक्र = गूलर
शनि = शमी ( खेजडी)
राहु = सुखी दुर्वा (दूब)
केतू = कुश
नव ग्रहों के लिए इन की
समिधाओं से हवन करना चाहिये।
(12) गुगल 2०० ग्राम
(13) हवन कुंड,
स्रुब
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें