इस प्रकरण में सर्वप्रथम रुधिर् धातु धातु आया है अतः इस प्रकरण का नाम रुधादि प्रकरण है। जैसे भ्वादि, अदादि, जुहोत्यादि, दिवादि प्रकरणों में होने वाले शप्, शप् लुक, श्लु, श्यन् आदि विकरण होते हैं, वैसे ही रुधादि में शप् को बाधकर श्नम् होता है। श्नम् में मकार की हलन्त्यम् से तथा शकार की लशक्वतद्धिते से इत्संज्ञा और तस्य लोपः से लोप हो जाता है। इसमें केवल न शेष बचता है।
श्नम् विकरण करने का प्रयोजन तथा इसके परिणाम-
1.श्नम् में मकार की इत्संज्ञा हलन्त्यम् से हुई अतः यह मित् है।
2.श्नम् यह मित् होने के कारण मिदचोऽन्त्यात्परः परिभाषा के अनुसार रुध् में अन्त्य अच् उ के बाद बैठेगा।
3.श्नम् के शकार की इत्संज्ञा लशक्वतद्धिते से होती है अतः यह शित् है। शित् होने के कारण उसकी तिङ्शित्सार्वधातुकम् से सार्वधातुकसंज्ञा होती है। सार्वधातुक तथा अपित् (श्नम् में पकार की इत् संज्ञा नहीं होती है) होने के कारण सार्वधातुकमपित् से इसको ङिद्वद्भाव हो जाता है।
4.शित् को ङित् के समान हो जाने के कारण क्ङिति च गुण और वृद्धि का निषेध होता है।
5.श्नम् का न परे होने पर पूर्व को गुण और वृद्धि दोनों ही नहीं होते।
6.श्नम् करने के पहले भी गुणवृद्धि नहीं कर सकते, क्योंकि रुधादिभ्यः श्नम् से श्नम् और गुण-वृद्धि एक साथ प्राप्त होते हैं और श्नम् के नित्य होने के कारण पहले नित्यकार्य श्नम् ही होता है।
रुध् धातु में कर्तरि शप् से शप् प्राप्त हुआ उस शप् को बाध करने के लिए अग्रिम सूत्र का कथन कर रहे हैं।
रुधिर् आवरणे इति। रुधिर् धातु का अर्थ है रोकना । इर इत्संज्ञा वाच्या इस वार्तिक से रुधिर् के इर् भाग की इत्संज्ञा हो जाती है अतः रुध् शेष रहता है। रुधिर् के स्वर वर्ण इ की इत्संज्ञा होने के कारण यह स्वरितेत् धातु है, अतः यह उभयपदी है। यह अनिट् धातु है अर्थात् लिट् को छोड़कर अन्यत्र इट् का आगम नहीं होता है।
सूत्रार्थ- रुधादिगणपठित धातुओं से कर्तृवाचक सार्वधातुक
प्रत्यय के परे होने पर श्नम् प्रत्यय होता है।
रुणद्धि। रुधिर् धातु में इर इत्संज्ञा वाच्या से इर् की इत्संज्ञा और तस्य लोपः से लोप करने पर रुध् शेष बचा। रुध् से लट्, कर्तृवाचक प्रथमपुरुष एकवचन में तिप् प्रत्यय आया। तिप् की सार्वधातुकसंज्ञा, कर्तरि शप् से शप् प्राप्त हुआ उसे बांधकर रुधादिभ्यः श्नम् से श्नम् प्रत्यय हुआ। श्नम् प्रत्यय मित् होने के कारण मिदचोऽन्त्यात्परः परिभाषा के अनुसार रुध् में अन्त्य अच् उ के बाद होगा। रु + श्नम् ध+ तिप् हुआ। तिप् में पकार तथा श्नम् में शकार तथा मकार का अनुबन्धलोप । अट्कुप्वाङनुम्व्यवायेऽपि से रेफ से परे नकार के स्थान पर णकार होकर रु + णध + ति हुआ। अब झषस्तथोर्धोऽधः से झष् वर्ण ध से परे ति प्रत्यय के तकार के स्थान पर धकार आदेश होकर रुणध्+धि बना। झलां जश् झशि से रुणध्+धि में प्रथम धकार के स्थान पर जश्त्व दकार आदेश होकर रुणद्+धि बना। परस्पर वर्णसम्मेलन होने पर रुणद्धि रूप सिद्ध हुआ।
रुन्धः। रुध् + तस्, रुध् + श्नम् + तस्, अनुबन्धलोप, रुनध् + तस् बना। सार्वधातुकमपित् से तस् ङित् है,
अतः श्नसोरल्लोपः से न के अकार का लोप हुआ,
रुन्ध् + तस् बना। झषस्तथोर्धोऽधः से तस् के तकार को धकार
आदेश होकर रुन्ध् + धस् बना। प्रथम धकार का झरो झरि सवर्णे से वैकल्पिक लोप होने पर
रुन्+धस् बना। वर्णसम्मेलन और सकार को रुत्वविसर्ग करने पर रुन्धः रूप सिद्ध हुआ। झरो
झरि सवर्णे विकल्प से लोप करता है, जिस पक्ष में यह धकार के लोप नहीं करेगा, उस
पक्ष में प्रथम धकार को जश्त्व दकार होने पर रुन्द्धः सिद्ध होता है।
विशेष-
आपने रुणद्धि में अट्कुप्वाङनुम्व्यवायेऽपि से नकार को णत्व होता देखा है।
प्रश्न उठता है कि रुन्धः में न को ण क्यों नहीं हुआ? रुन्ध् + तस् में अट्कुप्वाङनुम्व्यवायेऽपि से णत्व तथा नश्चापदान्तस्य
झलि से अनुस्वार दोनों प्राप्त हैं। अट्कुप्वाङनुम्व्यवायेऽपि पर त्रिपादी है। अतः
पूर्वं प्रति परं असिद्धं नियम से पूर्वत्रिपादी अनुस्वारविधायक सूत्र के प्रति
णत्व विधायक सूत्र असिद्ध हो जाता है। फलतः यहाँ नश्चापदान्तस्य झलि अनुस्वार हुआ
तत्पश्चात् अनुस्वारस्य यथि परसवर्णः से अनुस्वार को पर वर्ण धकार का सवर्ण नकार हो
गया।
रुन्धन्ति । रुध् + झि, श्नम्, अनुबन्धलोप, झोऽन्तः से झि को अन्त् आदेश हुआ, रुनध् + अन्ति बना। सार्वधातुकमपित् से अन्ति ङित् है,
अतः श्नसोरल्लोपः से न के अकार का लोप होने पर
रुन्ध् + अन्ति बना । नकार के स्थान पर नश्चापदान्तस्य झलि
से अनुस्वार और अनुस्वारस्य ययि परसवर्णः से परसवर्ण होकर नकार बना। वर्णसम्मेलन होने
पर रुन्धन्ति रूप सिद्ध हुआ।
रुणत्सि। रुध् से सिप्, श्नम्, अनुबन्धलोप, रुनध् + सि बना। सिप् में पकार का लोप हुआ है अतः यह पित् है। पित् होने के कारण सार्वधातुकमपित् से सि को ङिद्वद्भाव नहीं हुआ। ङित् नहीं होने से श्नसोरल्लोपः से श्नम् के अकार का लोप भी नहीं हुआ, रुनघ्+ सि यथावत् रहा। अट्कुप्वाङनुम्व्यवायेऽपि से नकार को णत्व और खरि च से धकार को चर्त्व तकार आदेश होने पर रुणत्सि रूप सिद्ध हुआ।
रुन्धः। रुध् + थस्, रुध् + श्नम् + थस्, अनुबन्धलोप, रुनध् + थस् बना। सार्वधातुकमपित् से थस् ङित् है,
अतः श्नसोरल्लोपः से न के अकार का लोप हुआ,
रुन्ध् + थस् बना। झषस्तथोर्धोऽधः से थस् के थकार को धकार
आदेश होकर रुन्ध् + धस् बना। प्रथम धकार का झरो झरि सवर्णे से वैकल्पिक लोप होने पर
रुन्+धस् बना। वर्णसम्मेलन और सकार को रुत्वविसर्ग करने पर रुन्धः रूप सिद्ध हुआ। झरो
झरि सवर्णे विकल्प से लोप करता है, जिस पक्ष में यह धकार के लोप नहीं करेगा, उस
पक्ष में प्रथम धकार को जश्त्व दकार होने पर रुन्द्धः सिद्ध होता है।
रुन्ध। रुध् + थ, रुध् + श्नम् + थ, अनुबन्धलोप, रुनध् + थ बना। सार्वधातुकमपित् से थ ङित् है,
अतः श्नसोरल्लोपः से न के अकार का लोप हुआ,
रुन्ध् + थ बना। झषस्तथोर्धोऽधः से थ के थकार को धकार आदेश
होकर रुन्ध् + ध बना। प्रथम धकार का झरो झरि सवर्णे से वैकल्पिक लोप होने पर
रुन्+ध बना। वर्णसम्मेलन करने पर रुन्ध रूप सिद्ध हुआ। झरो झरि सवर्णे विकल्प से
लोप करता है, जिस पक्ष में यह धकार के लोप नहीं करेगा, उस पक्ष में प्रथम धकार को
जश्त्व दकार होने पर रुन्द्ध सिद्ध होता है।
रुणध्मि। रुध् से मिप्, श्नम्, अनुबन्धलोप, रुनध् + मि बना। मिप् में पकार का लोप हुआ है अतः यह पित् है।
पित् होने के कारण सार्वधातुकमपित् से पि को ङिद्वद्भाव नहीं हुआ। ङित् नहीं होने
से श्नसोरल्लोपः से श्नम् के अकार का लोप भी नहीं हुआ,
रुनघ्+ मि यथावत् रहा। अट्कुप्वाङनुम्व्यवायेऽपि से नकार को
णत्व तथा वर्णसम्मेलन होकर रुणध्मि रूप सिद्ध हुआ।
रुन्ध्वः । रुध् धातु से लट् लकार, लट् के स्थान पर उत्तम पुरुष द्विवचन का वस् आया, शप् को बाधकर श्नम्, अनुबन्धलोप, रुनध् + वस् हुआ। सार्वधातुकमपित् से वस् में पकार की
इत्संज्ञा नहीं होने से यह अपित् है फलतः श्नसोरल्लोपः से न के अकार का लोप होकर
रुन्ध् + वस् हुआ। नकार के स्थान पर नश्चापदान्तस्य झलि से
अनुस्वार, अनुस्वारस्य यथि परसवर्ण: से परसवर्ण होकर वर्णसम्मेलन तथा सकार को
रुत्वविसर्ग करने पर रुन्ध्वः रूप सिद्ध हुआ ।
रुन्ध्मः । रुध् धातु से लट् लकार, लट् के स्थान पर उत्तम पुरुष द्विवचन का मस् आया, शप् को बाधकर श्नम्, अनुबन्धलोप, रुनध् + मस् हुआ। सार्वधातुकमपित् से मस् में पकार की
इत्संज्ञा नहीं होने से यह अपित् है फलतः श्नसोरल्लोपः से न के अकार का लोप होकर
रुन्ध् + मस् हुआ। नकार के स्थान पर नश्चापदान्तस्य झलि से
अनुस्वार, अनुस्वारस्य यथि परसवर्ण: से परसवर्ण होकर वर्णसम्मेलन तथा सकार को
रुत्वविसर्ग करने पर रुन्ध्मः रूप सिद्ध हुआ ।
रुन्धे, रुन्द्धे। रुधिर् धातु में इर इत्संज्ञा वाच्या से इर् की इत्संज्ञा और तस्य लोपः से लोप करने पर रुध् शेष बचा। कर्ता अर्थ में लट् के स्थान पर प्रथमपुरुष एकवचन में आत्मनेपदसंज्ञक 'त' प्रत्यय आया। । तिप् की सार्वधातुकसंज्ञा, कर्तरि शप् से शप् प्राप्त हुआ उसे बाधकर रुधादिभ्यः श्नम् से श्नम् प्रत्यय हुआ। श्नम् प्रत्यय मित् होने के कारण मिदचोऽन्त्यात्परः परिभाषा के अनुसार रुध् में अन्त्य अच् उ के बाद होगा। रु + श्नम् ध+ त हुआ। श्नम् में शकार तथा मकार का अनुबन्धलोप । रु + न + ध+ त हुआ । आत्मनेपद में सभी नौ प्रत्यय अपित् है अतः सार्वधातुकमपित् से ङित् ते समान हो जाता है। यहाँ श्नसोरल्लोपः से न के अकार का लोप होकर रुन्ध् + त हुआ। नश्चापदान्तस्य झलि नकार को अनुस्वार हुआ तत्पश्चात् अनुस्वारस्य यथि परसवर्णः से अनुस्वार को पर वर्ण धकार का सवर्ण नकार हो गया। अब झषस्तथोर्धोऽधः से झष् वर्ण ध से परे त प्रत्यय के तकार के स्थान पर धकार आदेश होकर रुन्ध् +ध बना। । झरो झरि सवर्णे से पहले वाले धकार का वैकल्पिक लोप होने पर रुन्+ध बना। रुन्ध में तकारोत्तरवर्ती अन्त्य अच् अकार की अचोऽन्त्यादि टि से टिसंज्ञा हुई और टित आत्मनेपदानां टेरे से उसके स्थान पर एकार आदेश होकर रुन्धे रूप सिद्ध हुआ। झरो झरि सवर्णे विकल्प से लोप करता है, जिस पक्ष में यह धकार के लोप नहीं करेगा, उस पक्ष में प्रथम धकार को जश्त्व दकार होने पर रुन्द्धे रूप सिद्ध होता है।
अध्यापकों के लिए विशेष- यह द्विकर्मक धातु है। उदाहरण- व्रजं गां रुणद्धि। णत्व के
सम्बन्ध में माधवीय धातुवृत्ति तथा के अधोलिखित वाक्य को देखना चाहिए। अल्लोपस्य अनयोर्नस्थानिवत्त्वं,
"नपदान्त''
इत्यादिना निषेधात् णत्वे तु कर्तव्ये परसवर्णस्य
पूर्वत्रासिद्धत्वान्न तद्भवति न चानुस्वारात्पूर्वं णत्वप्रसङ्गः तस्यासिद्धत्वात्।
इह कुर्वन्ति, वृषन्ति इत्यत्र णत्वस्य असिद्धत्वात् पूर्वं नकारस्य
अनुस्वारः क्रियते। तस्य अपि परसवर्णेन पुनर् नकार एव भवति। तस्य अपि असिद्धत्वात्
पुनर् णत्वं न भवति। एवम् अनुस्वारीभूतो णत्वम् अतिक्रामति इति।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें